दक्षिण अफ्रीका बनाम बांग्लादेश लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच शेख़ ज़ाएद स्टेडियम, अबू धाबी में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

दक्षिण अफ्रीका बनाम बांग्लादेश लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

दक्षिण अफ्रीका बनाम बांग्लादेश लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

4.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बल्लेबाज़ ने इस गेंद को देखते हुए डक कर दिया|


4.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

4.3 ओवर (2 रन) लेग साइड की ओर गेंद को कलाईयों का इस्तेमाल करते हुए खेला और 2 रन बल्लेबाजों ने तेज़ी से लिया|

4.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

4.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

3.6 ओवर (0 रन) आउट!!! एलबीडबल्यू आउट!!! अफ्रीका का रिव्यु हुआ सफ़ल| सौम्य सरकार बिना खाता खोले हुए पवेलियन लौटे| कैगिसो रबाडा ने दो गेंदों पर दो बड़ा शिकार किया अब वो हैट्रिक लेने से एक विकेट दूर है| फुल लेंथ पर डाली गई तेज़ गति की गेंद टप्पा खाकर अंदर की ओर आई| बल्लेबाज़ डिफेंड करने गए| बॉल पैड्स को जा लगी| अपील गेंदबाज़ द्वारा लेकिन अम्पायर सहमत नहीं यहाँ पर| फील्डिंग टीम ने लिया रिव्यु| रिप्ले में देखने के बाद पता लगा कि गेंद सीधे ऑफ स्टंप को जाकर लग रही थी| आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| 22/2 बांग्लादेश| दक्षिण अफ्रीका vs बांग्लादेश: Super 12 - Match 30: WICKET! Soumya Sarkar lbw b Kagiso Rabada 0 (1b, 0x4, 0x6). BAN 22/2 (4.0 Ov). CRR: 5.5

सौम्य सरकार बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

3.5 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!!! पहला बड़ा झटका यहाँ पर बांग्लादेश की टीम को लगता हुआ| मोहम्मद नईम 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे| रबाडा के हाथ लगी पहली विकेट| आगे डाली गई गेंद को मिड विकेट की ओर उड़ाकर खेलने गए| बल्ले के नीचले हिस्से को लगकर गेंद सीधे शॉर्ट मिड विकेट पर खड़े फील्डर के हाथ में गई बॉल जहाँ से रीजा हेंड्रिक्स ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 22/1 बांग्लादेश| दक्षिण अफ्रीका vs बांग्लादेश: Super 12 - Match 30: WICKET! Mohammad Naim c Reeza Hendricks b Kagiso Rabada 9 (11b, 1x4, 0x6). BAN 22/1 (3.5 Ov). CRR: 5.74

3.5 ओवर (1 रन) वाइड! प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|

3.4 ओवर (1 रन) मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया|

3.3 ओवर (1 रन) पॉइंट की ओर गेंद को खेला, फील्डर ने गेंद को पकड़ा लेकिन इसी बीच बल्लेबाजों ने तेज़ी से एक रन ले लिया|

3.2 ओवर (1 रन) क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

3.1 ओवर (1 रन) मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया|

2.6 ओवर (1 रन) आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|

2.5 ओवर (4 रन) चौका!!! मिसफील्ड के कारण आया बाउंड्री यहाँ पर| लेग साइड की ओर बल्लेबाज़ ने खेला, फील्डर वहां मौजूद जो जल्दी से गेंद उठाकर थ्रो करने के इरादे से गेंद को पकड़ने गए| गेंद हाथ में तो लगी लेकिन उसे उठा नहीं सके| गेंद सीधे गई सीमा रेखा के बाहर मिला चार रन| दक्षिण अफ्रीका vs बांग्लादेश: Super 12 - Match 30: Mohammad Naim hits Keshav Maharaj for a 4! BAN 16/0 (2.5 Ov). CRR: 5.65

2.4 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|

2.3 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

2.2 ओवर (1 रन) आगे आकर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेला, एक रन मिला|

2.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| ऊपर डाली गई गेंद को सामने की ओर बल्लेबाज़ ने खेला, गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|

1.6 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की हुई बड़ी अपील, अम्पायर ने नकारा| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को फ्लेक करने गए| बॉल टप्पा खाकर अंदर की ओर आई और पैड्स को जा लगी| एलबीडबल्यू की बड़ी अपील ज़रूर हुई लेकिन अम्पायर ने मना कर दिया| कोई रन नहीं हुआ|

1.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

1.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|

1.3 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|

1.2 ओवर (4 रन) चौका!!! मुकाबले का पहला बाउंड्री लिटन दास के बल्ले से आती हुई| शानदार कवर्स ड्राइव !!! आगे डाली हुई बॉल को बल्लेबाज़ ने इस बार गैप में खेला, ख़राब गेंद को सही अंजाम तक पहुंचाते हुए, कवर्स की दिशा में ड्राइव किया गैप में गई बॉल, कोई मौका नही किसी भी खिलाड़ी के पास उसे रोकने का गेंद गई सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| दक्षिण अफ्रीका vs बांग्लादेश: Super 12 - Match 30: Liton Das hits Kagiso Rabada for a 4! BAN 8/0 (1.2 Ov). CRR: 6

1.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|

दूसरे छोर से गेंद लेकर कैगिसो रबाडा तैयार...

