
पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने कहा है कि वह विराट कोहली (Virat Kohli) और स्टीव स्मिथ (Steve Smith) की तुलना नहीं करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि कोहली अब भी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं, जबकि स्मिथ का रिकॉर्ड खुद बोलता है. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्मिथ ने एशेज सीरीज-2019 में 110 के औसत से पांच मैचों की सात पारियों में 774 रन बनाए हैं. स्मिथ अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर कायम हैं.
यह भी पढ़ें: BCCI पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने MS Dhoni को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी
गांगुली ने टाटा स्टील कोलकाता 25 के मैराथन लांच कार्यक्रम से कहा, "ये वे सवाल हैं जिनका जवाब नहीं दिया जा सकता. विराट इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं. इसलिए हम इससे खुश हैं." स्मिथ के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "उनका रिकॉर्ड खुद बोलता है. 26 टेस्ट शतक लगाना एक अद्भुत रिकॉर्ड है." टाटा स्टील कोलकाता 25के मैराथन का छठा संस्करण 15 दिसंबर को यहां आयोजित किया जाएगा.
"On offside first there is god then sourav ganguly" https://t.co/EDAC1AdXHM
— Kuptaan ???????? (@Kuptaan) September 15, 2019
यह भी पढ़ें: Misbah ul Haq ने पाकिस्तानी संभावितों से इन दिग्गजों की छुट्टी की, कई नए चेहरे
गांगुली इस समय बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के अध्यक्ष हैं. इसके अलावा वह आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स टीम के साथ सलाहकार के रूप में जुड़े हुए हैं. पूर्व भारतीय कप्तान ने महेंद्र सिंह धोनी के भविष्य को लेकर कहा, "मुझे नहीं पता कि चयनकर्ता क्या सोचते हैं और विराट क्या सोचते हैं. वे (धोनी) महत्वपूर्ण व्यक्ति हैं और उन्हें ही निर्णय लेने दें." गांगुली ने साथ ही कहा कि भारत अपने घर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 और टेस्ट सीरीज जीतने का दावेदार है.
VIDEO: धोनी के संन्यास पर युवा क्रिकेटरों के विचार सुन लीजिए.
उन्होंने कहा, "भारत प्रबल दावेदार है. घर में भारत एक खतरनाक टीम है और उसे हराना बहुत मुश्किल है. यह कई सालों से चली आ रही है"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं