सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम पंजाब किंग्स लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

पंजाब किंग्स और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच डॉक्टर डी.वाई.पाटिल स्टेडियम अकादमी, नवी मुंबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम पंजाब किंग्स लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम पंजाब किंग्स लेटेस्ट स्कोर

9.6 ओवर (6 रन) छक्का! एक बार फिर से गेंदबाज़ की गति का इस्तेमाल करते हुए बिगी हासिल किया| कमाल का शॉट! बल्लेबाज़ ने इसे काफी लेट खेला थर्ड मैन के ऊपर से निकल गेंद गई सीधा सीमा रेखा के पार छह रनों के लिए| 10 के बाद 70/4 पंजाब| पंजाब vs हैदराबाद: Match 28: It's a SIX! Liam Livingstone hits Umran Malik. PBKS 70/4 (10.0 Ov). CRR: 7

9.5 ओवर (1 रन) इस बार लेंथ गेंद को कवर्स की दिशा में खेला| फील्डर डीप में तैनात, एक ही रन मिल पाया|


9.4 ओवर (0 रन) अपनी गति और उछाल से बल्लेबाज़ को चकमा दे दिया| गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए|

9.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|

9.2 ओवर (1 रन) सिंगल मिलेगा यहाँ पर, थर्ड मैन की ओर गेंद को कट किया एक रन के लिए|

9.1 ओवर (0 रन) गुड लेंथ लाइन पर डाली गई गेंद, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

टाइम आउट का इशारा अम्पायर द्वारा किया गया| ढाई मिनट का समय है इसलिए अब यहाँ से दोनों ही टीमें अलग-अलग रणनीति बनाती हुई नज़र आएँगी| 9 ओवर के बाद 62/4 पंजाब| हालाँकि अभी पंजाब के बल्लेबाजों को बैक फुट पर रखा हैं हैदराबाद के गेंदबाजों ने यहाँ पर!!! फ़िलहाल क्रीज़ पर लियाम लिविंगस्टन और शाहरुख खान संभलकर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं...

8.6 ओवर (0 रन) लगातार पांच डॉट गेंद| बल्लेबाजों को बांधकर रख दिया है| पॉइंट की ओर गेंद को कट किया, फील्डर वहां मौजूद| रन का मौका नहीं बन सका| 62/4 पंजाब|

8.5 ओवर (0 रन) ये भी डॉट बॉल, बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|

8.4 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

8.3 ओवर (0 रन) इस बार हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|

8.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, आगे आकर बल्लेबाज़ ने ऑफ ड्राइव किया लेकिन ये एक डॉट बॉल हुई|

8.1 ओवर (1 रन) बैक फुट से पटकी हुई गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर खेला, एक रन मिला|

शाहरुख खान बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

7.6 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट एंड बोल्ड उमरान मलिक| अपनी गति से बल्लेबाज़ को चारो खाने चित कर दिया| 11 रन बनाकर जितेश लौटे पवेलियन| तेज़ गति से डाली गई बाउंसर गेंद को पुल लगाने गए, गति से चकमा खाए, शरीर के पास की गेंद को पुल लगाने गए और मिस टाइम कर बैठे, हवा में खिली गेंद जहाँ से बोलर ने आगे की तरफ भागते हुए खुद ही कैच को लपक लिया| बल्लेबाज़ी टीम अब मुश्किल में पड़ती हुई, 61/4 पंजाब| पंजाब vs हैदराबाद: Match 28: WICKET! Jitesh Sharma c & b Umran Malik 11 (8b, 2x4, 0x6). PBKS 61/4 (8.0 Ov). CRR: 7.63

7.5 ओवर (4 रन) चौका! एक और बाउंड्री इस ओवर से आती हुई| बेहतरीन टाइमिंग का इस्तेमाल करते हुए फ्लिक किया बाउंड्री लाइन की ओर| चार रन मिला| पंजाब vs हैदराबाद: Match 28: Jitesh Sharma hits Umran Malik for a 4! PBKS 61/3 (7.5 Ov). CRR: 7.79

7.4 ओवर (1 रन) लो फुल टॉस गेंद को सीधे बल्ले से सामने की तरफ खेला, फील्डर तैनात, एक ही रन मिला|

7.3 ओवर (1 रन) गुड लेंथ लाइन पर डाली गई गेंद को मिड ऑफ़ की दिशा में खेला| गैप से एक रन हासिल हुआ|

7.2 ओवर (0 रन) इस बार लहराते हुए अंदर लाइ गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे भली भांति परखा और अंत में डिफेंड कर दिया|

7.1 ओवर (4 रन) चौका! बाउंड्री के साथ उमरान का स्वागत| गति गेंदबाज़ की और फायदा बल्लेबाज़ का| ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद पर कट शॉट लगाया और चौका हासिल किया| पंजाब vs हैदराबाद: Match 28: Jitesh Sharma hits Umran Malik for a 4! PBKS 55/3 (7.1 Ov). CRR: 7.67

6.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति, पॉइंट की ओर गेंद को कट किया एक रन के लिए|

6.5 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|

6.4 ओवर (1 रन) फ्रंट फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिला|

6.3 ओवर (1 रन) ऑफ साइड की ओर गेंद को खेलकर सिंगल ले लिया|

जितेश शर्मा बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

6.2 ओवर (0 रन) आउट!! एलबीडबल्यू!! बल्लेबाज़ी टीम का रिव्यु भी बर्बाद हो गया!! बेयरस्टो तो गए ही गए और साथ में रिव्यु भी ले गए| सुचित ने एक फिर से आते ही काम कर दिया| जॉनी को 12 रनों पर पवेलियन भेजते हुए पंजाब को बड़ा झटका दिया| टर्न होकर अंदर की तरफ लाइ गेंद| ज्यादा उछाल नहीं मिला, स्वीप लगाने गए थे लेकिन गेंद की उछाल से चकमा खा गए| बल्ला कहीं गेंद कहीं!! फ्रंट पैड्स पर जा लगी गेंद जिसके बाद एलबीडबल्यू की अपील हुई, अम्पायर ने उसे आउट दिया| बल्लेबाज़ ने रिव्यु लिया जो बर्बाद हो गया| रिप्ले में देखने पर पता चला कि ये गेंद सीधा जाकर मिडिल स्टम्प्स को लग रही थी| 48/3 पंजाब| पंजाब vs हैदराबाद: Match 28: WICKET! Jonny Bairstow lbw b Jagadeesha Suchith 12 (10b, 2x4, 0x6). PBKS 48/3 (6.2 Ov). CRR: 7.58

6.1 ओवर (0 रन) अंदर आई गेंद टर्न होकर और पैड्स को जा लगी, कोई रन नहीं|

पॉवर प्ले की हुई समाप्ति!! 6 ओवर के बाद 48/2 पंजाब| हालाँकि अभी तक पंजाब की टीम ने अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों का विकेट गँवा दिया है| फ़िलहाल क्रीज़ पर जॉनी बेयरस्टो और लियाम लिविंगस्टन संभलकर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं| ऐसे में पंजाब के कप्तान शिखर धवन चाहेगे कि इन दोनों के बीच एक बड़ी साझेदारी हो ताकि टीम का स्कोर बेहतर टोटल की ओर जा सके...

5.6 ओवर (0 रन) लेग स्टम्प लाइन पर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने उसे लीव कर दिया, सोचा कि शायद वाइड होगी लेकिन हुई नहीं, कोई रन नहीं|

5.5 ओवर (6 रन) छक्का! ये लीजिये लगता है आज सामने नहीं पीछे खेलने के इरादे से आये हैं बल्लेबाज़| इस शॉट के लिए आप फील्डर नहीं तैनात कर सकते| स्कूप करते हुए गेंद को बाउंड्री लाइन के पार भेजा मैक्सिमम के लिए| पंजाब vs हैदराबाद: Match 28: It's a SIX! Liam Livingstone hits Marco Jansen. PBKS 48/2 (5.5 Ov). CRR: 8.23

5.4 ओवर (4 रन) चौका! अच्छा कट शॉट खेला! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को कवर्स की ओर कट किया और बाउंड्री हासिल की| पंजाब vs हैदराबाद: Match 28: Liam Livingstone hits Marco Jansen for a 4! PBKS 42/2 (5.4 Ov). CRR: 7.41

5.3 ओवर (0 रन) एक बार फिर से रैम शॉट का प्रयास लेकिन संपर्क नहीं हुआ| कोई रन नहीं|

5.2 ओवर (4 रन) चौका! रैम शॉट!! कीपर के ऊपर से खेल दिया इस गेंद को और फाइन लेग की दिशा से चौका बटोर लिया| पंजाब vs हैदराबाद: Match 28: Liam Livingstone hits Marco Jansen for a 4! PBKS 38/2 (5.2 Ov). CRR: 7.13

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

5.1 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की दिशा में खेला, फील्डर वहां तैनात, रन का मौका बन गया|

मैच रिपोर्ट