विज्ञापन
This Article is From Sep 25, 2018

Asia Cup 2018: MS धोनी ने फिर साबित किया, DRS के मामले में वे हैं बेजोड़, देखें VIDEO

Asia Cup 2018: MS धोनी ने फिर साबित किया, DRS के मामले में वे हैं बेजोड़, देखें VIDEO
डीआरएस को लेकर धोनी के अनुमान ज्‍यादातर मौकों पर सही साबित होते आए हैं
दुबई:

एशिया कप 2018 के अंतर्गत रविवार को भारत और पाकिस्‍तान के बीच खेले गए सुपर4 मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी ने एक बार फिर साबित किया कि डिसीजन रिव्‍यू सिस्‍टम (DRS) को लेने में उनका कोई मुकाबला नहीं है. डीआरएस लेने के बारे में धोनी का आकलन इतना सटीक होता है कि फैंस इसे डिसीजन रिव्‍यू सिस्‍टम के स्‍थान पर धोनी रिव्‍यू सिस्‍टम कहने लगे हैं. पाकिस्‍तान के खिलाफ मुकाबले के दौरान पारी के आठवें ओवर में भारत के युजवेंद्र चहल की गेंद पर इमाम-उल-हक के खिलाफ एलबीडब्‍ल्‍यू की अपील हुई थी लेकिन अम्‍पायर से इसे ठुकरा दिया था. लेकिन बल्‍लेबाज के आउट होने को लेकर धोनी आश्‍वस्‍त थे. उन्‍होंने कप्‍तान रोहित शर्मा की ओर देखा और बल्‍लेबाज के आउट होने की पुष्टि करते हुए सहमति में सिर हिलाया. अम्‍पायर के इस फैसले के खिलाफ रोहित ने डीआरएस की मदद ली.

एंजेलो की श्रीलंका टीम के कप्तान पद से छुट्टी, खफा मैथ्यूज ने लिया यह फैसला

डीआरएस में साबित हुआ कि गेंद ने जब इमाम के पैड को हिट किया तो वे विकेट के एकदम सामने थे और पाकिस्‍तानी ओपनर को टीवी अम्‍पायर ने आउट करार दिया. मैदान पर मौजूद अम्‍पायर को अपना फैसला बदलना पड़ा और इमाम पेवेलियन लौटे.  

 

 

 

 

 

 

डीआरएस को लेकर धोनी की प्रशंसा में सोशल मीडिया में कई क्रिकेटप्रेमियों ने रोचक कमेंट किए. डीआरएस को लेकर धोनी के आकलन की मैच में कमेंटरी कर रहे सुनील गावस्‍कर और लक्ष्‍मण शिवरामकृष्‍णन ने भी जमकर प्रशंसा की. गावस्‍कर ने कहा, यह शख्‍स वाकई जीनियस है. उन्‍होंने अपने कप्‍तान रोहित शर्मा को रिव्‍यू लेने के लिए प्रोत्‍साहित किया. इसका परिणाम देखिए, गेंद सीधे विकेट के सामने बल्‍लेबाज के पैर पर लगी थी. सोशल मीडिया पर क्रिकेटप्रेमियों ने भी रिव्‍यू में बेजोड़ धोनी की जमकर प्रशंसा की.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com