धोनी को सेना की वर्दी में देखते ही कश्मीरियों ने लगाए इस पाक क्रिकेटर के नाम के नारे, VIDEO
स्थानीय प्रशंसकों की भी धोनी पर पूरी नजर है. वहीं जम्मू-कश्मीर का स्पेशल दर्जा और अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के बाद से घाटी में एक अलग तनाव और सन्नाटा पसरा हुआ है, लेकिन इस सबके बावजूद धोनी बाकी जवानों के साथ ड्यूटी करने के साथ ही अलग-अलग गतिविधियों में हिस्सा ले रहे हैं.
- Edited by Manish Sharma
- Updated: August 08, 2019 01:15 PM IST

हाईलाइट्स
-
जब धोनी गुजरे बारामूला से..
-
स्थानीय क्रिकेटप्रेमियों में देखने का जबर्दस्त उत्साह..
-
...पर यह कैसा उत्साह ??
इंटरनेशनल क्रिकेट की चमक-धमक से दूर पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस समय भारतीय सेना के साथ कश्मीर (Kashmir) में ड्यूटी पर हैं. सेना में मानद लेफ्टीनेंट कर्नल पद पर काबिज एमएस धोनी इस समय भारतीय सेना की 106 टीए बटालियन (पैरा) के साथ कश्मीर (Kashmir) में तैनात हैं. और हाल-फिलहाल उनकी कई तस्वीरें सामने आई हैं, जो सोशल मीडिया पर आते ही बहुत ही तेजी से वायरल हो गईं. इन तस्वीरों के जरिए उन्हें बाकी जवानों के साथ वॉलीबॉल खेलते हुए देखा गया था. वर्ल्ड कप के बाद धोनी ने क्रिकेट से दो महीने का ब्रेक लिया था और वह 15 अगस्त तक कश्मीर (Kashmir) घाटी में सेना के साथ जुड़े रहेंगे.
Lt.Colonel @msdhoni with students of Army School #Dhoni #MSDhoni pic.twitter.com/MvqUl7disV
— MS Dhoni MS Dhoni (@imDhoniOfficial) August 8, 2019
यह भी पढ़ें: सेना के कार्यक्रम में MS धोनी ने गाया 'मैं पल दो पल का शायर हूं', देखें VIDEO
स्थानीय प्रशंसकों की भी धोनी पर पूरी नजर है. वहीं जम्मू-कश्मीर का स्पेशल दर्जा और अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के बाद से घाटी में एक अलग तनाव और सन्नाटा पसरा हुआ है, लेकिन इस सबके बावजूद धोनी बाकी जवानों के साथ ड्यूटी करने के साथ ही अलग-अलग गतिविधियों में हिस्सा ले रहे हैं. एक दो दिन पहले ही उनका जूतों पर पॉलिश करते हुए एक और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. बहरहाल जहां पूरे देश ने धोनी की सेना में ट्रेनिंग को जमकर सराहा है, तो वहीं घाटी में प्रशंसकों के एक वर्ग को उनका कश्मीर आना पसंद नहीं आया.
Lieutenant Colonel @msdhoni wins hearts with singing skills! #MSDhoni #Dhoni #IndianArmy pic.twitter.com/QyQIlQM4b1
— MS Dhoni MS Dhoni (@Dhoni7_fc) August 7, 2019
यह भी पढ़ें: कश्मीर में सेना की ड्यूटी के दौरान बैट पर ऑटोग्राफ देते हुए MS धोनी का फोटो वायरल
Crowd started chanting Boom Boom Afridi when Dhoni reached Kashmir.. What a sight @SAfridiOfficial #Cricket #PakistanZindabad pic.twitter.com/7gCabGzoy1
— Mohammed Faizan Najeeb (@danawalafaizan) August 7, 2019
पूर्व कप्तान हाल ही में जब एक कार्यक्रम में बारामूला जिले में थे, जब कुछ स्थानीय लोगों ने धोनी के आने को लेकर नाखुशी जाहिर की. जैसे ही इन लोगों ने धोनी को सेना की ड्रेस में देखा, तो इन्होंने जोर-जोर से पाक पूर्व क्रिकेटर शाहिद आफरीदी का नाम लेकर जोर-जोर से नारे लगाने शुरू कर दिए. और यह वीडियो भी अभी तक करीब सत्ताइस हजार लोगों द्वारा देखा जा चुका है. बारामूला पाकिस्तान की सीमा से लगता हुआ जिला है.
Promoted
VIDEO: जानिए कि धोनी के संन्यास पर क्या सोच है युवा क्रिकेटरों की.
ट्रेनिंग के बाद धोनी के जल्द ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की उम्मीद है. माना जा रहा है कि जब दक्षिण अफ्रीकी टीम सितंबर में भाारत के दौरे पर आएगी, तो धोनी एक बार फिर से टीम इंडिया की जर्सी में दिखाई पड़ सकते हैं. भारत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टी20 मैचों के साथ ही इतने ही टेस्ट मैच भी खेलेगा.