विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Oct 24, 2021

श्रीलंका बनाम बांग्लादेश लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

Read Time: 15 mins
श्रीलंका बनाम बांग्लादेश लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
श्रीलंका बनाम बांग्लादेश लेटेस्ट स्कोर

9.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए| 10 के बाद 72/2 बांग्लादेश|

9.5 ओवर (1 रन) एक और ओवर थ्रो!! एक बार फिर से चमिका ने इस गेंद को पकड़ते हुए बल्लेबाज़ की ओर थ्रो कर दिया| गेंद जाकर स्टम्प्स से टकराई और थर्ड मैन की ओर गई जहाँ फील्डर ने एक शानदार डाईव लगाते हुए चौका रोक दिया| वरना मुफ्त की बाउंड्री मिल जाती| ऊपर डाली गई गेंद को सीधे बल्ले से सामने की तरफ खेला गया थ ये शॉट जिसके बाद इतना सबकुछ हुआ|

9.4 ओवर (1 रन) सीधे बल्ले से इस बार बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया| फील्डर जबतक गेंद को उठाते इधर सिंगल चुरा लिया गया|

9.3 ओवर (1 रन) पैड्स पर डाली गई गेंद,बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की दिशा में खेला, फील्डर गेंद पर आये लेकिन सिंगल से नहीं रोक पाए|

9.2 ओवर (2 रन) एक और दुग्गी, कवर्स की ओर गेंद को खेलकर दो रन हासिल कर लिया|

9.1 ओवर (2 रन) लीडिंग एज लेकिन दो रन मिल पायेगा| लेग साइड पर खेलना चाहते थे लेकिन एज लेकर थर्ड मैन फील्डर के ऊपर से निकल गई गेंद| फील्डर उसके पीछे भागे और दो रनों पर सीमित कर दिया|

8.6 ओवर (1 रन) बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|

8.5 ओवर (1 रन) पॉइंट की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|

8.4 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

8.3 ओवर (2 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर तेज़ी से 2 रन पूरा किया|

8.2 ओवर (1 रन) स्क्वायर कट करते हुए एक रन हासिल किया|

8.1 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

7.6 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

7.5 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को थर्ड मैन की ओर खेलकर सिंगल लिया|

मुशफिकुर रहीम बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

7.4 ओवर (0 रन) आउट!! क्लीन बोल्ड!! बड़ा विकेट चामिका करुणारत्ने के खाते में गया| इन फॉर्म बल्लेबाज़ शाकिब 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए| अब यहाँ से श्रीलंकाई टीम मुकाबले में ऊपर आती हुई| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को शाकिब हटकर मारने गए| गेंद की लाइन और लेंथ से पूरी तरह से चकमा खा गए और बॉल जाकर मिडिल स्टम्प उड़ा गई और बूम| ये काफी मज़ा आया देखकर| इस तरह की गेंदबाजी काफी कम देखने को मिलती है| 56/2 बांग्लादेश| श्रीलंका vs बांग्लादेश: Super 12 - Match 15: WICKET! Shakib Al Hasan b Chamika Karunaratne 10 (7b, 2x4, 0x6). BAN 56/2 (7.4 Ov). CRR: 7.3

7.3 ओवर (0 रन) गुड लेंथ बॉल को यहाँ पर बल्लेबाज़ ने पॉइंट की दिशा में खेला| सीधा फील्डर की तरफ गई|

7.2 ओवर (1 रन) इस गेंद पर सिंगल आता हुआ, बाहर की गेंद को कवर्स की दिशा में खेला और रन हासिल हुआ|

7.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

6.6 ओवर (4 रन) एक और चौका! 14 रनों का बड़ा ओवर हुआ समाप्त| खूबसूरत!! कड़ाकेदार!! तेज़ तर्रार शॉट!!! किसी भी फील्डर के पास कोई मौका नहीं उसे रोकने का और गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा पार कर गई| जबतक फील्डर अपनी पलक झपकते गेंद उनसे दूर निकल गई| 55/1 बांग्लादेश| श्रीलंका vs बांग्लादेश: Super 12 - Match 15: Shakib Al Hasan hits Charith Asalanka for a 4! BAN 55/1 (7.0 Ov). CRR: 7.86

6.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, गेंदबाज़ की तरफ खेला गया शॉट जिसे रोक दिया गया|

6.4 ओवर (1 रन) आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|

6.3 ओवर (4 रन) चौका!!! पहली गेंद पर शाकिब ने चौका लगाया तो दूसरी गेंद पर मोहम्मद नईम ने भी बाउंड्री जड़ा| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने अच्छा कट शॉट खेला! पॉइंट की ओर गैप में गई बॉल सीधे सीमा रेखा के बाहर मिला चार रन| श्रीलंका vs बांग्लादेश: Super 12 - Match 15: Mohammad Naim hits Charith Asalanka for a 4! BAN 50/1 (6.3 Ov). CRR: 7.69

6.2 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|

6.1 ओवर (4 रन) चौका!!! अपनी पारी की दूसरी ही गेंद पर आते ही शाकिब ने लगाया बाउंड्री!!! ऊपर डाली गई गेंद को जगह बनाकर कवर्स फील्डर के ऊपर से खेला| गैप में गई बॉल सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन| श्रीलंका vs बांग्लादेश: Super 12 - Match 15: Shakib Al Hasan hits Charith Asalanka for a 4! BAN 45/1 (6.1 Ov). CRR: 7.3

5.6 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!! पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर एक रन पूरा किया|

शाकिब अल हसन बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

5.5 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट दसुन शनाका बोल्ड लहिरू कुमारा| ओह!!! ये क्या, बल्लेबाज़ और गेंदबाज़ आपस में टकरा गए, ये नहीं होना चाहिए, आपने ओउट कर दिया आप बल्लेबाज़ को जाने दें| इस तरह की हारकर इस स्टेज पर बेहद ग़लत बात है| बल्लेबाज़ ने इस गेंद को रूम बनाकर कवर्स के ऊपर से मारने का प्रयास किया| संपर्क बढ़िया नहीं हुआ और सीधा मिड ऑफ़ फेल्डर के हाथों में चली गई गेंद| लेकिन इसी दौरान जब बल्लेबाज़ पवेलियन जा रहे थे तब उनके और गेंदबाज़ के बीच कुछ कहा सुनी हुई जो धक्का मुक्की में बदल गई| अम्पायर ने बीच बचाव किया| 40/1 बांग्लादेश| श्रीलंका vs बांग्लादेश: Super 12 - Match 15: WICKET! Liton Das c Dasun Shanaka b Lahiru Kumara 16 (16b, 2x4, 0x6). BAN 40/1 (5.5 Ov). CRR: 6.86

5.4 ओवर (1 रन) सिंगल!! अच्छा कॉल लिटन दास का और कीपर के आगे से सिंगल चुरा लिया| धीमी गति से इस गेंद से बल्लेबाज़ को चकमा दिया था| ड्राइव लगाया, बाहरी किनारा लेकर कीपर की तरफ लुघड़ते हुए गई गेंद| इस बीच बल्लेबाजों ने रन भाग लिया|

5.3 ओवर (0 रन) बेहतरीन यॉर्कर लेंथ बॉल, बल्लेबाज़ के पास इस गेंद का कोई जवाब नहीं था| कीपर तक गई बॉल| कोई रन नहीं हुआ|

मोहम्मद नईम बल्ले को बदलते हुए...

5.2 ओवर (0 रन) फुलर लेंथ बॉल, ड्राइव किया गेंद को कवर्स की और लेकिन रन नही हुआ|

5.1 ओवर (1 रन) बेमिसाल कवर्स ड्राइव ऐसा लगा विराट कोहली ने ये शॉट लगाया हो लेकिन फील्डिंग उससे भी बेहतरीन| मिड ऑफ़ फील्डर ने अपने बाएँ ओर फुल लेंथ डाईव लगाकर इस गेंद को रोक दिया, एक ही रन मिल पाया|

मैच रिपोर्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
T20 WC 2024: पाकिस्तान टीम के कैंप में मचा बवाल, बाबर आज़म ने आज़म खान को कहा 'गैंडा'? वीडियो हुआ वायरल
श्रीलंका बनाम बांग्लादेश लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
Gautam Gambhir with Sunil Narine wining celebration viral IPL 2024 SRH vs KKR
Next Article
चैंपियन बनने पर गौतम गंभीर और सुनील नरेन झूमे, एक दूसरे को गोद में उठाया, सेलिब्रेशन ने लूटी महफिल, Video
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;