
India vs South Africa T20I Series: भारत ने डरबन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के पहले टी20 मैच में मेजबान टीम को 61 रनों से हराया था. संजू सैमसन के तूफानी शतक के बाद वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई की फिरकी के दम पर मेहमान टीम सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाने में सफल रही. भारत को उम्मीद होगी कि वो इस सीरीज का दूसरा मुकाबला जीतकर, सीरीज जीत की तरफ एक कदम और बढ़ाए. जबकि दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका की कोशिश होगी कि वो जीत के साथ सीरीज में बराबरी करे.
बता दें, आईसीसी टी20 विश्व कप के फाइनल के बाद से दोनों टीमें पहली बार इस सीरीज में एक-दूसरे के आमने-सामने हैं. विश्व कप के बाद से दोनों ही टीमों के लिए चीजें तेजी से बदली हैं. जहां एक तरफ रोहित-कोहली और जडेजा के संन्यास लेने के बाद सूर्यकुमार यादव ने अच्छे से पदभार संभाला है और युवाओं को शानदार तरीके से लीड किया है.
भारतीय टीम इस सीजन अभी तक लगातार 11 मैच जीत चुकी है. इस दौरान उन्होंने जिम्बाब्वे, श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज की है. दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका का हाल बुरा हुआ है. दक्षिण अफ्रीका लगातार संघर्ष कर रही है. टी20 विश्व कप फाइनल के बाद से दक्षिण अफ्रीका को वेस्टइंडीज के खिलाफ 0-3 से हार का सामना करना पड़ा. जबकि अबू धाबी में आयरलैंड के खिलाफ उनकी सीरीज 1-1 से समाप्त हुई.
अगर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गक़ेबरहा में भारतीय टीम जीत जाती है तो वह लगातार 12 जीत हासिल करके अपने ही रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगी. भारत टी20 अंतरराष्ट्रीय में दो अलग-अलग मौकों पर लगातार 12 जीत हासिल करके रिकॉर्ड बना चुकी है. बता दें, भारत ने इस साल 23 टी20 मैच खेले हैं और 22 जीते हैं. इस साल उसको एकमात्र हार जुलाई की शुरुआत में जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टी20 मैच में मिली थी.
कैसा है दोनों टीमों का रिकॉर्ड
दक्षिण अफ्रीका को अपने बीते पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय में से सिर्फ एक जीत पाई है जबकि भारत ने अपने बीते पांचों मैच जीते हैं. बात अगर हेड-टु-हेड रिकॉर्ड की करें तो दोनों देश 28 मौकों पर एक दूसरे से भिड़े हैं. इस दौरान भारतीय टीम ने 16 मैच जीते हैं जबकि 11 मैचों में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है. जबकि एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला है. बात अगर भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीत बीते 10 मैचों की करें तो टीम इंडिया ने सात में जीत दर्ज की है जबकि तीन में उसे हार का सामना करना पड़ा है.
कैस है पिच का मिजाज
गक़ेबरहा में मैच के दिन बारिश की संभावना जताई गई है, लेकिन मैच पर इसका कोई असर नहीं होगा. इस सतह से तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की संभावना है. गेंद पड़ने के बाद अच्छी तरह से बैट पर आने की संभावना है. तापमान सेल्सियस पैमाने पर न्यूनतम से मध्य 20 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है.
कहां देख पाएंगे लाइव
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच यह सीरीज स्पोर्ट्स 18 पर लाइव टेलिकास्ट किया जाएगा. जबकि जियो सिनेमा पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग होगी. दूसरे मैच की शुरुआत 7:30 बजे होगी, जबकि 7 बजे मैच का टॉस होगा.
बदलाव के साथ उतरेगी टीम इंडिया?
क्या टीम इंडिया विनिंग कॉम्बिनेशन में बदलाव करेगी, यह अहम सवाल है. पहले मुकाबले में भारत को अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती जैसे तीन स्पिनरों के साथ उतरते देखना थोड़ा आश्चर्यजनक था. गक़ेबरहा में, जहां सतह से अधिक गति में सहायता मिलने की संभावना है, भारतीय टीम रमनदीप सिंह को लाने पर विचार कर सकती हैं, जो फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं और कुछ ओवर फेंक सकते हैं. भारत द्वारा अपनी बल्लेबाजी में कोई बदलाव करने की संभावना नहीं है.
भारत की संभावित प्लेइंग XI: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल/रमनदीप सिंह, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, आवेश खान, वरुण चक्रवर्ती.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: रोहित शर्मा पहले मैच से रहे बाहर तो कौन लेगा उनकी जगह? इन तीन खिलाड़ियों के बीच चल रही मजेदार रेस
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं