चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

सनराइज़र्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम, पुणे में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्पिन गेंद को केन ने कवर्स की दिशा में खेला लेकिन फील्डर को भेद नहीं पाए| 5 के बाद 52/0 हैदराबाद|

4.5 ओवर (1 रन) सिंगल, इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|


4.4 ओवर (2 रन) ऑफ़ स्पिन गेंद पर बड़ा शॉट लगाने गए लेकिन बाहरी किनारा लेकर एक बार फिर से थर्ड मैन की तरफ गई गेंद लेकिन इस बार चौका नहीं मिल पायेगा|

4.3 ओवर (1 रन) लो फुल टॉस गेंद को लॉन्ग ऑन की तरफ खेला जहाँ से रन का मौका बन गया|

4.2 ओवर (1 रन) विकेट लाइन की गेंद को मिड ऑफ़ की तरफ खेल दिया जहाँ से सिंगल मिल गया|

4.1 ओवर (1 रन) गुड लेंथ बॉल को लॉन्ग ऑन की तरफ खेला| एक ही रन मिल पाया|

3.6 ओवर (4 रन) बाहरी किनारा और चौका मिल जाएगा!! हवा में थी गेंद लेकिन शॉर्ट थर्ड मैन फील्डर और कीपर के बीच से निकल गई बाउंड्री की ओर और मिला चार रन| किस्मत भी यहाँ पर बल्लेबाज़ का साथ दे रही है| 4 के बाद 46/0 हैदराबाद| हैदराबाद vs चेन्नई: Match 46: Abhishek Sharma hits Simarjeet Singh for a 4! SRH 46/0 (4.0 Ov). Target: 203; RRR: 9.81

3.5 ओवर (1 रन) पटकी हुई गेंद को केन ने स्क्वायर लेग की तरफ पुल किया जहाँ से एक रन हासिल किया|

3.4 ओवर (1 रन) इस बार बैक फुट से लेग साइड पर फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

3.3 ओवर (4 रन) चौका! चीकी शॉट!! शॉर्ट थर्ड मैन फील्डर के ठीक ऊपर से निकल गई ये गेंद और चौका मिल गया| चतुराई भरा क्रिकेट खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं युवा अभिषेक| हैदराबाद vs चेन्नई: Match 46: Abhishek Sharma hits Simarjeet Singh for a 4! SRH 40/0 (3.3 Ov). Target: 203; RRR: 9.88

3.2 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर ड्राइव करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधा कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

3.1 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

2.6 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

2.5 ओवर (0 रन) कैच ड्रॉप!! मिड ऑफ़ पर मुकेश से हुई एक बड़ी चूक और 20 रनों पर अभिषेक का एक आसान सा कैच टपका दिया| ओह मुकेश जी ये क्या कर दिया आपने| इससे आसान मौका नहीं मिल सकता था आपको| आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सीधा शॉट मिड ऑफ़ फील्डर की तरफ मार दिया था जहाँ से फील्डर की गोद में आकर निकल गई बॉल| काफी महंगा पड़ सकता है ये कैच|

2.4 ओवर (6 रन) सिक्स!!! बेहतरीन कवर ड्राइव| हवा में थी लेकिन गैप में गई, करारा छह कह सकते हैं| किसी भी फील्डर के पास कोई मौका नहीं गेंद को रोकने का, बाउंड्री के ठीक बाहर जाकर गिरी गेंद और छक्का मिल गया| हैदराबाद vs चेन्नई: Match 46: It's a SIX! Abhishek Sharma hits Mitchell Santner. SRH 35/0 (2.4 Ov). Target: 203; RRR: 9.69

2.3 ओवर (0 रन) लेंथ गेंद को सीधे बल्ले से मिड ऑन की दिशा में खेला| रन नहीं मिल सका|

2.2 ओवर (4 रन) चौका! लेग स्टम्प के काफी बाहर डाल बैठे गेंद जिसका फायदा उठाकर फैन लेग की दिशा में खेल दिया| फाइन लेग ऊपर था जिस वजह से एक चौका मिल गया| हैदराबाद vs चेन्नई: Match 46: Abhishek Sharma hits Mitchell Santner for a 4! SRH 29/0 (2.2 Ov). Target: 203; RRR: 9.85

2.1 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|

1.6 ओवर (0 रन) पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा लेकिन गैप नहीं मिल पाया| कोई रन नहीं| 2 के बाद 24/0 हैदराबाद, तेज़ तर्रार शुरुआत|

1.5 ओवर (1 रन) फिर से पुल शॉट लगाया और एक रन हासिल कर लिया|

1.4 ओवर (6 रन) छक्का! फ्री हिट का पूरा फायदा उठाया और छह रन जड़ दिया| आधे पिच पर डाल दिया गेंद को और स्टैंड्स में पहुंचा दिया| गेंदबाज़ अपने पहले ओवर में पूरी तरह से दबाव में होंगे| हैदराबाद vs चेन्नई: Match 46: It's a SIX! Kane Williamson hits Simarjeet Singh. SRH 23/0 (1.4 Ov). Target: 203; RRR: 9.82

1.4 ओवर (2 रन) नो बॉल यानी अगली गेंद फ्री हिट होगी| ओवर स्टेप कर बैठे थे बल्लेबाज़| इस बॉल को लेग साइड पर खेला जहाँ से एक रन हासिल हुआ|

1.3 ओवर (1 रन) धीमी गति की गेंद, गति परिवर्तन| शॉट थर्ड मैन की दिशा में हलके हाथ से खेलकर एक रन पूरा किया| बड़ा शॉर्ट खेलने का जोखिम नहीं उठाया इस गेंद पर, चालाकी भरी बल्लेबाज़ी|

1.2 ओवर (4 रन) चौका! ये गेंद गैप में निकल गई| बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की तरफ पंच किया और चार रन हासिल किये| दो नज़दीक फील्डरों के बीच से गैप हासिल कर लिया| हैदराबाद vs चेन्नई: Match 46: Kane Williamson hits Simarjeet Singh for a 4! SRH 14/0 (1.2 Ov). Target: 203; RRR: 10.12

1.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|

0.6 ओवर (4 रन) चौका! दो बैक टू बैक बाउंड्री!! अच्छी लय में नज़र आ रहे हैं बल्लेबाज़| पुल शॉट का इस्तेमाल करते हुए बल्लेबाज़ ने बाउंड्री बटोरी| हैदराबाद vs चेन्नई: Match 46: Abhishek Sharma hits Mukesh Choudhary for a 4! SRH 10/0 (1.0 Ov). Target: 203; RRR: 10.16

0.5 ओवर (4 रन) चौका! चिप किया मिड ऑफ़ की दिशा में गेंद को और वन बाउंस चौका हासिल किया| कमाल का शॉट था सामने की तरफ और बाउंड्री बटोर ली| हैदराबाद vs चेन्नई: Match 46: Abhishek Sharma hits Mukesh Choudhary for a 4! SRH 6/0 (0.5 Ov). Target: 203; RRR: 10.28

0.4 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ केन का खुला खाता| पटकी हुई गेंद को लेग साइड पर पुल किया और गैप से सिंगल हासिल किया|

0.3 ओवर (1 रन) बढ़िया स्विंग और एक बढ़िया गेंद| अभिषेक ने इसे हलके हाथों से पॉइंट की तरफ खेला| गैप से सिंगल मिल गया|

0.2 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर जाती हुई गेंद को समझदारी के साथ लीव करना सही समझा| कोई रन नहीं|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

0.1 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई रन चेज़ की शुरुआत!! बैक फुट से लगाया गया करारा पुल शॉट लगाया लेकिन रन नही हो सका|