
महज़ 2 रनों पर अपने तीन बहुमूल्य विकेट गंवाने के बाद स्कॉटलैंड के बल्लेबाजों द्वारा कमाल की वापसी की गई| गिरते पड़ते 109 रनों के टोटल तक पहुँच पायी है टीम जिसे अब शानदार गेंदबाजी करते हुए डिफेंड करना होगा| हालाँकि ये स्कोर काफी लो है तो क्या हमें एक लो स्कोरिंग गेम आज भी देखने को मिल सकता है? शायद हाँ| लेकिन जिस तरह से इस पारी को देखा गया वो एक 36 रनों की लीस्क और ग्रीव्स की साझेदारी पर टिकी हुई दिखाई दी| महज़ 18 रनों पर चार विकेट गंवाने के बाद ऐसा लगा कि स्कॉटलैंड की टीम एक बार फिर से कम स्कोर पर निपट जायेगी लेकिन दो छोटी साझेदारियों ने इसे कुछ मोमेंटम प्रदान किया जिसकी वजह से ये स्कोर 100 के आंकड़े के पार जा सका|
19.6 ओवर (0 रन) आउट!! रन आउट!! डेविड वीजे द्वारा ये अपनी ही गेंद पर आउट किया गया| सीधा उनके हाथो में गई थी गेंद और बल्लेबाज़ रन भाग खड़े हुए थे| दो बल्लेबाज़ एक ही छोर पर खड़े हुए और ये एक आसान सा रन आउट हुआ| इसी के साथ 109 रनों पर स्कॉटलैंड की पारी हुई समाप्त यानी अब नामीबिया के सामने 110 रनों का लक्ष्य रखा गया|
19.5 ओवर (1 रन) एक और सिंगल!!! जड़ की गेंद को लेग साइड पर खेला, सिंगल ही मिल पायेगा|
19.5 ओवर (1 रन) वाइड! बाउंसर!!! अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया|
19.4 ओवर (1 रन) जड़ में डाली गई गेंद को सामने की तरफ खेला, एक ही रन मिल पायेगा|
19.3 ओवर (1 रन) एक और सिंगल यहाँ पर आता हुआ, मिड विकेट की दिशा में खेला|
19.2 ओवर (2 रन) इस बार मिड विकेट की दिशा में गेंद को खेला| गैप था, दो रन मिल गए|
19.1 ओवर (1 रन) जड़ में डाली गई गेंद को स्क्वायर लेग की दिशा में खेला| सिंगल से ही सहमत हुए|
18.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| मिड विकेट पर खेलते हुए रन हासिल किया| 102/7 स्कॉटलैंड, महज़ 6 गेंद शेष, कितना स्कोर बन पायेगा?
18.5 ओवर (1 रन) यहाँ पर सीधे बल्ले से गेंद को मिड ऑफ़ की दिशा में खेला| और रन हासिल किया|
18.4 ओवर (0 रन) इस बार धीमी गति की गेंद से बल्लेबाज़ को चकमा दे दिया| कोई रन नहीं हुआ|
18.3 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ स्कॉटलैंड के 100 रन बोर्ड पर लग गए| लॉन्ग ऑन पर इस गेंद को पंच किया जहाँ से एक रन का मौका बन गया|
18.2 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
18.1 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट गेरहार्ड इरासमस बोल्ड जैन फ्रायलिंक| 3 रन बनाकर वाट लौटे पवेलियन| दूसरी सफलता फ्रायलिंक के खाते में जाती हुई| सॉफ्ट डिसमिसल माना जाएगा इसे| ऊपर डाली गई गेंद को सीधा लॉन्ग ऑन फील्डर के हाथों में मार बैठे| दूसरी हासिल ही नहीं हो पाई और एक आसान सा कैच लपका गया| 99/7 स्कॉटलैंड|
17.6 ओवर (0 रन) एक और बार छोटी गेंद जिसे बल्लेबाज़ चपाती शॉट लगाने गए लेकिन बीट हुए| कोई रन नहीं| 99/6 स्कॉटलैंड|
17.5 ओवर (0 रन) पुल मारने गए छोटी गेंद पर जहाँ से कोई रन नहीं हुआ| कोई रन नहीं|
17.4 ओवर (1 रन) रचनात्मक शॉट!! इस गेंद को ऑफ़ स्टम्प के बाहर से जाकर खेला, फाइन लेग पर खेला, जहाँ से एक रन हासिल हुआ|
