
मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार रुतुराज गायकवाड को उनकी शानदार बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया| जिसे हासिल करने के बाद वो काफी खुश दिखे| आगे ये कहते हुए सुनाई दिए कि हाँ इस पारी के बाद काफी अच्छा महसूस कर रहा हूँ| बल्ले से रन्स आये हैं जिसके आत्मविश्वास को आगे लेकर जाना चाहूँगा| कभी-कभी कुछ ऐसी गेंद गिर जाती है जिसपर आप आउट हो जाते हैं| इस पारी के बाद अच्छा लग रहा है लेकिन अगले मुकाबले में फिर से ज़ीरो से शुरुआत करनी होती है| जाते-जाते कहा कि डिवोन से मैंने बातचीत की और कहा कि आप समय लेकर खेलिए मैं बड़े शॉट्स लगाता हूँ|
मैच जीतकर बात करने आए चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी ने बताया कि हमने शुरुआत से ही बेहतरीन खेल दिखाया| सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दी जिसके कारण हम हैदराबाद जैसी टीम के सामने स्कोर बोर्ड पर एक बड़ा लक्ष्य खड़ा कर पाए| आगे धोनी ने कहा कि हमारे गेंदबाजों ने भी अच्छी गेंदबाज़ी की, ख़ासकर स्पिनरों ने कसी हुई बोलिंग की जिसके कारण हमने स्कोर को डिफेंड कर लिया| जाते-जाते धोनी ने बताया कि हमें अपनी फील्डिंग पर काफी ध्यान देना होगा क्योंकि एक कैच मैच को बना भी सकता है और बिगाड़ भी सकता है|
मुकाबला गंवाकर बात करने आए हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने बताया कि मैच के शुरुआत में ही हम विकेट हासिल नहीं कर सके जिसके कारण चेन्नई के सलामी बल्लेबाजों ने एक बड़ी साझेदारी कर दी| आगे केन ने बोला कि जब हम बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए तो हर ओवर में 10 रनों के ऊपर का स्कोर करना था जो हमने पॉवर प्ले के शुरुआती ओवरों में किया भी लेकिन विकटों का गंवाना हमें मैच से दूर कर गया| ये भी कहा कि पिच थोड़ी धीमी थी लेकिन हमने अपना पूरा एफर्ट दिया मगर अंत में कुछ रनों से पीछे रह गए| जाते-जाते ये भी बताया कि सुंदर का चोटिल होना आज हमें काफी खल गया|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
फिर इस रन चेज़ में हैदराबाद की शुरुआत भी शानदार रही और 10 के औसत से रन भी बन रहे थे लेकिन मुकेश चौधरी ने दो बैक टू बैक झटके देकर हैदराबाद की रफ़्तार को कम कर दिया| उसके बाद सही अंतराल पर चेन्नई के गेंदबाजों एक के बाद एक विकेट्स हासिल करते चले गए और मुकाबले को अपनी ओर मोड़ दिया| लेकिन निकोलस पूरन जो एक छोर से अंतिम ओवरों तक खड़े रह गए, लगातार बड़े-बड़े शॉट्स लगाते हुए दिखे| आखिरी ओवर में 38 रनों की दरकार थी जिसमें पूरन ने 24 रन बटोरे और रन चेज़ में 13 रनों से पीछे रह गई हैदराबाद की टीम| वहीँ अगर सुंदर की चोट पर नज़र डाली जाए तो उनकी कमी भी कहीं न कहीं हैदराबाद को खली होगी|
हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीता और चेज़ करने का फैसला किया लेकिन आज उनका गणित ग़लत साबित हो गया| हालांकि इसके पहले उन्होंने इस लीग में 5 मुकाबले चेज़ करते हुए ही जीते थे लेकिन आज टारगेट 200 के पार का था शायद इस वजह से टीम मात खा गई| टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाज़ी करने आई चेन्नई की टीम ने बेमिसाल शुरुआत की| सलामी जोड़ी ने 182 रनों की शानदार शुरुआत दी जिसकी वजह से टीम 202 रनों के विशाल स्कोर तक पहुँच गई|
कप्तान बदला और बदल गई है टीम की किस्मत!!! जीत के ट्रैक पर धोनी की चेन्नई ने की है वापसी!! दो महत्वपूर्ण अंक हासिल करते हुए पॉइंट्स टेबल में तब्दीली हासिल करते हुए येलो आर्मी| शतक से भले ही चूके होंगे गायकवाड लेकिन उनकी इस पारी को लम्बे समय तक याद रखा जाएगा| जैसे ही धोनी ने टीम की कमान संभाली ऐसा लगा रहा है कि सभी खिलाड़ियों का फॉर्म खुद से वापिस आ गया| रुतुराज गायकवाड को ही देख लो, अब तब जिस खिलाड़ी के बल्ले से रन नहीं आ रहे थे वो आज एक बेमिसाल पारी खेल गया| टीम की गेंदबाजी भी अच्छी हो गई और जड्डू के प्रदर्शन में भी सुधार आया|
19.6 ओवर (1 रन) सिंगल!! इसी के साथ चेन्नई ने हैदराबाद को 13 रनों से शिकस्त दी!! लो फुलटॉस गेंद को पूरन ने लॉन्ग ऑन की ओर हवा में खेला| एक टप्पा खाकर फील्डर के हाथ में गई बॉल| एक रन ही मिल सका| जीत का जश्न मनाती हुई चेन्नई की टीम दिखी| लेकिन दूसरी ओर कमाल की पॉवर हिटिंग पूरन द्वारा देखने को मिली|
19.5 ओवर (6 रन) छक्का!!! अब 1 गेंद 15 रनों की दरकार!! शानदार शॉट एक और दफ़ा पूरन के बल्ले से देखने को मिला!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने घुटनों पर बैठकर डीप कवर्स की ओर शॉट खेला| गेंद गई सीधा स्टैंड्स में और मिला सिक्स|
19.4 ओवर (6 रन) छक्का!!! पूरन के बल्ले से आती हुई एक और बड़ी हिट| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट खेला| बल्ले को लगकर गेंद दर्शकों के बीच में गई और मिला सिक्स| अब 2 गेंदों पर 21 रनों की दरकार|
19.4 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
19.3 ओवर (0 रन) डॉट बॉल!! अब 3 गेंदों पर 28 रनों की दरकार| इस बार लेंथ गेंद को लेग साइड पर पुल मारने गए पूरन लेकिन बीट हो गए| कोई रन नहीं|
19.2 ओवर (4 रन) चौका! 4 गेंदों पर अब 28 रनों की दरकार| इस बाउंड्री के साथ 22 पारियों के बाद पूरन ने अपना अर्धशतक पूरा किया| इस बार ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को पॉइंट फील्डर के ऊपर से मार दिया और चौका बटोर| अब चेन्नई के पंजे में जीत|
19.1 ओवर (6 रन) छक्का! 5 गेंदों पर 32 रनों की दरकार| मिड विकेट की दिशा में पॉवर फुल शॉट लगाया और गैप मिला इस वजह से छह रन हासिल हो गए|
18.6 ओवर (1 रन) नॉट आउट!!! चेन्नई की टीम का रिव्यु हुआ असफ़ल!! लेग बाई के रूप में एक रन मिल गया| पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ फ्लिक करने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद पैड्स को लगकर लेग साइड की ओर गई| बल्लेबाजों ने भागकर एक रन लिया| गेंदबाज़ ने एलबीडबल्यू की अपील किया| अम्पायर ने नकारा| फील्डिंग टीम के कप्तान ने रिव्यु ले लिया| रिप्ले में देखने के बाद थर्ड अम्पायर ने बताया कि गेंद लेग स्तुम को मिस कर रही थी| नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| हैदराबाद को जीत के लिए अब 6 गेंद पर 38 रन चाहिए|
18.5 ओवर (4 रन) चौका!!! लो फुलटॉस गेंद को कवर्स की ओर खेलना चाहते थे पूरन| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद थर्ड मैन की ओर गई जहाँ से गैप मिला और चार रन भी मिल गए|
18.4 ओवर (2 रन) बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद थर्ड मैन की ओर नो मेंस लैंड में गई| फील्डर उसके पीछे भागे| बल्लेबाजों ने दो रन ले लिया|
18.4 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
18.3 ओवर (0 रन) कैच ड्रॉप!! एक और चूक चेन्नई के फील्डर से हुई| इस बार सैंटनर से हुई एक बड़ी ग़लती और पूरन को दूसरा जीवनदान मिला| ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को लॉन्ग ऑफ़ की तरफ उठाकर मारा था और बॉल सीधा फील्डर के हाथों में गई थी जहाँ उने एक बड़ी ग़लती हो गई| आज चेन्नई के फील्डरों के हाथ में गेंद ही नहीं आ रही ऐसा लग रहा|
18.2 ओवर (4 रन) चौका! सामने की तरफ खेला गया शॉट और गेंद गैप में निकल गई| बल्लेबाज़ ने इसे क्रीज़ में रहकर पंच कर दिया मिड ऑफ़ की तरफ चार रनों के लिए|
18.1 ओवर (0 रन) कैच ड्रॉप!! पूरन को 31 रनों के स्कोर पर मिला जीवनदान| पैड्स लाइन की गेंद को फाइन लेग बाउंड्री की ओर खेला| हवा में गई बॉल, फील्डर नीचे मौजूद जिन्होंने एक आसान सा कैच टपका दिया| बल्लेबाजों ने रन भी नहीं लिया यहाँ पर|
17.6 ओवर (0 रन) आउट!! क्लीन बोल्ड!! चौथी सफलता मुकेश चौधरी को मिलती हुई| अब हैदराबाद को जीत के लिए 12 गेंदों पर 50 रनों की दरकार| सुंदर विकेट लाइन की गेंद पर ऑफ़ स्टम्प पर शफल करते हुए फाइन लेग की ओर लैप शॉट लगाने गए लेकिन बीट हो गए| गेंद सीधा जाकर मिडिल स्टम्प्स को लगी और बूम| बड़े शॉट्स लगाने हैं और उसी के चक्कर में बल्लेबाज़ अपना विकेट देते जा रहे हैं|
17.5 ओवर (2 रन) बढ़िया फील्डिंग सीमा रेखा पर डेवोन द्वारा! बल्लेबाज़ ने पीछे जाकर स्क्वायर लेग की ओर गेंद को ग्लांस किया दो रनों के लिए| 13 गेंदों पर 50 रनों की दरकार|
वाशिंगटन सुंदर अगले बल्लेबाज़...
17.4 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! हैदराबाद की आधी टीम पवेलियन की ओर लौटती हुई!! केन की सेना का रिव्यु हुआ असफ़ल यहाँ पर!! मुकेश चौधरी के हाथ लगी तीसरी विकेट| शशांक सिंह 15 रन बनाकर पवेलियन लौटे| शॉटपिच गेंद को पुल शॉट लगाने गए| गेंद की गति और उछाल को समझ नहीं पाए बल्लेबाज़| गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया और कीपर की ओर गई| धोनी ने गेंद को पकड़ने के साथ ही कैच की अपील किया| अम्पायर ने आउट करार दिया| बल्लेबाज़ ने रिव्यु ले लिया| थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में देखने बाद बताया कि बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद कीपर के हाथ में गई थी| आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| 151/5 हैदराबाद|
17.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बल्लेबाज़ ने यहाँ स्कूप शॉट का किया इस्तेमाल|
17.2 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली हुई गेंद पर कट लगाना चाहते थे बल्लेबाज़| गेंद ने बल्ले का अंदरूनी किनारा लिया और एक टप्पा खाकर गेंदबाज़ के हाथ में गई| रन नहीं आया|
17.1 ओवर (4 रन) चौका!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने एक्स्ट्रा कवर्स की ओर शॉट खेला| गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
16.6 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड की ओर खेला| एक रन मिल पाया| हैदराबाद को जीत के लिए 18 गेंद पर 56 रन चाहिए|
16.5 ओवर (1 रन) इस गेंद को लॉफ्ट करते हुए सिंगल हासिल किया|
16.4 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
16.3 ओवर (2 रन) शानदार फील्डिंग यहाँ पर सिमरजीत के द्वारा देखने को मिला!! अपनी टीम के लिए दो रन बचा लिए एस खिलाड़ी ने यहाँ पर| पैड्स लाइन की गेंद को फाइन लेग की ओर फ्लिक किया| मिड विकेट से भागकर फील्डर आये और गेंद को सीमा रेखा के बाहर जाने से रोका| बल्लेबाजों ने दो रन इसी बीच ले लिया|
16.2 ओवर (1 रन) लेग साइड की ओर गेंद को खेलकर एक रन ले लिया|
16.1 ओवर (6 रन) छक्का!!! पूरन के बल्ले से आती हुई बड़ी हिट!! आगे डाली गई धीमी गति की गेंद| बल्लेबाज़ ने सीधा शॉट लगाया लॉन्ग ऑन की ओर| गेंद गई दर्शकों के बीच और मिला सिक्स|
टाइम आउट का इशारा अम्पायर द्वारा किया गया| ढाई मिनट का समय है इसलिए अब यहाँ से दोनों ही टीमें अलग-अलग रणनीति बनाती हुई नज़र आएँगी...
15.6 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने सामने की ओर पुश किया| हवा में गई बॉल लेकिन एक टप्पा खाकर गेंदबाज़ के हाथ में गई| रन नहीं मिल पाया| हैदराबाद को जीत के लिए 24 गेंद पर 68 रन चाहिए|
15.5 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
15.4 ओवर (1 रन) मिड विकेट की ओर गेंद को पुश किया, एक रन आ गया|
15.3 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की ओर पूरन ने खेलकर सिंगल लिया|
15.2 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने खुद ही बॉल को पकड़ा|
15.1 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद| बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर पुश करते हुए सिंगल लिया|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
तो कैसा लगा दोस्तों आपको ये मुकाबला जहाँ चेन्नई ने हैदराबाद को 13 रनों से शिकस्त दी!! आज के लिए बस इतना ही, अब आपसे फिर कल होगी मुलाकात कोलकाता और राजस्थान के बीच होने वाले मैच के साथ| तबतक के लिए हमें दीजिये इजाज़त और रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...