
Border Gavaskar Trophy 2024-25: न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में शर्मनाक हार के बाद भारतीय टीम की नजरें अब ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर हैं. 22 नवंबर से शुरू हो रहे इस दौरे पर टीम इंडिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के पांच मैच खेलेगी. भारत ने पिछली दो टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर पर हराया है और इस बार उसकी नजरें हैट्रिक लगाने पर होगी. लेकिन कीवि टीम के खिलाफ 0-3 से टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद भारतीय टीम पर काफी दवाब होगा.
बता दें, यह टेस्ट सीरीज आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है. भारत अभी टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है जबकि ऑस्ट्रेलिया टॉप पर. भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए जरूरी है कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज 4-0 से अपने नाम करे.
वहीं इस टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा खेलेंगे या नहीं, इसको लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. रोहित शर्मा के निजी कारणों से सीरीज के पहले मैच से बाहर रहने की संभावना है. हालांकि, यह अभी तय नहीं है क्योंकि रोहित रविवार 10 नवंबर को पहले सेट में खिलाड़ियों के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होंगे.
शानिवार को न्यूज एजेंसी पीटीआई ने बीसीसीआई के सूत्र से हवाले से लिखा था कि पहले टेस्ट में रोहित खेलेंगे या नहीं यह तय नहीं है और वो टेस्ट की शुरुआत से पहले भारत लौट सकते हैं. ऐसे में जहां एक तरफ रोहित को लेकर असमंजस की स्थिति है तो दूसरी तरफ फैंस की धड़कने इस सवाल को लेकर बढ़ी हुई है कि उनकी जगह कौन लेगा, अगर रोहित पहला टेस्ट नहीं खेलते हैं तो. ऐसे में यहां हम उन तीन खिलाड़ियों की बात कर रहे हैं जो रोहित की जगह ले सकते हैं.
अभिमन्यु ईश्वरन
भारत के सीरीज के पहले या दूसरे टेस्ट से बाहर होने की खबरें भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुई टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने से पहले से ही आ रही है. ऐसे में चयनकर्ताओं ने सीरीज इस सीरीज के लिए अभिमन्यु ईश्वरन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चुनी टीम में जगह दी है. अभिमन्यु ईश्वरन रोहित की जगह जायसवाल के साथ ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं. अभिमन्यु वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अनौपचारिक टेस्ट मैचों का हिस्सा हैं. हालांकि, अभिमन्यु ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ संघर्ष किया है और 7, 12, 0 और 17 के स्कोर बनाने में सफल रहे हैं. संभव हो कि अभिमन्यु के प्रदर्शन ने टीम मैनेजमेंट की परेशानी को बढ़ाया हो.
केएल राहुल
केएल राहुल पर्थ टेस्ट मैच में नई गेंद का सामना करने के प्रबल दावेदार हैं. टीम मैनेजमेंट ने उन्हें जल्दी ऑस्ट्रेलिया भेजकर प्लेइंग इलेवन में शामिल करने के संकेत दे दिए. भले ही राहुल अनाधिकारिक टेस्ट मैच में दोनों पारियों में फ्लॉप रहे, लेकिन उनका अनुभव उन्हें ईश्वरन पर बढ़त देता है. राहुल पिछले एक साल में प्लेइंग इलेवन से अंदर-बाहर होते रहे हैं. पिछले साल उन्हें उपकप्तानी के पद से भी हटाया गया था. लेकिन न्यूजीलैंड और उससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए उन पर भरोसा जताया गया था.
शुभमन गिल
शुबमन गिल का पर्थ में प्लेइंग इलेवन में शामिल होना तय है. वह रोहित की जगह ओपनिंग करने वाले खिलाड़ियों की रेस में बने हुए हैं. शुभमन एक सलामी बल्लेबाज ही हैं लेकिन पुजारा के टीम से बाहर होने के बाद से वह नंबर-3 पर खेल रहे हैं. हालांकि, गिल इस रेस में काफी पीछे हैं, क्योंकि अगर वह ओपनिंग करेंगे तो नंबर-3 पर कौने खेलेगा, इसको लेकर एक बार फिर मैनेजमेंट को माथा पच्ची करनी पड़ेगी.
यह भी पढ़ें: BGT 2024-2025: ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट के लिए टीम का किया ऐलान, इन दो युवा चेहरों को मौका देकर चौंकाया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं