
IND vs NZ 3rd T20I: राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) ने अहमदाबाद में भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे टी20 मैच (Ind vs Nz 3rd T20) के दौरान सूर्यकुमार यादव के ट्रेडमार्क शॉट ( Suryakumar Yadav's trademark Shot) की याद दिलाते हुए एक शानदार स्कूप शॉट खेला. लॉकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson) ने गेंद को ऑफ स्टंप से थोड़ा बाहर फेंका, त्रिपाठी ने तेजी से किनारे पर आकर एक बेहतरीन स्पर्श के साथ इसे फाइन लेग के ऊपर से छक्के के लिए भेज दिया. यह एक ऐसा शॉट था जिसने कमेंटेटर को उनके टीम के साथी सूर्यकुमार की याद दिला दी. हालांकि उन्हें ईश सोढ़ी ने (22 गेंदों पर 44 रन) आउट कर दिया. उनकी तेज-तर्रार पारी का दर्शकों ने भरपूर आनंद लिया.
That SIX by Rahul Tripathi tho! 😍#INDvNZ pic.twitter.com/yXiBJuKLu2
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) February 1, 2023
शुभमन गिल (Shubman Gill 1st T20I Century) ने अपना पहला शतक जमाकर भारतीय पारी को एक शानदार टोटल तक पहुंचाया. गिल ने शानदार शुरुआत के साथ ही मैदान के चारो तरफ शानदार शॉट लगाए और मात्र 54 गेंदों में अपने टी 20 के करियर का पहले शतक लगा डाला. भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने बुधवार को यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के निर्णायक तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था.
भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या पिछले दो मुकाबलों से पिच (Hardik Pandya on Pitch Condition) को लेकर बहुत नाराज़ चल रहे थे लेकिन, आखिरी और सीरीज के निर्णायक मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए न्यूजीलैंड के सामने 20 ओवर में 235 रनों का लक्ष्य रख दिया. भारतीय पारी की पारी समाप्त होने पर शुबमन गिल 63 गेंदों में 126 रन पर नाबाद रहे.
ये भी पढ़ें -
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
Shubman Gill ने शतक लगाकर Viral Kohli को छोड़ा पीछे, बना दिया बड़ा Record
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं