SA vs ENG, 1st Test: सेंचुर‍ियन टेस्‍ट में एक खास उपलब्‍ध‍ि हास‍िल करेंगे James Anderson

SA vs ENG, 1st Test: एंडरसन अब तक 149 टेस्‍ट खेल चुके हैं और यह उनका 150वां टेस्‍ट होगा. एंडरसन इस मुकाम को छूने वाले नौवें अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी होंगे.

SA vs ENG, 1st Test: सेंचुर‍ियन टेस्‍ट में एक खास उपलब्‍ध‍ि हास‍िल करेंगे James Anderson

James Anderson अब तक 149 टेस्‍ट मैच खेल चुके हैं

खास बातें

  • कर‍ियर का 150वां टेस्‍ट मैच खेलेंगे एंडरसन
  • अब तक 8 प्‍लेयर ने ही खेले हैं 150 से ज्‍यादा टेस्‍ट
  • सच‍िन के नाम पर है सबसे ज्‍यादा टेस्‍ट खेलने का र‍िकॉर्ड
सेंचुर‍ियन:

South Africa vs England 1st Test: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) गुरुवार से दक्ष‍िण अफ्रीका के ख‍िलाफ (South Africa vs England) सेंचुर‍ियन में शुरू होने वाले टेस्‍ट में उतरते ही खास ख‍िलाड़‍ियों के क्‍लब में स्‍थान बना लेंगे. एंडरसन अब तक 149 टेस्‍ट खेल चुके हैं और यह उनका 150वां टेस्‍ट होगा. एंडरसन इस मुकाम को छूने वाले नौवें अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी होंगे. टेस्‍ट क्र‍िकेट में अब तक सच‍िन तेंदुलकर, र‍िकी पोंट‍िंग, स्‍टीव वॉ, जैक्‍स काल‍िस, श‍िवनारायण चंद्रपाल, राहुल द्रव‍िड़, एल‍िस्‍टर कुक  और एलेन बॉर्डर ने ही 150 से अध‍िक टेस्‍ट खेले हैं.सर्वाध‍िक टेस्‍ट मैच खेलने का र‍िकॉर्ड भारत के सच‍िन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar)के नाम पर हैं. वर्ष 2013 में र‍िटायर होने वाले सच‍िन ने  200 टेस्‍ट खेले. इंग्‍लैंड के ल‍िए अब तक एल‍िस्‍टर कुक ने ही 150 से अध‍िक टेस्‍ट खेले हैं.एंडरसन यह उपलब्‍ध‍ि हास‍िल करने वाले दूसरे इंग्‍लैंड के प्‍लेयर होंगे.

पाक‍िस्‍तान के मोहम्‍मद हफीज पर गेंदबाजी करने से लगा प्रत‍िबंध..

दूसरे स्‍थान पर संयुक्‍त रूप से ऑस्‍ट्रेल‍िया के दो पूर्व क्र‍िकेटर पोंट‍िंग और स्‍टीव वॉ हैं, इन दोनों ने 168-168 टेस्‍ट खेले हैं जबक‍ि दक्ष‍िण अफ्रीका के पूर्व क्र‍िकेटर काल‍िस ने 166 टेस्‍ट खेले हैं.  एंडरसन ने अपना अंतिम टेस्ट एशेज सीरीज में खेला था, लेकिन इसके बाद वो चोटिल हो गए थे. वह लंबे समय बाद टेस्ट में उतरेंगे. टेस्‍ट क्र‍िकेट में एंडरसन अब तक 575 व‍िकेट हास‍िल कर चुके हैं. पारी में 5 या इससे ज्‍यादा व‍िकेट लेने के कारनामा वे 27 बार और टेस्‍ट में 10 या इससे ज्‍यादा व‍िकेट लेने का कारनामा 3 बार अंजाम दे चुके हैं. क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने एंडरसन के हवाले से लिखा है, "ऐसा लग रहा है कि मुझे प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेले लंबा समय हो गया है इसलिए कुछ ओवर फेंकना अच्छा होगा."उन्होंने कहा, "थोड़ी बहुत परेशानी होगी, लेकिन चार-पांच महीनों से नहीं खेला तो यह स्वाभाविक है. मैं वापसी कर खुश हूं."


एंडरसन ने 20 साल की उम्र में टेस्ट पदार्पण किया था. उनका कहना है कि वह 2021 की एशेज सीरीज तक खेलना जारी रखना चाहते हैं. उन्होंने कहा, "मैं अभी भी खेलना चाहता हूं और इसलिए मैं कड़ी मेहनत कर रहा हूं, ताकि वापसी कर सकूं. मैं इसे पसंद करता हूं और अभी भी मेरे पास देने को बहुत कुछ है. इसलिए वापसी करने की भूख अभी भी काफी है."

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: 15 साल की लड़की ने तोड़ा तेंदुलकर का रिकॉर्ड



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)