श्रीलंका बनाम बांग्लादेश लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

श्रीलंका बनाम बांग्लादेश लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

श्रीलंका बनाम बांग्लादेश लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (0 रन) बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने अपर कट लगाने का प्रयास किया| बल्ले पर नहीं आई गेंद कीपर के हाथ में गई, रन नहीं मिला|

4.5 ओवर (1 रन) फ्रंट फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिला|


4.4 ओवर (4 रन) चौका!!! लिटन दास के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई धीमी गति की गेंद को डीप पॉइंट की दिशा में खेला| गैप में गई गेंद, सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन| श्रीलंका vs बांग्लादेश: Super 12 - Match 15: Liton Das hits Dushmantha Chameera for a 4! BAN 37/0 (4.4 Ov). CRR: 7.93

4.3 ओवर (1 रन) पॉइंट की दिशा में गेंद को खेलकर सिंगल लिया|

4.2 ओवर (2 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल करते हुए 2 रन लिया|

4.1 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को मिड ऑफ की ओर खेलकर सिंगल लिया|

3.6 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया| कोई रन नहीं| ओह!! ये क्या, इसी दौरान गेंदबाज़ ने गेंद को बल्लेबाज़ की ओर काफी तेज़ी से थ्रो किया, अच्छा हुआ नईम के शरीर से दूर से निकलगे ये गेंद वरना बड़ी इंजरी हो सकती थी|

3.5 ओवर (4 रन) चौका!!! नज़ाकत भरा शॉट!!! सीधा मिड ऑन फील्डर के सर के ऊपर से उठाकर मारा लॉन्ग ऑन बाउंड्री की तरफ, पटकी हुई गेंद थी जिसका पूरा फायदा उठाया बल्लेबाज़ ने, थप्पड़ सा शॉट जड़ा और गेंद गई सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए| श्रीलंका vs बांग्लादेश: Super 12 - Match 15: Mohammad Naim hits Lahiru Kumara for a 4! BAN 29/0 (3.5 Ov). CRR: 7.57

3.4 ओवर (0 रन) गुड लेंथ से अंदर आती गेंद| इस गेंद को मिड ऑन की तरफ ड्राइव कर दिया| कोई रन नहीं,

3.3 ओवर (1 रन) चतुराई भरा सिंगल लेते हुए बल्लेबाज़| ऐसी पिच पर एक एक रन अहम हो जाता है| इस गेंद को कवर्स की ओर गेंद को खेलकर फील्डर के आगे से एक रन निकाला|

3.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, कवर ड्राइव किया गया लेकिन रन का मौका नही बन सका|

3.1 ओवर (3 रन) तिग्गी, इस पहली गेंद पर आता हुआ, अगर ये एक अछि आउटफील्ड होती तो चौका मिल जाता| हवा में गेंद लेकिन सीमा रेखा तक नहीं पहुँच पाएगी| बल्लेबाजों के पास काफी समय था तीन भागने के लिए|

2.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई एक लम्बे ओवर की समाप्ति, ऑन ड्राइव का इस्तेमाल और एक रन बल्लेबाज़ के खाते में जुड़े| 3 के बाद 21/0 बांग्लादेश|

2.5 ओवर (4 रन) इस बार फ्री हिट का फायदा उठाते हुए चौका बटोर! बेहतरीन टाइमिंग का इस्तेमाल करते हुए फ्लिक किया बाउंड्री लाइन की ओर| चार रन मिला| श्रीलंका vs बांग्लादेश: Super 12 - Match 15: Mohammad Naim hits Dushmantha Chameera for a 4! BAN 20/0 (2.5 Ov). CRR: 7.06

2.5 ओवर (3 रन) फ्री हिट थी लेकिन उसका फायदा नहीं उठा पाए बल्लेबाज़!! ओहोहो ये क्या एक और नो बॉल!! यानी अगली गेंद भी अब फ्री हिट होगी| ओह बाबा ये तो काफी टाईट कॉल थी| इस गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की तरफ खेला ज़रूर था लेकिन संपर्क बढ़िया ना होने के कारण महज़ दो ही रन मिल पाया|

2.5 ओवर (1 रन) नो बॉल! क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया| अगली गेंद फ्री हिट होगी| देखते हैनिसका कितना फायदा उठाया जाएगा|

2.4 ओवर (0 रन) आक्रामकता दिखाई गेंदबाज़ ने यहाँ पर, बाउंसर का इस्तेमाल किया और बल्लेबाज़ ने उसे डक किया गया|

2.3 ओवर (1 रन) गुड लेंथ गेंद इस बार, बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया| धीमी पिच पर रिले नहीं मैराथन की तरफ चल रहा है खेल, धीरे-धीरे|

2.2 ओवर (1 रन) एक और बार बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया| लगता है इस धीमी पिच पर पीछे ही रहकर खेलने का मन बनाए रखा है|

2.1 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन पर इस बार रखी गई गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने बड़े आराम से बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

1.6 ओवर (2 रन) दुग्गी, कवर्स की ओर गेंद को खेलकर दो रन हासिल कर लिया|

1.5 ओवर (1 रन) इस बार गेंद को बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

1.4 ओवर (4 रन) पहला चौका इस पारी का आता हुआ! पैरों पर डाली गई गेंद को फाइन लेग की ओर महज़ ग्लांस किया गया गेंद को और चौका मिल गया| श्रीलंका vs बांग्लादेश: Super 12 - Match 15: Liton Das hits Binura Fernando for a 4! BAN 6/0 (1.4 Ov). CRR: 3.6

1.3 ओवर (0 रन) इस बार क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया| कोई रन नहीं

1.2 ओवर (0 रन) लहराते हुए अंदर लाइ गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे भली भांति परखा और अंत में डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं| अबतक कसी हुई गेंदबाजी देखने को मिली है|

1.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|

दूसरे छोर से कौन आएगा?

0.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| पहले ओवर से आये महज़ 2 रन| पैड्स की गेंद को ल;एग साइड पर फ्लिक करना चाहते थे लेकिन गति से बीट हुए और पैड्स पर खा बैठे गेंद| कोई रन नहीं|

0.5 ओवर (1 रन) इस बार हलके हाथों से मिड ऑन की दिशा में खेला और सिंगल के साथ अपना खाता खोला|

0.4 ओवर (0 रन) बेहतरीन कट शॉट लेकिन सीधा पॉइंट फील्डर की तरफ गई| एक टप्पे बाद उसे पकड़ा और नॉन स्ट्राइकर एंड पर बेकार का थ्रो कर दिया| कोई रन नहीं, कोई नुक्सान नहीं हुआ|

0.3 ओवर (1 रन) पहला रन इस मुकाबले का आता हुआ| पैड्स पर डाली गई गेंद को स्क्वायर लेग की दिशा में खेला और रन हासिल किया| आत्मविश्वास इस सिंगल से बल्लेबाज़ को मिला होगा|

0.2 ओवर (0 रन) पॉइंट की दिशा में गेंद को टैप किया| रन की मांग थी लेकिन दूसरे बल्लेबाज़ ने मना कर दिया| कोई रन नहीं हुआ|

0.1 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई है शुरुआत, ऊपर डाली गेंद को कवर ड्राइव किया गया लेकिन रन का मौका नही बन सका|

राष्ट्रगान के बाद दोनों ही अम्पायर के साथ फील्डिंग टीम मैदान पर उतर चुकी हैं| बल्लेबाज़ी के लिए मोहम्मद नईम और लिटन दास आयेंगे| जबकि पहला ओवर लेकर चमिका तैयार...

राष्ट्रगान का समय...

