
18.2 ओवर (0 रन) आउट!!! क्लीन बोल्ड!!! इसी के साथ बांग्लादेश की टीम 84 रनों पर पारी की 10 गेंद पहले ही ऑल आउट हो गई| एनरिक नॉर्तजे के हाथ लगी तीसरी विकेट| नसुम अहमद भी बिना खाता खोले हुए पवेलियन लौटे| यॉर्कर लाइन की गेंद को बड़ा शॉट खेलने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद सीधे स्टंप्स को जा लगी| 84/10 बांग्लादेश|
18.1 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! एक और विकेट यहाँ पर बांग्लादेश की टीम का गिरता हुआ| एनरिक नॉर्तजे ने हाथ लगी दूसरी विकेट| मेहदी हसन 27 रन बनाकर पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई तेज़ गति की गेंद को बड़ा शॉट लगाने गए| गेंद बल्ले के स्टीकर के पास लगकर सीधे हवा में शॉर्ट कवर्स की दिशा में गई गेंदबाज़ ने गेंद को भागकर कैच किया| 84/9 बांग्लादेश|
17.6 ओवर (1 रन) कवर्स की ओर गेंद को ड्राइव करते हुए सिंगल लिया| 18 ओवर के बाद 84/8 बांग्लादेश|
17.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, ओहो!!! रिवर्स स्वीप खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की ओर|
17.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, भाग्यशाली रहे बल्लेबाज़| गेंद बल्ले का अंदरूनी किनारा लेती हुई स्टम्प्स को मिस कर गई|
17.3 ओवर (6 रन) सिक्स!!! ओहोहोहो!!! बेहतरीन कवर ड्राइव, बांग्लादेश की पारी का पहला छक्का मेहदी हसन के बल्ले से आता हुआ| हवा में थी लेकिन गैप में गई, करारा छह कह सकते हैं, शानदार फॉर्म में नज़र आते हुए बल्लेबाज़, किसी भी फील्डर के पास कोई मौका नहीं गेंद को रोकने का, बाउंड्री के ठीक बाहर जाकर गिरी गेंद स्टैंड में और मिला सिक्स|
17.2 ओवर (0 रन) आउट!!! रन आउट!! शानदार फील्डिंग यहाँ पर अफ्रीका के कप्तान के द्वारा देखने को मिला| तस्कीन अहमद 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे| सिंगल लेने के चक्कर में गंवाया अपना विकेट| आगे डाली गई गेंद को ऑफ साइड की ओर खेलकर रन लेने गए| फील्डर वहां मौजूद टेम्बा बवुमा जिन्होंने गेंद को उठाकर सीधे नॉन स्ट्राइकर एंड की ओर थ्रो किया| गेंद सीधे स्टंप्स को जा लगी| अम्पायर ने सीधे उसे आउट करार दिया| 77/8 बांग्लादेश|
17.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|
16.6 ओवर (1 रन) आगे डाली गई धीमी गति की गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर सिंगल लिया|
16.5 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को फाइन लेग की दिशा में खेला| सिंगल पूरा किया|
16.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|
16.3 ओवर (2 रन) लेग साइड की ओर गेंद को खेलकर एक रन पहले लिया जिसके बाद फील्डर नमे गेंद को नॉन स्ट्राइकर एंड की ओर थ्रो किया और एक रन और मिल गया ओवर थ्रो के रूप में यहाँ पर|
16.2 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|
16.1 ओवर (1 रन) क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
15.6 ओवर (1 रन) कवर्स की ओर गेंद को ड्राइव करते हुए सिंगल लिया| 16 ओवर के बाद 71/7 बांग्लादेश|
15.5 ओवर (4 रन) चौका!!! बांग्लादेश के लिए काफी देर बाद आता हुआ एक बाउंड्री!!! मेहदी के बल्ले से आया चौका, ऊपर डाली गई गेंद को ऑन साइड पर खेला गया पुल शॉट| गैप में गई बॉल तेज़ी से सीमा रेखा पार चार रनों के लिए|
15.4 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|
15.3 ओवर (1 रन) फ्रंट फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिला|
15.2 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! साठवां विकेट यहाँ पर बांग्लादेश का गिरता हुआ| तबरेज शम्सी के हाथ लगी दूसरी विकेट| शमीम हुसैन 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे| ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने आगे आकर मिड विकेट की ओर बड़ा शॉट खेलने गए| गेंद बल्ले पर सही तरह से आई नहीं और बल्ले का नीचला हिस्सा लेकर सीधे बॉल लॉन्ग ऑन पर खड़े फील्डर केशव महाराज के हाथ में गई जहाँ से उन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा एक शानदार कैच| 64/7 बांग्लादेश|
15.1 ओवर (2 रन) एक्स्ट्रा कवर्स की दिशा में गेंद को खेलकर 2 रन पूरा किया|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ऑल आउट!!! बांग्लादेश के दर्शकों ने ऐसा सोचा भी नहीं होगा कि उनकी टीम का प्रदर्शन ऐसा होगा| टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाज़ी करने आई बांग्लादेश की टीम ने शुरुआत तो संभलकर किया लेकिन जैसे ही स्कोर 22 रनों पर पहुंचा| वैसे ही एक के बाद गेंद पर दो बल्लेबाज़ पवेलियन की ओर लौट गए| इसी बीच बांग्लादेश के 5 खिलाड़ी अपना खाता भी नहीं खोल सके| जबकि 7 बल्लेबाजों ने मिलकर टीम के लिए मात्र 15 रन ही जोड़े|