
विकेटकीपर सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) को पाकिस्तान की टी20 और वनडे टीम (Pakistan T20 and ODI Team) का कप्तान बरकरार रखा गया है. मुख्य चयनकर्ता (मुख्य कोच भी) मिस्बाह उल हक (Misbah-ul Haq) की अगुवाई वाली समिति ने सरफराज को पाकिस्तान टीम कप्तान बनाने की घोषणा की है. यह जिम्मेदारी मिलने के बाद सरफराज ने कहा है कि अब उनका ध्यान शॉर्टर फॉर्मेट के क्रिकेट में टीम के अच्छे प्रदर्शन पर है और वे इस बात को लेकर जरा भी चिंतित नहीं हैं कि टेस्ट टीम का कप्तान किसे बनाया जाएगा. पाकिस्तान के डॉन अखबार के अनुसार, सरफराज ने कहा, 'टेस्ट कप्तानी को लेकर अभी मैं कुछ नहीं कह सकता. मेरा ध्यान फिलहाल पूरी तरह श्रीलंका के खिलाफ (Pakistan vs Sri Lanka) सीमित ओवरों की टीम की कप्तानी पर केंद्रित है.'
सरफराज को टेस्ट कप्तानी से हटाएगा PCB, इस खिलाड़ी को मिल सकती है कमान: रिपोर्ट
पाकिस्तान के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा, 'पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड जिसे भी टेस्ट की कप्तानी के लिए उचित समझेगा, उस टीम की बागडोर सौंपेगा.' उन्होंने कहा, जहां तक मिस्बाह उल हक ( Sarfraz Ahmed) के साथ काम करने की बात है तो मैंने पिछले 20-25 दिन का समय नए मुख्य कोच/मुख्य चयनकर्ता के साथ गुजारा है, इसमें हमारा आपसी तालमेल बेहतर हुआ है. मैं उनके (मिस्बाह के) नेतृत्व में खेला हूं और हम मिलकर यह सुनिश्चित करेंगे कि मैदान पर हमारी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन उतरे.
'महामुकाबले' में मिली मात पर सरफराज बोले, 'भारत से पहली बार नहीं हारे हैं...
सरफराज (Sarfaraz Ahmed) के नेतृत्व वाली शॉर्टर फॉर्मेट की टीम में बेहतरीन बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam)को उपकप्तान नियुक्त किया गया है. इस बारे में बात करते हुए सरफराज ने कहा, 'बाबर के साथ मेरा अच्छा तालमेल है. वह फील्डिंग के दौरान ज्यादातर मेरे बगल में, स्लिप में खड़ा होता है. उसे उप कप्तान बनाना अच्छा कदम है और इससे वह कप्तान के तौर पर खुद को तैयार कर सकेगा. वैसे भी जब मुझे कोई फैसला लेना होता है तो मैं बाबर और अन्य खिलाड़ियों से सलाह करता हूं.'
वीडियो: वीरेंद्र सहवाग से एनडीटीवी की खास बातचीत..
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं