
विनिंग कप्तान संजू सैमसन को उनकी शानदार बल्लेबाज़ी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया जिसे हासिल करने के बाद बात करते हुए संजू ने कहा कि मुझे लगता है कि यह हमारे विचार से अलग विकेट था। विकेट तेज गेंदबाजों की मदद कर रहा था यदि आप सामान्य टेस्ट मैच की लेंथ को हिट करते हैं। आगे कहा कि टीम की जीत में योगदान देकर खुशी हो रही है। मैंने अपनी फिटनेस पर काम किया। मैंने स्कोरिंग के सही अवसर चुने और विकेट में समय बिताने की कोशिश की। संगकारा जैसे दिग्गज मेरी बहुत मदद करते हैं। सही टीम चुनने के लिए बहुत चीज़ों का ध्यान रखा गया है। इस सीजन में हम बहुत अच्छे सपने लेकर आए हैं। हमारे टीम ओनर हमारा बहुत ख्याल रखते हैं।
केन विलियमसन ने बात करते हुए कहा कि हमने गेंद से शानदार शुरुआत की, हमारे पास मौके थे। अब तक के सभी मैचों में नई गेंद से कुछ स्विंग और सहायता मिली है। हमें बहुत संभावना दिख रही थी लेकिन दुर्भाग्य से इस खेल में कुछ चीज़ें हमारे रास्ते में नहीं आए। यह बहुत अच्छी सतह थी, राजस्थान ने बहुत अच्छा खेला। हमारे लिए, एक टीम के रूप में अभी भी कई चीजों को सुधारना है। यह (नो बॉल) हमारे लिए कोई आम बात नहीं है, यह कई मायनों में आश्चर्य की बात थी और हम निश्चित रूप से आगे बढ़ते हुए ऐसा नहीं करना चाहते। जब आप नो बॉल का विकेट लेते हो तो यह कभी अच्छा नहीं होता।
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
इस मुकाबले में अगर हैदराबाद के लिए कुछ भी सकारात्मक रहा तो वो था एडेन मारक्रम, शेफर्ड और सुंदर की बल्लेबाज़ी| इसके अलावा तो कुछ भी आज हैदराबाद के लिए सही नहीं रहा| इनकी बल्लेबाज़ी की बदौलत हैदराबाद एक बड़ी हार झेलने से बच गई लेकिन फिर भी राजस्थान की धमाकेदार गेंदबाजी के चलते उन्हें इस मुकाबले में 61 रनों की एक बड़ी हार झेलनी पड़ी जिसका दर्द उन्हें आगे के मुकाबलों में हो सकता है|
उसके बाद मध्यक्रम में भी सैमसन, पडिकल और हेटमायर की बेहतरीन पारियों की बदौलत राजस्थान की टीम ने इस लीग का सबसे बड़ा स्कोर बोर्ड पर लगा दिया| 211 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई हैदराबाद की शुरुआत बेहद खराब रही| प्रसिद्ध कृष्णा और ट्रेंट बोल्ट ने महज़ 9 रनों पर तीन बड़े झटके देते हुए इस रन चेज़ में हैदराबाद की कमर तोड़ दी| जिसके बाद उन्हें संभलना काफी मुश्किल हो गया| रन रेट हर समय 15 से ऊपर का रहा जो अंतिम के चार ओवरों तक आते आते 30 से ऊपर का भाग गया|
चाहे बल्लेबाज़ी हो या फिर गेंदबाजी, दोनों ही डिपार्टमेंट में सैमसन एंड कम्पनी ने आज बाज़ी मार ली| साथ ही साथ पहली पारी में अपना 16वां पचासा जड़कर कप्तान चला सीना तान तो वहीँ गेंदबाजी में युज्वेंद्र चहल पूरी तरह से छाए रहे| टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित की गई राजस्थान की टीम की शुरुआत जोस बटलर के लक के साथ हुई| शून्य पर एक बड़ा जीवनदान मिलने के बाद जोस द बॉस ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और यशस्वी के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 58 रन जोड़ दिए|
61 रनों की एक बड़ी जीत के साथ राजस्थान ने किया है इस लीग में अपना आगाज़| हैदराबाद के लिए निराशाजनक शुरुआत| महज़ एक ही चीज़ इस मुकाबले में उनके पक्ष में गई और वो है टॉस, उसके अलावा आज कुछ भी उनके हक में नहीं जाता हुआ दिखा| कप्तान केन का चेज़ करने का फैसला पूरी तरह से ग़लत साबित हुआ| कमाल का प्रदर्शन इस मुकाबले में राजस्थान द्वारा देखने को मिला| पूरी तरह से हैदराबाद को डोमिनेट कर दिया|
