विज्ञापन
This Article is From Oct 22, 2018

'कुछ ऐसे' विराट और रोहित के बीच हो रही तुलना, आंकड़ों के ज़रिए जानिए सच

'कुछ ऐसे' विराट और रोहित के बीच हो रही तुलना, आंकड़ों के ज़रिए जानिए सच
Ind vs Wi 1st ODI: रोहित और विराट कोहली के बीच यह पांचवीं दोहरी शतकीय साझेदारी रही
नई दिल्ली:

विंडीज के खिलाफ़ 5 मैचों की वनडे सीरीज़ की शुरुआत धमाकेदार (मैच रिपोर्ट) रही. भारत ने 323 रनों के लक्ष्य का आसानी से पीछा किया और एक बार फिर इस जीत के लिए ज़िम्मेदार भारतीय वनडे टीम के 2 सबसे खतरनाक बल्लेबाज रहे. रोहित शर्मा और विराट कोहली. रोहित शर्मा की वनडे में निरंतरता और इस फॉर्मेट में उनके बड़े स्कोर बनाने की क्षमता को देखते हुए लोग उनमें और विराट में सबसे घातक बल्लेबाज़ कौन, ये सवाल पूछने लगे हैं. चलिए हम आपको आंकड़ों के जरिए पूरी तस्वीर समझाते हैं. 

रोहित अब वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 150 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं. गुवाहाटी में नाबाद 152 रनों की पारी उनका छठा 150 या उससे ज्यादा का स्कोर रहा. उन्होंने सचिन तेंदुलकर और डेविड वॉर्नर के रिकॉर्ड को तोड़ा, जिन्होंने 5 बार इस आंकड़ें को छुआ है. यही नहीं रोहित ने वनडे क्रिकेट का 20वां शतक लगाया और सबसे तेज़ 20 शतक तक पहुंचने वालों में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ते हुए वह अब चौथे स्थान पर आ गए हैं.


रोहित को विश्व क्रिकेट के सबसे घातक बल्लेबाज़ों में शुमार किया जाता है लेकिन 2016 से देखें तो रोहित की निरंतरता ने सभी को प्रभावित किया. वह इस दौरान करीब 70 की औसत और करीब 98 की स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं और इस दौरान उन्होंने 12 शतक लगाए. वहीं इससे पहले जब वह मध्यक्रम में खेलते थे तो उनका औसत 84 मैचों में महज़ 31 के करीब की थी और वह सिर्फ 2 ही शतक लगा सके थे. रोहित के ये आंकड़े विश्व क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज़ को पीछे छोड़ने के लिए काफी है, लेकिन क्या वो अपने कप्तान और नंबर 1 बल्लेबाज़ विराट कोहली से भी बेहतर हैं, आंकड़ों के ज़रिए ही जानते हैं

यह भी पढ़ें: IND vs WI 1st ODI: ये खास 'पांच खास बातें' रहीं पहले वनडे मुकाबले की

विराट की करियर औसत रोहित से काफ़ी बेहतर है, विराट करीब 59 की औसत से रन बनाते हैंस लेकिन उन्होंने ज्यादातर क्रिकेट नंबर 3 पर खेला है, तो पिछले 3 साल में प्रदर्शन दोनो के आंकड़ों की बेहतर तुलना करने के लिए सही होगा. साल 2016 से रोहित करीब 70 की औसत से रन बना रहे हैं तो इस दौरान विराट की औसत को ब्रैडमेनेस्क कहा जा सकता है और वह करीब 91 की औसत से रन बना रहे है. उन्होंने इस दौरान 13 शतक लगाए हैं

खुद भारतीय कप्तान विराट कोहली रोहित को बड़ा हिटर मानते हैं लेकिन कहते हैं कि गुवाहाटी में वो ज्यादा अच्छा महसूस कर रहे थे इसलिए उन्होंने रोहित को रुक कर खेलने के लिए कहा.  विराट ने कहा कि बहुत कम ऐसा होता है जब रोहित साझेदारी में रुक कर खेलें. मुझे ऐसा लगता है की ये रोल टॉप 3 बल्लेबाज़ों में मेरा है लेकिन आज मुझे अच्छा लग रहा था तो मैंने रोहित को बताया कि वो आज एक छोर पर खड़े रहें. और मैं आक्रामक खेलूंगा. मेरे आउट होने के बाद उन्होंने आक्रामक खेल दिखाया और रायुडू रुक कर खेले. मुझे रोहित के साथ बल्लेबाज़ी करना पसंद है, ये हमारी पांचवीं 200 रनों की साझेदारी है'

VIDEO: हाल ही में एनडीटीवी ने अजय रात्रा से 2019 विश्व कप के बारे में बात की. 

आंकड़ों के लिहाज़ से किसी खिलाड़ी की तुलना करना शायद जायज़ ना हो  लेकिन सच यही है कि विश्व क्रिकेट के नंबर 1 और नंबर 2 बल्लेबाज़ों की ये निरंतरता और स्पर्धा भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छे संकेत हैं
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: