
दिग्गज बल्लेबाज और भारतीय वायुसेना के मानद ग्रुप कैप्टन सचिन तेंदुलकर ने रविवार को राजस्थान के जैसलमेर जिले के पोखरन में 'Vayushakti2019 'कार्यक्रम में हिस्सा लिया.इस कार्यक्रम का आयोजन एयरफोर्स ने ऐसे समय किया, जब पूरा देश पुलवामा आतंकी हमले (#Pulwamaterrorattack) के गम में डूबा हुआ है और बहुत ही ज्यादा रोष में है. इस कार्यक्रम में वायुसेना ने अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया. अपने समय के दिग्गज क्रिकेटर सचिन ने समारोह के कुछ चित्र अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट करते हुए इसे अपने लिए इसे गौरव का पल करार दिया.
The demonstration during the #VayuShakti2019 at Pokhran, Rajasthan on Saturday showcased the full spectrum combat and fire capabilities of the @IAF_MCC. Proud to be associated with such an esteemed institution. #IAF pic.twitter.com/J3Sq3UZeuC
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) February 18, 2019
सचिन ने काफी लंबे समय बाद वायुसेना के किसी कार्यक्रम में हिस्सा लिया है. सचिन ने ट्वीट के जरिए जानकारी दी कि #Vayushakti2019 कार्यक्रम में एयरफोर्स ने पूर्ण युद्ध कला के अलावा युद्ध की और कई शैलियों का प्रदर्शन किया.
यह भी पढ़ें: Pulwama Terror Attack: अब मोहम्मद शमी ने शहीदों की विधवाओं के लिए किया इस मदद का ऐलान
सचिन ने लिखा कि वह इस संस्थान से जुड़कर गौरव महसूस करते हैं. वास्तव में जब भी एयरफोर्स का कोई विशेष कार्यक्रम आयोजित होता है, तो सचिन अनिवार्य तौर पर इसमें अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हैं. कुछ दिन पहले ही पुलवामा आतंकी हमले पर भी सचिन ने इसकी कड़ी आलोचना की थी.
VIDEO: हाल ही में भारतीय वनडे टीम ने न्यूजीलैंड को 3-0 से पराजित किया था.
निश्चित तौर पर सचिन की उपस्थिति से समारोह में हिस्सा लेने वाले सैनिकों का मनोबल जरूर बढ़ा होगा. और आगे भी सचिन कुछ इसी तरह सेना के जवानों का हौसला बढ़ाते रहेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं