India squad for West Indies tour: वनडे और टी20 टीम में नवदीप सैनी नया चेहरा, श्रेयस अय्यर और मनीष पांडे की वापसी

India squad for West Indies tour: वनडे और टी20 टीम में नवदीप सैनी नया चेहरा, श्रेयस अय्यर और मनीष पांडे की वापसी

India squad for West Indies tour: Virat Kohli तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम की कप्‍तानी करेंगे

खास बातें

  • तीनों ही फॉर्मेट के लिए चुने गए विराट कोहली
  • जसप्रीत बुमराह को वनडे-टी20 के लिए आराम दिया गया
  • वनडे-टी20 टीम में नवदीप सैनी और खलील अहमद शामिल
मुंबई:

वेस्‍टइंडीज दौरे (West Indies Tour) के लिए भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) की घोषणा कर दी गई है. विराट कोहली इस दौरे में कप्‍तान होंगे. इससे पहले अटकलें जताई जा रही थीं कि विराट को इस दौरे के लिए शॉर्टर फॉर्मेट की टीम (वनडे और टी20) से आराम दिया जा सकता है (India squad for West Indies) . टीम की घोषणा आज यहां चयन समिति के प्रमुख एमएसके प्रसाद ने की. भारत की टी20 टीम में नवदीप सैनी, दीपक चाहर, वाशिंगटन सुंदर और राहुल चाहर जैसे युवा खिलाड़ियों को स्‍थान दिया गया है. इसी तरह वनडे टीम में ऋषभ पंत, खलील अहमद और नवदीप सैनी शामिल हैं. वेस्‍टइंडीज के खिलाफ होने वाले दो टेस्‍ट के लिए घोषित की गई टीम में तेज गेंदबाजों के रूप में जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा, मोहम्‍मद शमी और उमेश यादव शामिल हैं. धोनी किसी भी टीम का हिस्‍सा नहीं हैं. वे पहले ही खुद को इस दौरे के लिए अनुपलब्‍ध बता चुके हैं.

अजिंक्य रहाणे टेस्ट टीम के उपकप्तान होंगे जबकि सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को वनडे और टी-20 टीम का उपकप्तान चुना गया है.विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा की टेस्ट टीम में वापसी हुई है जबकि ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को आराम दिया गया है. युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ चोटिल होने के कारण टीम से बाहर रखे गए हैं. स्‍टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को केवल टेस्‍ट टीम में स्‍थान दिया गया है. उन्‍हें टी20 और वनडे के लिए आराम दिया गया है. वेस्‍टइंडीज दौरे में भारत ए टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले युवा श्रेयस अय्यर और मनीष पांडे भी शॉर्टर फॉर्मेट की भारतीय टीम में स्‍थान बनाने में सफल रहे हैं. शिखर धवन अपनी अंगुली की चोट से उबर चुके हैं और उन्‍होंने टी20 और वनडे टीम में वापसी की है. (India squad for West Indies) 

बचपन के कोच केशव बनर्जी ने बताया, 'यह है धोनी का भारतीय क्रिकेट को सबसे बड़ा योगदान'


रविचंद्रन अश्विन ने अजीबोगरीब एक्‍शन से फेंकी गेंद, लोग हुए हैरान, देखें VIDEO

भारत की टी20, वनडे और टेस्‍ट टीम इस प्रकार है..
भारत की टी20 टीम: विराट कोहली (कप्‍तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, क्रुणाल पंड्या, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, राहुल चाहर, भुवनेश्‍वर कुमार, खलील अहमद, दीपक चाहर और नवदीप सैनी.

भारत की वनडे टीम: विराट कोहली (कप्‍तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, केदार जाधव, मोहम्‍मद शमी, भुवनेश्‍वर कुमार, खलील अहमद और नवदीप सैनी.

भारत की टेस्‍ट टीम:  विराट कोहली (कप्‍तान), अजिंक्‍य रहाणे, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, चेतेश्‍वर पुजारा, हनुमा विहारी, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, ऋद्धिमान साहा, आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा, मोहम्‍मद शमी, जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव.

गौरतलब है कि भारतीय टीम को तीन अगस्त से शुरू हो रहे वेस्टइंडीज दौरे में तीन टी20, तीन वनडे इंटरेनशनल और दो टेस्ट खेलने हैं.टी20 मैच तीन से छह अगस्त तक खेले जायेंगे जबकि वनडे आठ से 14 अगस्त और टेस्ट 22 अगस्त से तीन सितंबर तक खेले जाने हैं.

टीम इंडिया के वेस्‍टइंडीज दौरे का कार्यक्रम इस प्रकार है..
3 अगस्‍त, पहला टी20 मैच, लांडरहिल फ्लोरिडा
4 अगस्‍त, दूसरा टी20 मैच, लांडरहिल फ्लोरिडा
6 अगस्‍त, तीसरा टी20 मैच, गुयाना
8 अगस्‍त, पहला वनडे, गुयाना
11 अगस्‍त, दूसरा वनडे, त्रिनिदाद
14 अगस्‍त, तीसरा वनडे, त्रिनिदाद
22-26 अगस्‍त, पहला टेस्‍ट मैच, एंटीगा
30 अगस्‍त-3 सितंबर, दूसरा टेस्‍ट मैच, किंगस्‍टन जमैका.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: न्‍यूजीलैंड को हराकर इंग्‍लैंड पहली बार बना वर्ल्‍डकप चैंपियन