
इंग्लैंड दौरे में ही अपने टेस्ट करियर का आगाज करने वाले युवा ऋषभ पंत ने मंगलवार को बेहतरीन शतक जड़कर हर किसी को खुश कर दिया. चौथी पारी में बल्लेबाजी करते हुए पंत ने न केवल 114 रन की जबर्दस्त पारी खेली बल्कि छठे विकेट के लिए राहुल के साथ 204 रन की अहम साझेदारी भी निभाई. राहुल और पंत की जोड़ी जब तक क्रीज पर थी, भारत की मैच बचाने की उम्मीद जीवंत बनी हुई थीं. पांचवें दिन के खेल के दूसरे सेशन में इन दोनों ने जबर्दस्त प्रदर्शन किया और इस कारण इस सेशन में इंग्लैंड को कोई विकेट हासिल नहीं हो पाया. हालांकि आखिरी सेशन में राहुल और पंत, दोनों ही लेग स्पिनर आदिल राशिद के शिकार बन गए और इनके आउट होने के साथ ही भारत की मैच बचाने की उम्मीदों ने दम तोड़ दिया. चौथी पारी में पंत की इस साहसिक पारी को भरपूर सराहना मिली है. सोशन मीडिया पर कई पूर्व क्रिकेटरों और फैंस ने पंत की पारी को खास अहमियत देखने हुए स्ट्रोक खेलने के उनके बिंदास अंदाज को जमकर सराहा.
Ind vs Eng 5th Test:शतकीय पारी के दौरान ऋषभ पंत ने यह रिकॉर्ड किए अपने नाम...
Opened account in Test Cricket with a 6, first century in Test Cricket with a 6. Very impressive young man- Rishabh Pant. A brilliant innings from KL Rahul as well. Shining light amidst a difficult tour.
— Virender Sehwag (@virendersehwag) September 11, 2018
Superstar in the making ... @RishabPant777 #100 with a huge 6 ..... #ENDvIND
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) September 11, 2018
Really admire the attitude of KL Rahul and Rishabh Pant , this attitude of not giving up. Memorable centuries for both of them.
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) September 11, 2018
What a awesome and awesome innings @klrahul11 & @RishabPant777! Big congratulations #RishabhPant on your maiden test hundred!
— Manish Sharma (@msrock967) September 12, 2018
@imVkohli Rishabh Pant must be tried as a opener like Gillchrist as he has proved himself in England, when India, s score was only 2 on 3.
— Shiv Shankar (@ShivSha90668496) September 12, 2018
England Won The Match, Rishabh Pant And KL Rahul Won Our Heart. Humiliating Defeat Of 4-1, But A Great Day Of Cricket. Hope We See More Such Innings. #ENGvIND #ENGvsIND #INDvENG pic.twitter.com/liJfRz5TVt
— Sir Ravindra Jadeja (@SirJadeja) September 11, 2018
अपने करियर के पहले टेस्ट में छक्का के रूप में पहला स्कोरिंग शॉट लगाने वाले पंत ने कल अपना शतक भी छक्का लगाकर ही पूरा किया. टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने पंत की पारी पर ट्वीट किया, 'टेस्ट क्रिकेट में 6 रन के साथ अपना खाता खोलने वाले खिलाड़ी ने अपना पहला शतक भी छक्के से पूरा किया. यंगमैन ऋषभ पंत ने बहुत ही प्रभावित किया. केएल राहुल ने भी एक शानदार पारी खेली. कठिन दौरे के बावजूद भी चमकते हुए खिलाड़ी दिखाई दिये.' इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर माइकल वॉन ने भी ऋषभ पंत की बैटिंग की काफी सराहना की है. उन्होंने भी ट्वीट करते हुए लिखा, 'छक्के के साथ ऋषभ पंत ने पूरी की सेंचुरी.. सुपरस्टार बन रहा है...' पंत की शानदार पारी से प्रभावित एक फैन ने तो यहां तक लिखा कि विराट कोहली को एडम गिलक्रिस्ट की तरह पंत से पारी की शुरुआत कराने के बारे में सोचना चाहिए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं