विज्ञापन
This Article is From May 10, 2019

शाहिद अफरीदी ने रिकॉर्ड में उनकी गलत जन्‍मतिथि दर्ज होने पर दी यह सफाई...

शाहिद अफरीदी ने रिकॉर्ड में उनकी गलत जन्‍मतिथि दर्ज होने पर दी यह सफाई...
Shahid Afridi ने आत्‍मकथा 'गेम चेंजर' में पाकिस्‍तान के कई सीनियर प्‍लेयर्स पर आरोप लगाए हैं
कराची:

Shahid Afridi: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और हरफनमौला शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने हाल ही में अपनी आत्‍मकथा गेमचेंजर (Game Changer) में खुलासा किया था कि जब उन्‍होंने पाकिस्‍तान की टीम के लिए पहला वनडे मैच खेला था तो उनकी उम्र 19 वर्ष की थी न कि 16 साल. आधिकारिक रिकॉर्ड में अफरीदी की जन्म तिथि 1 मार्च, 1980 बताई गई थी. उम्र को लेकर हुई इस गफलत को लेकर अफरीदी ने अब सफाई दी है. बकौल शाहिद, जब उन्होंने राष्ट्रीय अंडर 14 ट्रायल में हिस्सा लिया तो अपनी असली आयु की जानकारी नहीं थी और इसी कारण सारी ‘गलतफहमी' शुरू हुई.

पाकिस्‍तान के पूर्व क्रिकेटर ने अफरीदी पर लगाए गंभीर आरोप, कहा-वह बेहद स्‍वार्थी

अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए 'बूम-बूम अफरीदी' के नाम से शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने कहा कि जब उन्होंने 1996-97 में नौरोबी में 37 गेंद में शतक जड़ा तो आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार उनकी उम्र 16 साल थी लेकिन असल में वह 19 साल (आत्मकथा ‘गेम चेंजर' के अनुसार 21) के थे. उन्‍होंने कहा कि आत्मकथा में अपनी आयु के बारे में बात करने का उन्‍हें कोई मलाल नहीं है. इसके साथ ही उन्‍होंने इस बात की पुष्टि की कि पहले संस्करण में उनके जन्म का गलत वर्ष दर्ज है.

अफरीदी के आरोपों पर जावेद मियांदाद ने चुप्‍पी तोड़ी, कही यह बात...

अफरीदी (Shahid Afridi) ने पाकिस्तानी टीवी चैनल से बातचीत में कहा, ‘रिकार्डों में मेरी आयु को लेकर दिक्कत का कारण यह है कि जब मैं पहली बार अंडर 14 ट्रायल के लिए गया तो मुझे भी अपनी असल उम्र नहीं पता थी. इसलिए जब चयनकर्ताओं ने मुझसे मेरी आयु के बारे में पूछा तो मैंने उन्हें वह जानकारी दे दी तो दूसरे लोगों ने मुझे दी थी. क्रिकेट बोर्ड के रिकार्ड में यह आयु आधिकारिक रूप से दर्ज हो गई और इससे गलतफहमी हुई.' उन्होंने कहा, ‘मुझे कोई मलाल नहीं है क्योंकि 1996 से सबसे तेज वनडे शतक जड़ने का रिकार्ड मेरे नाम था फिर मेरी उम्र चाहे कुछ भी रही हो.' (इनपुट: भाषा)

वीडियो: अफरीदी बोले, पाकिस्‍तान से ज्‍यादा प्‍यार भारत में मिला

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: