अंतरिम निदेशक इनोक एनक्वे ने कहा- भारत से हार दक्षिण अफ्रीका के लिए सबकुछ खत्म नहीं कर देगी

अंतरिम निदेशक इनोक एनक्वे ने कहा- भारत से हार दक्षिण अफ्रीका के लिए सबकुछ खत्म नहीं कर देगी

इनोक एनक्वे को हाल ही में दक्षिण अफ्रीका टीम का अंतरिम निदेशक नियुक्त किया गया है

खास बातें

  • वर्ल्डकप 2019 में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद बोर्ड ने टीम में किए बदलाव
  • इनोक एनक्वे टीम मैनेजर, चयनकर्ता और मुख्य कोच की भूमिका में हैं
  • एनक्वे की कोचिंग में पहला दौरा भारत का करेगी दक्षिण अफ्रीका टीम
जोहानिसबर्ग:

दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket team) के नए अंतरिम निदेशक इनोक एनक्वे (Enoch Nkwe) को लगता है कि अगर टीम भारत दौरे पर जीत हासिल नहीं कर पाई तो दुनिया में सबकुछ खत्म नहीं हो जाएगा. छत्तीस साल के इनोक राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच, चयनकर्ता और टीम मैनेजर की भूमिका निभा रहे हैं. इसमें सहायक स्टाफ के अन्य सदस्य भी उनके अधीन काम करते हैं. एनक्वे का पहला दौरा भारत (India Cricket team) का होगा, जो उनके लिए काफी चुनौतीपूर्ण होगा. एनक्वे ने अपनी पहली अधिकारिक प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'मैं समझता हूं कि यह बहुत ही चुनौतीपूर्ण दौरा होगा लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि हम तुरंत प्रभावित कर सकते हैं.' उन्होंने कहा, 'और अगर ऐसा नहीं होता है तो इससे सबकुछ खत्म नहीं हो जाएगा. हर चीज का हमेशा एक बड़ा पहलू होता है.'

Ashes 2019: इंग्लैंड टीम को लगा एक और झटका, चोटिल ओली स्टोन हुए सीरीज से बाहर

दक्षिण अफ्रीका (South Africa team) भारत के दौरे की शुरुआत सीमित ओवरों के मैचों के साथ करेगा जिसका पहला मैच धर्मशाला में 15 सितंबर को खेला जाएगा. इसके बाद विशाखापत्तनम में टेस्ट मुकाबले दो से छह अक्टूबर, पुणे में 10 से 14 अक्टूबर और रांची में 19 से 23 अक्टूबर तक खेले जाएंगे जो नवगठित अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) टेस्ट चैम्पियनशिप में टीम के लिए पहला दौरा होगा. एनक्वे (Enoch Nkwe) की भूमिका फुटबॉल में यूरोपीय शैली के मैनेजर की तरह है जो चयन के मामलों में अहम होते हैं.


पूर्व बैटिंग कोच ग्रांट फ्लावर ने पाकिस्तान में इन दो चीजों को बताया सबसे 'खराब'

एनक्वे भारत के आगामी दौरे के लिए इंग्लिश प्रीमियर लीग के कोच पेप गार्डियोला (Pep Guardiola) से प्रेरणा लेंगे. एनक्वे ने गार्डियोला के बारे में कहा, 'वह दूसरे ही स्तर के हैं. ऐसी बहुत सी चीजें हैं जो आप अलग-अलग खेलों से सीख सकते हैं. मैंने उनके काम को देखा है कि वह कैसे अपनी रणनीति का समर्थन करते हैं. वह हमेशा नई सीमाएं निर्धारित करने और नए रिकॉर्ड तोड़ने की कोशिश करते हैं.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: विराट कोहली ने रोहित शर्मा के साथ मतभेद से किया इनकार



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)