पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के बीच ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लेटेस्ट स्कोर

...रन चेज़...

एक समय हाई स्कोर की ओर बढ़ रही पंजाब की टीम को एक ही गेंदबाज़ ने परेशान किया वो थे वनिन्दु हसरंगा जिन्होंने कासी हुई गेंदबाज़ी की और अपने 4 ओवर में 15 रन खर्च करते हुए 2 पवेलियन को पवेलियन की ओर भेजा| वहीँ उसका साथ देते हुए हर्षल पटेल ने भी 4 अहम विकटों को अपने नाम किया जबकि ग्लेन मैक्सवेल और शाहबाज़ अहमद के हाथ 1-1 विकेट आई| अब देखना होगा कि क्या किंग कोहली का आज बल्ला चलता है और इस बड़े रन चेज़ में वो अपना पूरा अंदाज़ दिखाते हुए बैंगलोर को जीत के पार ले जाते हैं या नहीं?  


कप्तान मयंक अग्रवाल (19) के साथ लियाम ने चौथे विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी की और अपनी टीम के स्कोर को 150 के पार ले गए| इसी दौरान मयंक हर्षल की धीमी गति वाली गेंद को पढ़ नहीं सके और पॉइंट की ओर कैच दे बैठे| लेकिन एक छोर से अंत तक ख़तरनाक दिख रहे लियाम लिविंगस्टन (70) ने तूफ़ानी अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया| वहीँ ऋषि धवन (7) के साथ मिलकर अपनी टीम के स्कोर को 209 रनों तक पहुँचाया|

हालाँकि उसके बाद भी रन गति में कोई कमी नहीं आई और दोनों तरफ से बाउंड्री लगते रहे| इसी बीच बैंगलोर के कप्तान ने अपने सबसे सफ़ल गेंदबाज़ की ओर रुख़ किया और उन्होंने उसी ओवर में राजपक्षे की पारी का अंत कर दिया| वहीँ एक छोर से जॉनी बेयरस्टो (66) ने ताबड़तोड़ अंदाज़ में अपनी पारी को आगे की ओर बढ़ाया और इस सीज़न का एक और अर्धशतक भी जड़ दिया| 9 ओवर के बाद जब पंजाब टीम का स्कोर 100 रनों के पार था तब टाइम आउट हुआ और जैसे ही ब्रेक के बाद पहली गेंद डाली गई तब बेयरस्टो ने शाहबाज़ अहमद की गेंद पर अपना विकेट गँवा दिया|

कल हमें देखने को मिला था एक लो स्कोर मुकाबला तो आज देखने को मिला हाई स्कोर मैच!! पंजाब के बल्लेबाजों ने पुणे के मैदान पर 14 सिक्स लगकर बैंगलोर के गेंदबाजों का चैन चीन लिया!! जॉनी बेयरस्टो और लियाम लिविंगस्टन के द्वारा खेली गई ताबड़तोड़ अंदाज़ में अर्धशतकीय पारी के दम पर पंजाब ने बैंगलोर के सामने 210 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया| टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाज़ी करने आई मयंक की सेना ने शुरुआत तूफ़ानी अंदाज़ में करते हुए पहले विकेट के लिए 60 रन जोड़े| इसी बीच शिखर धवन (21) के रूप में पंजाब को पहला झटका लगा|

19.6 ओवर (1 रन) विकेट! रन आउट| दूसरा रन लेने के चक्कर में बल्लेबाज़ क्रीज़ से शॉर्ट रह गए| कार्तिक ने सही समय पर बेल्स उड़ाई और बल्लेबाज़ को रन आउट कर दिया| इसी के साथ 209 रनों पर पंजाब की पारी समाप्त हुई| यानी अब बैंगलोर के सामने 210 रनों का लक्ष्य रखा गया है| सामने की तरफ खेलकर पहला रन तेज़ी से लिया, दूसरे की मांग थी लेकिन उसे पूरा नहीं कर सके बल्लेबाज़ और रन आउट हो गए| बैंगलोर vs पंजाब: Match 60: WICKET! Rahul Chahar run out (Glenn Maxwell / Dinesh Karthik) 2 (2b, 0x4, 0x6). PBKS 209/9 (20.0 Ov). CRR: 10.45

19.5 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल! पैड्स को लगकर गैप में गई गेंद जहाँ से एक रन का मौका बन गया|

19.4 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!!! ऋषि धवन 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे| हर्षल पटेल के हाथ लगी चौथी विकेट| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई फुल लेंथ की गेंद| बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर हवा में शॉट खेला| गेंद बल्ले के ऊपरी भाग को लगकर हवा में काफ़ी ऊँची गई| फील्डर मैक्सवेल गेंद के नीचे आए और आसान सा कैच पकड़ने में हुए कामयाब| 207/8 पंजाब| बैंगलोर vs पंजाब: Match 60: WICKET! Rishi Dhawan c Glenn Maxwell b Harshal Patel 7 (3b, 0x4, 1x6). PBKS 207/8 (19.4 Ov). CRR: 10.53

19.3 ओवर (1 रन) जड़ में डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर सिंगल ले लिया|

राहुल चाहर बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

19.2 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!!! कॉट दिनेश कार्तिक बोल्ड हर्षल पटेल| 70 रनों की बेमिसाल पारी का हुआ अंत| पटेल ने किया कमाल| महत्वपूर्ण समय पर ये बड़ी विकेट हासिल कर ली| कुछ रन्स ज़रूर कम हो जायेंगे यहाँ पर| लैप शॉट लगाने गए थे लेकिन गति से चकमा दे दिया| लो फुल टॉस डाली| बल्ले से लगने के बाद कीपर के ऊपर से फाइन लेग की तरफ गई बॉल| कार्तिक ने पीछे की तरफ उल्टा भागते हुए कैच को लपक लिया| बैंगलोर ने ली चैन की सांस| 206/7 पंजाब|

19.1 ओवर (0 रन) ये अच्छी गेंद!! बल्लेबाज़ की पहुँच से दूर रखी गेंद| स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

19.1 ओवर (1 रन) वाइड! ऑफ़ स्टम्प के काफी बाहर की गेंद जिसे अम्पायर ने वाइड करार दिया|

18.6 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर खेलकर एक रन ले लिया| लियाम लिविंगस्टन के पास ही रहेगी स्ट्राइक यहाँ पर|

18.5 ओवर (6 रन) छक्का! टॉप एज लेकर फाइन लेग बाउंड्री पार कर गई गेंद| पटकी हुई गेंद पर पुल करना चाहा| टॉप एज लेकर स्टैंड्स में में जाकर रुकी गेंद| 200 का आंकड़ा पार हो गया| बैंगलोर vs पंजाब: Match 60: It's a SIX! Liam Livingstone hits Josh Hazlewood. PBKS 204/6 (18.5 Ov). CRR: 10.83

18.4 ओवर (2 रन) दुग्गी!! इस बार गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला| दो रन मिल गए|

18.3 ओवर (4 रन) चौका! लाजवाब ड्राइव, गैप में गेंद को खेला| बॉल तेज़ी से सीधे कवर्स की ओर से सीमा रेखा के बाहर चली गई| बैंगलोर vs पंजाब: Match 60: Liam Livingstone hits Josh Hazlewood for a 4! PBKS 196/6 (18.3 Ov). CRR: 10.59

18.3 ओवर (1 रन) वाइड! एक अतिरिक्त गेंद यहाँ पर डाल दी गई, एक अतिरिक्त रन भी मिल जाएगा|

18.2 ओवर (6 रन) गगनचुम्भी छक्का!!! ओहोहोहो! 98 मीटर लम्बा| लेंथ बॉल, गेंद की लाइन में आये बल्लेबाज़| पाले में थी उनके गेंद, हीव किया उसे लॉन्ग ऑन बाउंड्री की तरफ, गेंद बड़ी आसानी से सीमा रेखा पार कर गई, दर्शकों में कैच पकड़ने का उत्साह, क्या किसी ने पकड़ा? बैंगलोर vs पंजाब: Match 60: It's a SIX! Liam Livingstone hits Josh Hazlewood. PBKS 191/6 (18.2 Ov). CRR: 10.42

18.1 ओवर (4 रन) चौका! इसी के साथ लियाम का एक और अर्धशतक पूरा हुआ| कमाल की सूझ बूझ भरी पारी| टीम को अब इनसे कुछ बड़े शॉट्स की दरकार| शरीर पर डाली गई धीमी गति की गेंद को लेग साइड पर पुल किया चार रनों के लिए| बैंगलोर vs पंजाब: Match 60: FIFTY! Liam Livingstone completes 51 (35b, 4x4, 2x6). PBKS 185/6 (18.1 Ovs). CRR: 10.18

17.6 ओवर (6 रन) छक्का! ओह!! फाफ ये आपने क्या किया| कैच छोड़कर छक्का दे दिया| ये रन्स आपको चुभेंगे| लेंथ गेंद थी जिसे फ्लैट सामने की तरफ मारा गया था| फाफ ने हाथ उठाकर गेंद को लपकना चाहा लेकिन बॉल उनके हाथों से छटक गई और रोप्स के पार गिर गई| बैंगलोर vs पंजाब: Match 60: It's a SIX! Rishi Dhawan hits Harshal Patel. PBKS 181/6 (18.0 Ov). CRR: 10.06

17.5 ओवर (1 रन) एक और अच्छी गेंद लियाम के खिलाफ| बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया एक रन के लिए|

17.4 ओवर (1 रन) सीधे बल्ले से मिड ऑन की दिशा में खेला गया शॉट| एक ही रन से सहमत हुए बल्लेबाज़|

ऋषि धवन बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

17.3 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट दिनेश कार्तिक बोल्ड हर्षल पटेल| छक्का खाने के बाद गेंदबाज़ की अच्छी वापसी| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद पर बल्ला चला दिया| गति से बीट हुए और गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लेकर कीपर के दस्तानों में अपनी जगह बना ली| विकेट तो मिली ही लेकिन अच्छी बात ये है कि लियाम ऑफ़ स्ट्राइक रहेंगे| 173/6 पंजाब| बैंगलोर vs पंजाब: Match 60: WICKET! Harpreet Brar c Dinesh Karthik b Harshal Patel 7 (5b, 0x4, 1x6). PBKS 173/6 (17.3 Ov). CRR: 9.89

17.2 ओवर (6 रन) सिक्स!!! ओहोहोहो, झन्नाटेदार शॉट छह रन के लिए वो भी सामने की तरफ| बल्लेबाज़ के पाले में गेंद और पूरा फायदा उठाया उस गेंद का| संपर्क इतना बेहतरीन कि गेंद जाकर दर्शकदीर्घा में काफी दूर गिरी| बैंगलोर vs पंजाब: Match 60: It's a SIX! Harpreet Brar hits Harshal Patel. PBKS 173/5 (17.2 Ov). CRR: 9.98

17.1 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑफ़ की दिशा में गेंद को खेला जहाँ से एक ही रन हासिल हुआ|

16.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई हसरंगा के एक शानदार स्पेल की समाप्ति| महज़ 15 रन ही अपने इस चार ओवर के कोटे में दिए| आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं| 166/5 पंजाब|

16.5 ओवर (0 रन) कमाल की गेंद!! शार्प टर्न!! बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|

16.4 ओवर (1 रन) एक और सिंगल!! ऑन ड्राइव का इस्तेमाल और एक रन बल्लेबाज़ के खाते में जुड़े|

16.3 ओवर (1 रन) सिंगल, पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|

अगले बल्लेबाज़ हरप्रीत ब्रार...

16.2 ओवर (0 रन) आउट!!! क्लीन बोल्ड!! एक बार फिर से ब्रेक के बाद ब्रेक थ्रू!! वानिंदु हसरंगा कमाल का स्पेल करते हुए| 9 बनाकर जितेश लौटे पवेलियन| आगे आकर बड़ा शॉट लगाने गए थे बल्लेबाज़| धीमी गति से डाली गई गुगली बॉल| बल्लेबाज़ उसपर शॉट लगाने गए लेकिन टर्न से पूरी तरह से बीट हुए और बॉल जाकर मिडिल स्टम्प्स से टकरा गई और बूम| 164/5 पंजाब| बैंगलोर vs पंजाब: Match 60: WICKET! Jitesh Sharma b Wanindu Hasaranga 9 (5b, 2x4, 0x6). PBKS 164/5 (16.2 Ov). CRR: 10.04

16.1 ओवर (1 रन) बैकफुट से कवर्स की तरफ खेला जहाँ से एक रन हासिल हुआ|

बोलिंग चेंज!! हसरंगा को गेंदबाजी के लिए लाया गया है...

15.6 ओवर (4 रन) बैक टू बैक चौका! जितेश भी आकर अपना रंग दिखा रहे हैं| बड़े स्कोर को और भी बड़ा बनाने का सही प्रयास| आउट साइड ऑफ़ फुल डाली गई गेंद| ड्राइव किया बॉल को गैप में और गेंद तेज़ी के साथ कवर्स बाउंड्री पार कर गई| 163/4 पंजाब| बैंगलोर vs पंजाब: Match 60: Jitesh Sharma hits Josh Hazlewood for a 4! PBKS 163/4 (16.0 Ov). CRR: 10.19

15.5 ओवर (4 रन) चौका! गैप को पिक किया और मिड विकेट बाउंड्री से चौका बटोर लिया| गुड लेंथ गेंद थी जिसे बल्लेबाज़ ने लेग साइड पर शॉट लगाया और चार रन बटोरे| बैंगलोर vs पंजाब: Match 60: Jitesh Sharma hits Josh Hazlewood for a 4! PBKS 159/4 (15.5 Ov). CRR: 10.04

15.4 ओवर (0 रन) गुड लेंथ गेंद को बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

15.3 ओवर (1 रन) लैप शॉट लगाने गए लेकिन यॉर्कर डाली गई गेंद| स्क्वायर लेग की तरफ गई गेंद जहाँ से एक रन मिल गया|

15.2 ओवर (1 रन) गुड लेंथ गेंद को हलके हाथों से ऑफ़ साइड पर खेला जहाँ से एक रन हासिल हुआ|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

15.1 ओवर (1 रन) यॉर्कर गेंद को सीधे बल्ले से सामने की तरफ खेला और एक रन हासिल किया|

मैच रिपोर्ट