सौरव गांगुली ने कहा, इसलिए ऋषभ पंत की तुलना एमस धोनी से नहीं होनी चाहिए
गांगुली ने कहा ,‘हर क्रिकेटर के जीवन में ऐसा पल आता है . हर खिलाड़ी के जीवन में. माराडोना, सम्प्रास, तेंदुलकर और अब धोनी. आप उस उम्र में पहुंच जाते हैं कि ऐसी स्थिति आती है
- Posted by Manish Sharma
- Updated: September 01, 2019 12:01 AM IST

हाईलाइट्स
- लग गया था कि धोनी का चयन नहीं होगा
- धोनी के मामले में विराट की भूमिका अहम
- और ज्यादा मौके दिए जाएं पंत को
भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए उन्हें महेंद्र सिंह धोनी के चुने जाने की उम्मीद नहीं थी और टीम प्रबंधन ने युवा ऋषभ पंत को चुनकर एकदम सही फैसला लिया है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 38 बरस के धोनी के भविष्य को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही है.
Stay fit .. pic.twitter.com/gme2Q3ga8k
— Sourav Ganguly (@SGanguly99) August 30, 2019
यह भी पढ़ें:इसलिए मेरी वापसी को यू-टर्न नहीं कहा जा सकता, अंबाती रायुडू बोले
गांगुली ने कहा कि मुझे नहीं लगता था कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए उसका चयन होगा. वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 श्रृंखला से ही संकेत मिल गया कि वे पंत को और मौके देना चाहते हैं. यह सही भी है क्योंकि जब धोनी भी युवा था, तब उसे मौके दिए गए.' गांगुली ने हालांकि कहा कि यह पेचीदा स्थिति है जिससे कप्तान विराट कोहली को निपटना होगा. उन्होंने कहा , विराट की भूमिका काफी अहम है कि वह धोनी से क्या कहते हैं. यह कहना मुश्किल है कि उनकी धोनी से क्या अपेक्षाएं हैं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि धोनी के संन्यास को लेकर अटकलबाजी होनी चाहिए'
यह भी पढ़ें:रवि शास्त्री ने किया खुलासा, इसलिए रवींद्र जडेजा को आर. अश्विन पर तरजीह दी गई
गांगुली ने कहा ,‘हर क्रिकेटर के जीवन में ऐसा पल आता है . हर खिलाड़ी के जीवन में. माराडोना, सम्प्रास, तेंदुलकर और अब धोनी. आप उस उम्र में पहुंच जाते हैं कि ऐसी स्थिति आती है. गांगुली ने यह भी कहा कि पंत की तुलना धोनी से नहीं की जानी चाहिए.
Promoted
VIDEO: धोनी के संन्यास पर युवा क्रिकेटरों के विचार सुन लीजिए.
उन्होंने कहा ,‘वह एम एस धोनी नहीं है और ना ही अगले तीन चार साल में बन जाएगा. धोनी को ‘द एम एस धोनी' बनने में 15 साल लगे. वह भारतीय क्रिकेट की खास जमात का हिस्सा है'
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)