0.6 ओवर (1 रन) एक रन!! इसी के साथ पहला ओवर हुआ समाप्त| क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

0.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

0.4 ओवर (2 रन) आगे डाली गई गेंद को शॉर्ट मिड विकेट की दिशा में खेलकर पहला रन पूरा किया| जिसके बाद मिसफील्ड हुई वहां पर और बल्लेबाजों ने फिर तेज़ी से दूसरा रन भी पूरा कर लिया|

0.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

0.2 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|

0.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, ऑफ़ ड्राइव किया गया लेकिन उसे रोक दिया गया|

राष्ट्रगान के बाद दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ दक्षिण अफ्रीका टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है, जबकि बांग्लादेश के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का मोहम्मद नईम और लिटन दास के कन्धों पर होगा, जबकि दक्षिण अफ्रीका के लिए पहला ओवर लेकर केशव महाराज तैयार...

(playing 11 ) दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन) - क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, टेम्बा बावुमा, रस्सी वैन डेर डूसन, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, ड्वेन प्रीटोरियस, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज़ शम्सी

(playing 11 ) बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन) - मोहम्मद नईम, लिटन दास, सौम्य सरकार, मुशफिकुर रहीम, महमुदुल्लाह, अफिफ हुसैन, शमीम हुसैन, महेदी हसन, नसुम अहमद, शोरफुल इस्लाम, तस्कीन अहमद

टॉस गंवाकर बात करने आए बांग्लादेश के कप्तान महमूदुल्लाह ने कहना है कि हम भी गेंदबाजी करना चाहते थे| लेकिन अब हमे पहले बल्लेबाज़ी करना होगा| आगे उन्होंने कहा कि शाकिब बाहर है और ऐसा ही मुस्तफिजुर भी है। उल्लेख शाकिब एक बड़ा नुकसान है लेकिन यह अन्य खिलाड़ियों के लिए आगे बढ़ने का मौका है। जाते-जाते महमूदुल्लाह  ने कहा कि हम पिछले दो मैचों में जीत के करीब थे लेकिन हमे जीत हासिल नहीं हो सकी और अब हमें उम्मीद है कि हम इस मैच में अच्छा प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल करे|

टॉस जीतकर बात करने आये दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने बताया कि हम पहले गेंदबाजी करना चाहते हैं, विकेट पर थोड़ी घास है| पिछली मैच में मिली जीत से हमारे खिलाड़ियों में आत्मविश्वास बढ़ा है और वे गति को आगे बढ़ाना चाहेंगे। हमें उम्मीद है कि विकेट उनके तेज गेंदबाजों की सहायता करेगा|

टॉस - दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया...

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

हेलो एंड वेलकम दोस्तों स्वागत है आपका टी20 वर्ल्ड कप के एक दिलचस्प मैच में जहाँ दो बेहतरीन टीमों के बीच में होने जा रहा हैं| जी हाँ ये मैच दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच जो कि अबू धाबी के मैदान पर खेलेगी| दोनों ही टीम अपने सुपर 12 के मुकाबले में तीन-तीन मैच खेल लिया है| जहाँ अफ्रीका की टीम ने तीन मैचों में 2 में जीत तो एक में हार का सामना किया है| पॉइंट्स टेबल में 4 अंक लेकर नंबर दो पर काबिज़ हैं| जबकि तीन मैच खेलने के बाद बांग्लादेश के हाथ एक भी जीत नहीं लग सकी है और वो टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी है| ऐसे में अगर अफ्रीका की टीम ने मुकाबले को जीत लिया तो वो सेमी फ़ाइनल में अपनी जगह बनाने में एक क़दम और भी आगे हो जाएगी| ऐसे में दोनों ही टीम जीत के लिए जान लगाती हुई नज़र आयेंगी| देखा जाये तो दोनों ही टीमों के पास एक से बढ़कर एक बड़े नाम टीम में मौजूद हैं| तो अब सब सभी दर्शक तैयार हो जाइए इस महामुकाबले का पूरा आनंद उठाने के लिए|