इस वजह से अजिंक्य रहाणे का यह कदम कहा जाएगा अनुकरणीय

इस वजह से अजिंक्य रहाणे का यह कदम कहा जाएगा अनुकरणीय

अजिंक्य रहाणे की फाइल फोटो

मुम्बई:

विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली भारतीय टीम अपने कप्तान की तरह खुद को फिट रखना चाहती है और इसी से प्रेरित होकर हर खिलाड़ी बिना किसी ब्रेक के अपने स्तर पर जमकर मेहनत कर रहा है. टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने अभी-अभी मुम्बई के लिए रणजी मैच खेला है और आने वाले समय में कई दिनों तक उनका कोई मैच नहीं है लेकिन इसके बावजूद वह आराम से घर पर बैठकर इंजॉय करने की जगह जिम में पहुंच गए हैं.

यह भी पढ़ें:  अब शोएब अख्तर ने दी दानिश कनेरिया पर दिए अपने बयान को लेकर यह सफाई

रविवार को रहाणे ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने हैशटैगनोऑफदेज किया है. जिम सेशन से जुड़े वीडियोज में आमतौर पर कोहली इस तरह का हैशटैग यूज करते हैं.


यह भी पढ़ें:  दानिश कनेरिया एक बार फिर नए आरोपों के साथ पाकिस्तान सरकार और पीसीबी पर बरसे

साथ ही रहाणे ने लिखा है, "अगर आप समर्पित हैं तो वीकडेज और वीकेंड्स सिर्फ कैलेंडर पर मौजूद तारीख हैं." वास्तव में इस कड़ाके और हड्डियां तोड़ने वाली ठंड में रहाणे का जिम जाना और यह वीडियो पोस्ट करना निश्चित तौर पर युवा खिलाड़ियों को प्रेरणा देगा. 

VIDEO:  पिंक बॉल बनने की कहानी जान लीजिए, स्पेशल स्टोरी. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

रहाणे इन दिनों बेहतरीन फार्म में हैं. वह टेस्ट के साथ-साथ घरेलू क्रिकेट में भी जमकर रन बना रहे हैं.