(playing 11 ) बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन) - मोहम्मद नईम, लिटन दास, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह, अफिफ हुसैन, नूरुल हसन, महेदी हसन, मोहम्मद सैफुद्दीन, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान

(playing 11 ) श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन) - कुसल परेरा, पथुम निसानका, चरित असलंका, अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका, वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, बिनुरा फर्नांडो, लाहिरु कुमारा

पिच रिपोर्ट - डैनी मॉरिसन और मुरली कार्तिक पिच रिपोर्ट के लिए आये और कहा कि  यह हमेशा की तरह भूरा है| इस पर धीमापन है। इसे रिले किया गया था इसलिए आप शीन नहीं देख सकते हैं। जाते-जाते कहा कि इसपर आपको विकेट-टू-विकेट गेंदबाजी करनी होगी।

महमूदुल्लाह ने टॉस पर कहा कि हम पहले बल्लेबाजी ही करने का सोच रहे थे। हमें परिस्थितियों के अनुकूल होने की जरूरत है। उम्मीद है कि यह बल्लेबाजी के लिए अच्छा होगा। आगे कहा कि लड़कों को आराम है, उम्मीद है कि हम यहां से बाहर आ सकते हैं और अनुशासित हो सकते हैं। टीम में बदलाव पर बताया कि तस्कीन नहीं खेल रहा है उनके स्थान पर नसुम अहमद शामिल हैं।

दासुन शनाका ने टॉस जीतने के बाद कहा कि हम पहले गेंदबाजी करने जा रहे हैं। हमारे गेंदबाज हमारे लिए अच्छा काम कर रहे हैं। आईपीएल के बाद विकेट ऊपर-नीचे होता है, अंदाजा नहीं लग सकता कि क्या है, इसलिए हम गेंदबाजी करना चाहते हैं। आगे कहा कि हमारे युवा काफी आत्मविश्वासी हैं। हमें चोट की चिंता है इस वजह से बिनुरा फर्नांडो टीम में अंदर आये हैं।

टॉस – श्रीलंका ने जीत लिया टॉस और पहले गेंदबाज़ी करने का ही फैसला किया है|

फिलहाल दोनों ही दल के खिलाड़ियों को वार्म अप करते हुए देख सकते हैं। टॉस और प्लेइंग-XI आने में ज्यादा देरी नहीं..

अब बात कर लेते हैं इन दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों की जो आज तहलका मचा सकते हैं| दोनों ही टीम कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों से भरी पड़ी हैं जिनमें निसंका, परेरा, शनाका, शाकिब, महमुदुल्लाह और फ़िज़ जैसे घातक खिलाड़ी शामिल हैं जो गेंद और बल्ले दोनों से ही कमाल करने में महारथ हासिल रखते हैं| शाकिब जिस शानदार फॉर्म में हैं आज उससे पूरी श्रीलंकाई टीम होशियार रहना चाहेगी| बल्लेबाज़ी के साथ-साथ इन दोनों टीमों की गेंदबाजी में भी काफी दम है| ये दोनों एक दूसरे के विरुद्ध काफी अधिक क्रिकेट खेलती हैं इसलिए दोनों को अपनी विपक्षी टीम की ताक़त और कमजोरी के बारे में पूरा ज्ञान होगा| तो मैं तो तैयार हूँ एक रोमांचक मुकाबले के लिए| क्या आप तैयार हैं?

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

हैलो एंड वेलकम दोस्तों!! स्वागत है आपका हमारे साथ टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 स्टेज में जिसका आप सभी को बेसब्री से इंतज़ार था| सुपर12 में आज का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया  दो एशियाई टीम श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच होना है| शारजाह के मैदान में आज ये दोनों टीमें एक दूसरे के ऊपर वार करती नज़र आएँगी जिसकी असली वजह होगी सेमीफाइनल की रेस में अपनी जगह पक्की करना| दोनों ही टीमों का ग्रुपस्टेज मैच मिला जुला रहा जहाँ जीत और हार दोनों का स्वाद इन्हें चखने को मिला| लेकिन वो तो सिर्फ ट्रेलर था पिक्चर तो अब शुरू हुई है|