19.6 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ राजस्थान ने हैदराबाद की टीम को 61 रनों से शिकस्त देते हुए 2 अहम पॉइंट्स अपने नाम किया| ऊपर डाली गई गेंद को डीप कवर्स की ओर खेला, एक टप्पा खाकर फील्डर के हाथ में गई गेंद, एक रन हो गया|
19.5 ओवर (6 रन) छक्का! स्पिनर के खिलाफ बल्लेबाज़ का पसंदीदा शॉट| घुटना टिकाते हुए स्लॉग स्वीप किया और गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेजने में कामयाब हुए|
19.4 ओवर (4 रन) चौका! दौड़ने की कोई ज़रुरत नहीं यहाँ पर| बल्लेबाज़ ने आगे की इस गेंद को मिड विकेट की ओर खेला| गेंद सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|
19.3 ओवर (1 रन) मिड ऑन की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|
19.2 ओवर (1 रन) मिड विकेट की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|
19.1 ओवर (1 रन) फ्री हिट गेंद!!! लेंथ में छोटी डाली गई जिसको बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेला, फील्डर ने गेंद को कैच किया, एक रन हो गया|
गेंदबाज़ी के दौरान नाथन कूल्टर-नाइल को कुछ परेशानी हुई, जिसके कारण उन्होंने गेंदबाज़ी करने से मना किया, अब उनकी जगह रियान पराग गेंदबाज़ी करने आए...
19.1 ओवर (1 रन) नो बॉल!!! गेंदबाज़ के साथ से गेंद निकालकर सीधे स्टंप्स के पीछे बल्लेबाज़ के कमर से ऊपर से होती हुई गई जिसको अम्पायर ने नो बॉल करार दिया!!! अगली गेंद फ्री हिट होगी|
18.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| हलके हाथों से इस गेंद को टिप किया और रन बटोरा|
18.5 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! ट्रेंट बोल्ट के हाथ लगी दूसरी विकेट!!! वॉशिंगटन सुंदर 40 रन बनाकर पवेलियन लौटे| ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर हवा में खेला| फील्डर वहां मौजूद शिमरोन हेटमायर जिन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा आसन सा कैच| 133/7 हैदराबाद|
अगले बल्लेबाज़ भुवनेश्वर कुमार...
18.5 ओवर (1 रन) वाइड!!! बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कीपर की तरफ जाने दिया| लेग अम्पायर ने दिया वाइड यहाँ पर|
18.4 ओवर (6 रन) छक्का! काफी ज्यादा ऊपर हवा में गेंद को खिला दिया| संपर्क इतना शानदार कि गेंद सीमा रेखा के बाहर जा गिरी स्टैंड में और मिला सिक्स|
18.4 ओवर (1 रन) वाइड! बाहर की गेंद को बिना खेले जाने दिया|
18.3 ओवर (4 रन) चौका!!! ऊपर डाली गई गेंद को सुंदर ने सामने की ओर खेला| बटलर ने आकर गेंद को पकड़ने का प्रयास तो किया लेकिन उनका पैर बाउंड्री लाइन को टच हो गया उसे समय जब गेंद उनके हाथ में आई थी| मिला चार रन|
18.2 ओवर (1 रन) लेग साइड की ओर गेंद को खेलकर सिंगल ले लिया|
18.1 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|
17.6 ओवर (4 रन) बाहरी किनारा और चौका!!!| कवर्स के ऊपर से मारने गए| स्विंग होकर बल्ले का बाहरी किनारा लिया गेंद ने और स्लिप के ऊपर से काफी तेज़ी के साथ थर्ड मैन बाउंड्री के पार निकल गई चार रनों के लिए| जीत के लिए 12 गेंदों पर 92 रन चाहिए|
17.5 ओवर (6 रन) छक्का!!! ओहोहोहो!!! बेहतरीन कवर ड्राइव, हवा में थी लेकिन गैप में गई, करारा छह कह सकते हैं, शानदार फॉर्म में नज़र आते हुए बल्लेबाज़, किसी भी फील्डर के पास कोई मौका नहीं गेंद को रोकने का, बाउंड्री के ठीक बाहर जाकर गिरी गेंद स्टैंड में और मिला सिक्स|
17.4 ओवर (1 रन) पॉइंट की ओर गाइड करते हुए एक रन हासिल किया|
17.3 ओवर (1 रन) डीप कवर्स की ओर गेंद को खेलकर एक रन ले लिया|
17.2 ओवर (1 रन) ऑफ साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया|
17.1 ओवर (1 रन) फ्रंट फुट पर रहकर बल्लेबाज़ ने इस गेंद को कवर्स की ओर ड्राइव कर दिया एक रन के लिए|
16.6 ओवर (4 रन) चौका!! फुलटॉस डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर खेला, फील्डर के सर की ऊपर से एक टप्पा खाकर गेंद गई सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
16.5 ओवर (4 रन) चौका!!! एक और बाउंड्री यहाँ पर सुंदर के बल्ले से आती हुई! क्रीज़ के अंदर रहकर गेंद का इंतज़ार किया| फ्लिक किया और चार रन हासिल किये|
16.4 ओवर (2 रन) मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए दो रन हासिल किये|
16.3 ओवर (4 रन) चौका!!! एक और बाउंड्री यहाँ पर सुंदर के बल्ले से आती हुई!! मिड ऑफ की ओर गेंद को हवा में खेला| फील्डर ने अपने आगे की ओंर डाईव लगाकर उसे पकड़ना चाहा| लेकिन गेंद उनके आगे टप्पा खाकर हाथों के बीच से निकाल गई सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|
16.2 ओवर (4 रन) बाउंड्री!!! शानदार बैकफुट पंच!!! क्लासिकल क्रिकेटिंग शॉर्ट!!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई लेंथ बॉल, गेंद की लाइन के पीछे बल्ला लाया, पंच किया शॉट कवर और मिड ऑफ़ फील्डर के बीच से कवर्स बाउंड्री की ओर, गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए|
16.1 ओवर (6 रन) छक्का!!! बेहतरीन फ्लिक शॉट बल्लेबाज़ द्वारा देखने को मिला यहाँ पर| पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को लेग साइड की दिशा में फ्लिक किया| बल्ले और गेंद का हुआ शानदार संपर्क| गेंद गई सीधे स्टैंड में मिला सिक्स|
15.6 ओवर (1 रन) मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया|
15.5 ओवर (2 रन) रन आउट का मौका था लेव्किन बाल बाल बचे बल्लेबाज़ यहाँ पर!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलकर पहला रन तेज़ी से लिया| जिसके बाद दूसरे रन के लिए गए| फील्डर ने गेंद को उठाकर गेंदबाज़ की ओर थ्रो किया| गेंदबाज़ ने गेंद को पकड़कर स्टंप्स को लगाना चाहा| लेकिन गेंद स्टंप्स को मिस कर गई| बल्लेबाजों ने इसी तरह 2 रन ले लिया|
वाशिंगटन सुंदर अब बल्लेबाज़ी के लिए आयेंगे..
15.4 ओवर (0 रन) आउट!!! क्लीन बोल्ड!!! एक और झटका हैदराबाद की टीम को यहाँ पर लगया हुआ!! राजस्थान की टीम मैच पर अपनी पकड़ पूरी तरह से बनाती हुई नज़र आ रही है| युजवेंद्र चहल के हाथ लगी तीसरी विकेट| रोमारियो शेफर्ड 24 रन बनाकर पवेलियन लौटे| तेज़ गति की डाली हुई सीधी गेंद को बल्लेबाज़ लेग स्पिन समझकर स्वीप शॉट लगाने गए| गेंद और बल्ले का कोई ताल मेल नहीं हो सका और बॉल सीधे लेग स्टंप को जा लगी| बल्लेबाज़ बस गेंद को देखने ही रह गए| 78/6 हैदराबाद|
15.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए|
15.2 ओवर (1 रन) आगे आकर लेग साइड की ओर गेंद को खेला, एक रन हो गया|
15.1 ओवर (0 रन) लेग स्पिन गेंद को बैक फुट से कट करने गए| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद पैड्स को जा लगी|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
तो दोस्तों आज के इस मुकाबले से बस इतना ही, अब हमें दीजिये इजाज़त, कल एक बार फिर से आपसे होगी मुलाकात एक नए मैच के साथ जो कि बैंगलोर और कोलकाता के बीच होना है| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार|