सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

सनराइज़र्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम, पुणे में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (4 रन) चौका! हैदराबाद vs राजस्थान: Match 5: Aiden Markram hits Trent Boult for a 4! SRH 13/3 (5.0 Ov). Target: 211; RRR: 13.2

एडेन मार्करम बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...


4.5 ओवर (0 रन) आउट!!! एलबीडब्ल्यू!! बोल्ड ट्रेंट बोल्ट ने हासिल की सबसे खतरनाक विकेट| बिना खाता खोले एक और बल्लेबाज़ पवेलियन की ओर चलते बने| लगातार बाहर डाल रहे थे गेंद लेकिन इस बार विकेट लाइन के बीचो बीच राखी| जैसा कि हम काफी देर से देख रहे थे कि पूरण के बल्ले से गेंद का संपर्क नहीं हो पा रहा था, वही इस बार भी हुआ| गेंद पैड्स पर थी और वहीँ से दलिक मारने चले गए| बीट हर और फ्रंट पैड्स पर खा बैठे जिसके बाद एलबीडबल्यू की एक बड़ी अपील हुई और अम्पायर ने बिना समय गंवाए उसे आउट करार दिया| 9/3 हैदराबाद| अब तो यहाँ से काफी मुश्किल हो गया है उनके लिए| हैदराबाद vs राजस्थान: Match 5: WICKET! Nicholas Pooran lbw b Trent Boult 0 (9b, 0x4, 0x6). SRH 9/3 (4.5 Ov). Target: 211; RRR: 13.32

4.4 ओवर (0 रन) आज लगता है पूरन का भी दिन नहीं है| क्योंकि गेंद उनके बल्ले पर भी नहीं आ रही है| लगातार वो बोल्ट पर बल्ला चला रहे हैं लेकिन संपर्क नहीं हो रहा है|

4.4 ओवर (1 रन) वाइड! ट्रैम लाइन से इस बार बाहर डाल बैठे गेंद जिसे अम्पायर ने वाइड करार दिया|

4.3 ओवर (0 रन) एक और बार पूरन का बल्ला चला लेकिन गेंद से उसका कोई संपर्क नहीं हुआ|

4.2 ओवर (0 रन) ओह!! स्विंग एंड मिस!! आगे की गेंद पर ज़ोरदार प्रहार लेकिन बीट हुए बल्लेबाज़|

4.1 ओवर (1 रन) पैड्स पर डाली गई गेंद,बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की दिशा में खेला, फील्डर गेंद पर आये लेकिन सिंगल से नहीं रोक पाए|

3.6 ओवर (0 रन) आगे की गेंद को प्रसिद्ध की तरफ ड्राइव कर दिया| कोई रन नहीं कोई नुक्सान नहीं हुआ|

3.5 ओवर (0 रन) लीव कर दिया इस बार ऑफ़ स्टम्प की लाइन के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने वहाँ पर, रन का कोई मौका नहीं बन पाया| ये टी20 चल रहा या टेस्ट मुकाबला?

3.4 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद, खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़, कीपर की तरफ गई गेंद|

3.3 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को सामने की ओर बल्लेबाज़ ने खेला, गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|

3.2 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

निकोलस पूरन बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

3.1 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट संजू सैमसन बोल्ड प्रसिद्ध कृष्णा| दूसरा बड़ा झटका हैदराबाद की टीम को यहाँ लगता हुआ| त्रिपाठी बिना खाता खोले पवेलियन की तरफ चल पड़े| कमाल का आउटस्विंगर गेंद वो भी उछाल के साथ बल्लेबाज़ की ओर आया| खेलने पर मजबूर किया, गति, उछाल और स्विंग से त्रिपाठी चकमा खाए और बाहरी किनारा दे बैठे| कीपर संजू की तरफ गई बॉल और इस बार उन्होंने नहीं की कोई ग़लती और पकड़ा एक आसान सा कैच| 7/2 हैदराबाद| मुश्किल में फंस गई है अब ये टीम| हैदराबाद vs राजस्थान: Match 5: WICKET! Rahul Tripathi c Sanju Samson b Prasidh Krishna 0 (3b, 0x4, 0x6). SRH 7/2 (3.1 Ov). Target: 211; RRR: 12.12

2.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक बेहतरीन ओवर की समाप्ति| काफी कसी हुई गेंदबाजी देखने को मिल रही है यहाँ पर| 3 के बाद 7/1 हैदराबाद|

2.5 ओवर (4 रन) लेग बाई के रूप में आया चौका!!! पैड्स की गेंद को फ्लिक मारने गए थे लेकिन बीट हुए गति से वहां पर| पैड्स से लगकर फाइन लेग बाउंड्री की तरफ प्रस्थान कर गई गेंद चार रनों के लिए|

2.4 ओवर (0 रन) इस बार छोटी लेंथ की गेंद| बल्लेबाज़ को छोड़ती हुई निकली| कोई रन नहीं हुआ|

2.3 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने अपने बाएँ ओर डाईव लगाते हुए खुद ही गेंद को फील्ड किया| बढ़िया क्रिकेट बोल्ट द्वारा देखने को मिला|

2.2 ओवर (0 रन) एक खूबसूरत डिफेन्स बल्लेबाज़ द्वारा| क्या सही जगह गेंद को बल्ले से मीट किया है| वाह जी वाह!!

2.1 ओवर (0 रन) वाओ!!!! वाट अ बॉल!!! पहले अंदर आई और फिर बाहर की तरफ निकली| बल्लेबाज़ को स्विंग से बीट कराने में कामयाब हुए| कमाल की गेंदबाज़ी, देखकर मज़ा आ गया|

1.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ आगे आकर खेलना चाहते थे| गेंद अतरिक्त उछाल के साथ सर के करीब से कीपर के हाथ में गई| रन नहीं हुआ|

1.5 ओवर (0 रन) फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

राहुल त्रिपाठी बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

1.4 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! बड़ा विकेट यहाँ पर गेंदबाजी टीम के हाथ लगता हुआ| बढ़िया रिफ्लेक्स कैच स्लिप में खड़े पदिकल द्वारा| कमाल का गेम्स सेन्स दिखाया है वहां पर| आउटस्विंगर बॉल से बल्लेबाज़ के बल्ले का बाहरी किनारा हासिल करने में सफल हुए थे| गेंद कीपर की तरफ गई, संजू ने अपने दाहिने ओर डाईव लगाकर एक हाथ से उसे लपकना चाहा| ये गेंद संजू के दस्तानों से छटककर स्लिप की तरफ गई जहाँ देव ने गेंद पर नज़र जमाये रखी और आगे की तरफ डाईव लगाकर एक बेहतरीन लो कैच पकड़ा| कमाल का प्रदर्शन देखने को मिला हमें| 3/1 हैदराबाद| हैदराबाद vs राजस्थान: Match 5: WICKET! Kane Williamson c Devdutt Padikkal b Prasidh Krishna 2 (7b, 0x4, 0x6). SRH 3/1 (1.4 Ov). Target: 211; RRR: 11.35

1.3 ओवर (1 रन) ओह!! बढ़िया गेंद, पड़कर उछाल के साथ अंदर की तरफ आई| बल्लेबाज़ ने उसपर थर्ड मैन की तरफ गाइड करते हुए सिंगल लिया|

1.2 ओवर (0 रन) इस बार ऑफ़ स्टम्प की लाइन के बाहर की गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए| कीपर ने उसे रोका|

1.1 ओवर (0 रन) हिट द डेक गेंदबाजी के साथ की है शुरुआत!! बल्लेबाज़ ने इसे कवर्स की दिशा में खेला| गैप हासिल नहीं हो पाया|

दूसरे छोर से गेंदबाजी के लिए कौन आएगा? प्रसिद्ध कृष्णा को सौंपी गई है गेंद...

पहला ओवर बेहतरीन अंदाज़ में ट्रेंट बोल्ट ने समाप्त किया...

0.6 ओवर (0 रन) ओह!! इस बार गेंद को शाइन के साथ फेंका और बल्लेबाज़ को स्विंग से बीट कराने में कामयाब हुए| कोई रन नहीं हुआ|

0.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

0.4 ओवर (0 रन) अरे वाह!!! पड़कर काँटा बदला गेंद ने और बल्लेबाज़ को चारो खाने चित कर दिया| बाहरी किनारे को छोड़ती हुई कीपर के दस्तानो में प्रस्थान कर गई गेंद|

0.3 ओवर (2 रन) पहला रन बोर्ड पर इस रन चेज़ में आता हुआ| पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा और गैप से दो रन हासिल किया|

0.2 ओवर (0 रन) आउटस्विंगर! पड़कर बाहर की तरफ निकल गई गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे लीव कर दिया| सुलझी हुई बल्लेबाज़ी देखने को मिल रही है यहाँ पर|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

0.1 ओवर (0 रन) पहली ही गेंद पर एलबीडबल्यू की अपील लेकिन अम्पायर ने उसे नकार दिया| सही फैसला, अतिरिक्त उछाल ने बल्लेबाज़ को यहाँ पर बचा लिया| स्विंग देखने को मिली इस गेंद पर| बल्लेबाज़ डिफेंड करने गए और पैड्स पर खा बैठे थे बॉल| कोई रन नहीं, कोई नुक्सान नहीं हुआ|