
9.5 ओवर (1 रन) फुलर लेंथ बॉल को कवर्स की दिशा में खेला और रन बटोर लिया|
9.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, पॉइंट की दिशा में खेला|
9.3 ओवर (1 रन) इस बार मिड विकेट की दिशा में खेला और रन हासिल किया|
9.2 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
9.1 ओवर (1 रन) इस बार मिड विकेट की दिशा में खेला और रन हासिल किया|
8.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया| 39/4 स्कॉटलैंड|
8.5 ओवर (0 रन) ऑफ़ ड्राइव किया गया लेकिन उसे रोक दिया गया|
8.4 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की अपील!! अम्पायर टस से मस नहीं हुए| सही फैसला, ये मिसिंग लेग थी, सही फैसला अम्पायर द्वारा| कोई रन नहीं, कोई नुक्सान नहीं हुआ|
8.3 ओवर (1 रन) गुड लेंथ गेंद को ऑन साइड पर मोड़ दिया जहाँ से एक रन हासिल हुआ|
8.2 ओवर (4 रन) चौका!!! करारा पुल शॉट, पटकी गई गेंद को बैकफुट से पुल किया| शानदार संपर्क हुआ और बीच बल्ले से लगकर गेंद स्क्वायर लेग बाउंड्री की ओर गई चार रनों के लिए| आत्मविश्वास यहाँ बल्लेबाज़ के चेहरे से झलकता हुआ|
8.1 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|
7.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्कति| कवर्स की दिशा में खेला और रन हासिल किया| 8 के बाद 32/4 स्कॉटलैंड|
7.5 ओवर (2 रन) पैड्स पर डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला, फील्डर जबतक गेंद पर आते बल्लेबाजों ने रन चुरा लिया|
7.4 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|
7.3 ओवर (0 रन) ओह!! कट मारने गए थे बल्लेबाज़ यहाँ पर लेकिन बीट हुए और कीपर के दस्तानों में गई गेंद| कोई रन नहीं|
7.2 ओवर (1 रन) आगे की गेंद को लॉन्ग ऑन की तरफ खेला, एक ही रन मिला|
7.1 ओवर (1 रन) पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा जहाँ से एक रन हासिल हुआ|
6.6 ओवर (0 रन) ओह!! इस बार चतुराई के साथ धीमी गति की गेंद से बल्लेबाज़ को चकमा दे दिया था| कोई रन नहीं, कोई नुक्सान नहीं हुआ|
6.5 ओवर (1 रन) बेहतरीन फील्डिंग कवर्स पर!! हाफ स्टॉप किया गया, सिंगल का मौका बन गया| एक कड़ाके का कवर ड्राइव लगाया गया था|
6.4 ओवर (1 रन) पैड्स पर डाली गई गेंद,बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की दिशा में खेला, फील्डर गेंद पर आये लेकिन सिंगल से नहीं रोक पाए|
6.3 ओवर (1 रन) ऑफ़ साइड पर इस गेंद को खेला जहाँ से एक रन का मौका बन पाया|
6.2 ओवर (1 रन) धीमी गति की गेंद, गति परिवर्तन, शॉट थर्ड मैन की दिशा में हलके हाथ से खेलकर एक रन पूरा किया, बड़ा शॉर्ट खेलने का जोखिम नहीं उठाया इस गेंद पर, चालाकी भरी बल्लेबाज़ी|
6.1 ओवर (0 रन) पॉइंट की दिशा में गेंद को टैप किया| रन की मांग थी लेकिन दूसरे बल्लेबाज़ ने मना कर दिया| कोई रन नहीं|
5.6 ओवर (0 रन) एक खूबसूरत डिफेन्स बल्लेबाज़ द्वारा| क्या सही जगह गेंद को बल्ले से मीट किया है| 22/4 स्कॉटलैंड|
5.5 ओवर (4 रन) चौके के साथ खोला अपना खाता| फ्रेंच कट!!! भाग्यशाली रहे बल्लेबाज़ बोल्ड होने से बचे यहाँ पर| फुल गेंद, पड़ने के बाद शरीर की तरफ आई, ड्राइव मारने गए क्रीज़ से ही, बल्ले का अंदरूनी किनारा लगा, फाइन लेग पर गई जहाँ से बाउंड्री का मौका बन गया|
5.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
अगले बल्लेबाज़ माइकल लीस्क आयेंगे....
5.3 ओवर (0 रन) आउट!! एलबीडबल्यू!! डेविड वीजे के नाम पहली सफलता!! वालेस 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए| नामीबिया की टीम पूरी तरह से मुक़ाबले पर अपनी पकड़ बनाती हुई| गुड लेंथ से अंदर की तरफ लाइ गई गेंद| क्रॉस खेलने गए लेकिन गति से बीट हुए| पैड्स पर जाकर लगी गेंद और एलबीडबल्यू की अपील के बाद आउट करार दिए गए| दूसरे बल्लेबाज़ ने उन्हें रोककर रिव्यु के लिए पुछा लेकिन लिया नहीं| ऐसा लगा कि इस गेंद पर बल्लेबाज़ ने आगे की गेंद पीछे खेल गए| 18/4 स्कॉटलैंड
5.2 ओवर (0 रन) शानदार गेंद| पड़ने के बाद अंदर की तरफ आई| बल्लेबाज़ उसे समझ नहीं पाए और पैड्स को लगकर कीपर के दस्तानों में गई गेंद| कोई रन नहीं होगा|
5.1 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया रन!! पैड्स को लगकर ऑन साइड पर गई गेंद जहाँ से बल्लेबाजों ने रन भाग लिया|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
9.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति, बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया| 43/4 स्कॉटलैंड|