इसलिए मुख्य चयनकर्ता व कोच Misbah Ul Haq ने फिर से चुना सरफराज अहमद को कप्तान, Babar Azam को नई जिम्मेदारी
पीसीबी के अध्यक्ष एहसान मनी ने कहा है कि बाबर को उप-कप्तान बनाए जाना एक प्रक्रिया का हिस्सा है. उन्होंने कहा, "मुझे उम्मीद है कि मिस्बाह, सरफराज और बाबर की तिकड़ी पाकिस्तानी क्रिकेट के लिए अच्छा करेगी
- Edited by Manish Sharma
- Updated: September 13, 2019 09:50 PM IST

हाईलाइट्स
-
श्रीलंका टीम आएगी पाक दौरे पर
-
मेरा ध्यान खिलाड़ियों की मानसिकता बदलने पर-मिस्बाह
-
उम्मीद है कि तिकड़ी बेहतर प्रदर्शन करेगी-मनी
पाकिस्तान ने श्रीलंका के साथ होने वाली आने वाली सीरीज के लिए बाबर आजम (Babar Azam) को टीम का उप-कप्तान नियुक्त किया है, तो वहीं, सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahamed) की कप्तानी बरकरार रखी है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने एक बयान जारी कर इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि उन्होंने यह फैसला पाकिस्तान के मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता मिस्बाह उल हक और बोर्ड की क्रिकेट समिति की सिफारिश के बाद लिया है.
Pakistan captain Sarfaraz Ahmed has requested International cricket council (ICC) and other cricket boards to help PCB in reviving international cricket in Pakistan.#ARYNews #SarfarazAhmedhttps://t.co/Qu4biWVdN5
— ARY News (@ARYNEWSOFFICIAL) September 13, 2019
यह भी पढ़ें: बचपन की यादों में खो गए विराट कोहली, कहा-श्रीनाथ के ऑटोग्राफ हासिल करने के लिए किया था यह काम..
पीसीबी के अध्यक्ष एहसान मनी ने कहा है कि बाबर को उप-कप्तान बनाए जाना एक प्रक्रिया का हिस्सा है. उन्होंने कहा, "मुझे उम्मीद है कि मिस्बाह, सरफराज और बाबर की तिकड़ी पाकिस्तानी क्रिकेट के लिए अच्छा करेगी." मिस्बाह का मानना है कि वह सरफराज से उनका सर्वश्रेष्ठ निकालवा सकते हैं क्योंकि विकेटकीपर-बल्लेबाज ने अपनी अधिकतर क्रिकेट उन्हीं के अंडर में खेली है.
यह भी पढ़ें: IND vs SA: Virat और Rohit के बीच रेस बनी चर्चा का विषय, लेकिन Team India अलग वजह से चिंता में
मिस्बाह ने कहा, "मेरी कोशिश ड्रैसिंग रूम का वातावरण और खिलाड़ियों की मानसिकता बदलने पर है और मुझे लगता है कि सरफराज इसमें मेरी मदद करने के लिए सबसे सही व्यक्ति हैं." पाकिस्तान और श्रीलंका की टीमें तीन-तीन मैचों की टी-20 और वनडे सीरीज खेलेंगी.
VIDEO: धोनी के संन्यास पर युवा क्रिकेटरों के विचार सुन लीजिए.
Promoted
27 सितंबर से शुरू हो रहे श्रीलंकाई टीम के इस दौर में वनडे मैच कराची और टी-20 मैच लाहौर में खेले जाएंगे