17.3 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस!! रूम बनाकर मारने गए थे लेकिन बीट हुए बल्लेबाज़| कोई रन नहीं|
17.2 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर ब्लॉक किया| सिंगल का मौका बन गया|
17.1 ओवर (1 रन) इस गेंद को बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
16.6 ओवर (0 रन) रिवर्स स्वीप मारने गए और बीट हुए बल्लेबाज़| कोई रन नहीं|
16.5 ओवर (2 रन) दुग्गी!! अच्छा कवर ड्राइव!! लॉन्ग ऑफ़ फील्डर ने भागकर उस गेंद को रोका, टीम के लिए दो रन बचाए|
16.4 ओवर (1 रन) हलके हाथों से गेंद को मिड ऑन की तरफ पंच किया जहाँ से सिंगल का मौका बन गया|
16.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|
16.2 ओवर (0 रन) आउट!! बोल्ड!!! जे जे स्मित ने आते ही विकेट हासिल की| 36 रनों की एक शानदार साझेदारी को तोडा और अपनी टीम को मुकाबले में एक बार फिर से ऊपर ला दिया| 44 रन बनाकर लीस्क लौट गए पवेलियन| ऑफ़ स्टम्प पर शफल करते हुए गेंद को लेग साइड पर स्लॉग करने गए थे| शरीर से लगने के बाद गेंद डिफ्लेक्ट होती हुई विकटों से जा टकराई और एक अच्छी पारी का अंत हुआ| 93/6 स्कॉटलैंड|
16.1 ओवर (1 रन) फुल आउटसाइड ऑफ़!! बल्लेबाज़ ने उसे पॉइंट की दिशा में खेला| जहाँ से एक रन हासिल हुआ|
15.6 ओवर (2 रन) दो रनों के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा, फील्डर जबतक गेंद उठाते बल्लेबाजों ने दो रन हासिल हुए| 92/5 स्कॉटलैंड|
15.5 ओवर (4 रन) चौका! बल्लेबाज़ ने स्वीप शॉट का इस्तेमाल करते हुए स्क्वायर लेग से चौका बटोरा|
15.4 ओवर (1 रन) सिंगल मिलेगा यहाँ पर| स्वीप शॉट खेलते हुए बल्लेबाज़ ने एक रन हासिल किया|
15.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|
15.2 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की अपील लेकिन अम्पायर सहमत नहीं| सही फैसला, लेग स्टम्प को मिस कर रही थी ये गेंद| रिवर्स खेलने गए थे लेकिन बीट हुए और पैड्स पर खा अबैठे| कोई रन नहीं, कोई नुक्सान नहीं हुआ|
15.1 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल| गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए| गैप में गई जहाँ से रन मिला|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
माइकल लीस्क जिन्होंने 44 रनों की बेमिसाल पारी खेली जिसकी वजह से टीम 100 का स्कोर बोर्ड पर लगा पायी| दूसरे छोर पर क्रिस ग्रीव्स ने रनों की पारी खेलते हुए टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक ले जाना चाहा लेकिन कसी हुई गेंदबाजी के कारण वो भी इसमें असफल रहे| रुबेन ट्रम्पेलमैन जिन्होंने इस मुकाबले में घातक शुरुआत की| अपने पहले ही ओवर में 3 सफलता हासिल करते हुए स्कॉटलैंड की कमर तोड़ दी| जिसके बाद बल्लेबाज़ी टीम को कहीं पर भी मोमेंटम नहीं मिल पाया| उनके अलावा फ्राईलिंक ने 2 जबकि स्मित और वीजे के खाते में 1-1 सफलता हाथ लगी| अब देखना है कि 110 रनों का ये लक्ष्य किस तरह से हासिल किया जाता है|