
भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) भले ही इन दिनों ब्रेक पर चल रहे हों, लेकिन इसके बावजूद वह चर्चाओं में रहते हैं, सुर्खियों में रहते हैं. साथ ही, कोहली (Virat Kohli) समय गुजरने के साथ और भी ज्यादा प्रसिद्ध होते जा रहे हैं. डिजिटल मार्केटिंग प्लेटफार्म सेमरश की रिपोर्ट के मुताबिक, वैश्विक स्तर पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले खिलाड़ियों में पहले तीन स्थानों पर लगातार दूसरे साल तीन भारतीय खिलाड़ियों का जलवा रहा है.
Puma always stepping up their sneaker game
— Virat Kohli (@imVkohli) November 2, 2019
Loved the new RS 9.8 from the PUMA x TETRIS Collab Grab yours at select Puma stores and at https://t.co/aTY0dEecCS @PUMA pic.twitter.com/6fkTm4l3d4
यह भी पढ़ें: भारत और बाग्लादेश दूसरे टी20 पर मंडराया Maha का खतरा
इनमें कोहली नंबर वन पर बने हुए हैं ,जबकि पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी दूसरे और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर हैं. और यह बताता है कि वर्तमान समय में कोहली की लोकप्रियता का स्तर क्या है.
यह भी पढ़ें: BCCI आगामी IPL में यह 'बड़ा बदलाव' करने के लिए तैयार, बदल जाएगी क्रिकेट
सर्च किए गए परिणामों के अनुसार, 2019 में जनवरी से लेकर सितंबर तक कोहली एक महीने में औसतन 20 लाख बार सर्च किए गए हैं. वहीं, धोनी और रोहित एक महीने में औसतन 10 लाख बार सर्च किए गए हैं.
VIDEO: कुछ दिन पहले भारत ने दक्षिण अफ्रीका को तीसरे टेस्ट में मात देकर सीरीज 3-0 से जीती.
इस बीच, खिलाड़ियों के अलावा भारतीय टीम भी 2019 में सबसे ज्यादा बार सर्च की गई है. 2018 में इंग्लैंड सबसे ज्यादा बार सर्च की गई थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं