विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Apr 17, 2022

सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम पंजाब किंग्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

पंजाब किंग्स और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच डॉक्टर डी.वाई.पाटिल स्टेडियम अकादमी, नवी मुंबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

Read Time: 20 mins
सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम पंजाब किंग्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम पंजाब किंग्स लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| लहराते हुए अंदर लाइ गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे भली भांति परखा और अंत में डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|

लियाम लिविंग्स्टन अब बल्लेबाज़ी के लिए आये हैं...

4.5 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! हैदराबाद का रिव्यु हुआ सफ़ल!! प्रभसिमरन सिंह 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे| पंजाब vs हैदराबाद: Match 28: WICKET! Prabhsimran Singh c Nicholas Pooran b T Natarajan 14 (12b, 2x4, 0x6). PBKS 33/2 (4.5 Ov). CRR: 6.83

4.4 ओवर (4 रन) चौका!!! बैक टू बैक बाउंड्री यहाँ पर प्रभसिमरन के बल्ले से आती हुई!!! पैरों पर डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर खेला, बल्लेबाज़ गेंद का हुआ सही ताल मेल, गेंद टप्पा खाकर गई सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन| पंजाब vs हैदराबाद: Match 28: Prabhsimran Singh hits T Natarajan for a 4! PBKS 33/1 (4.4 Ov). CRR: 7.07

4.3 ओवर (4 रन) बेहतरीन स्ट्रेट ड्राइव!!! चौका मिलेगा!!! ओवरपिच गेंद बनाया और बॉल मिड ऑफ की ओर गैप में गई टप्पा खाकर गेंद गई सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन| पंजाब vs हैदराबाद: Match 28: Prabhsimran Singh hits T Natarajan for a 4! PBKS 29/1 (4.3 Ov). CRR: 6.44

4.2 ओवर (2 रन) इस गेंद को हवा में उठाकर मारा, गैप में गिरी और दो रन टीम के खाते में जुड़ गए|

4.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, ऑफ ड्राइव किया लेकिन ये एक डॉट बॉल हुई|

3.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए|

3.5 ओवर (4 रन) बेहतरीन कट शॉर्ट!!! चौका मिलेगा!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने थर्ड मैन की ओर कट किया| मौका मिला गेंद शॉर्ट थर्ड मैन फील्डर के सर की ऊपर से गई थर्ड मैन बाउंड्री के पार रफ़्तार के साथ चार रन के लिए| पंजाब vs हैदराबाद: Match 28: Jonny Bairstow hits Marco Jansen for a 4! PBKS 23/1 (3.5 Ov). CRR: 6

3.4 ओवर (4 रन) चौका!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को पुल शॉट खेलने गए| बल्ले का टॉप एज लेकर गेंद कीपर के सर की ऊपर से बॉल गई सीधे फाइन लेग की ओर एक टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन| पंजाब vs हैदराबाद: Match 28: Jonny Bairstow hits Marco Jansen for a 4! PBKS 19/1 (3.4 Ov). CRR: 5.18

3.3 ओवर (2 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर पुल शॉट खेला, दो रन मिला|

3.2 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

3.1 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को पॉइंट की ओर कट किया, रन नहीं आया|

2.6 ओवर (2 रन) ऑफ साइड की ओर गेंद को खेलकर दो रन ले लिया|

2.5 ओवर (1 रन) ऑफ़ साइड पर गेंद को खेला, तेज़ी से रन की कॉल की, फील्डर ने बॉल उठाकर थ्रो किया लेकिन वो विकटों से नहीं लगा|

बेयर्सटो अब बल्लेबाज़ी के लिए क्रीज़ पर आयेंगे...

2.4 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!!! पहला झटका यहाँ पर पंजाब की टीम को लगता हुआ!!! कप्तान शिखर धवन 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे| भुवनेश्वर कुमार के हाथ लगी पहली विकेट| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को आगे आकर धवन ने पुल शॉट लगाने का प्रयास किया| गेंद टप्पा खाकर धीमी गति से बल्ले के ऊपरी भाग पर आई, बल्लेबाज़ गति का सोच रहे थे लेकिन गेंद उस तरह से आई नहीं और मिड ऑन की ओर हवा में गई जहाँ से मार्को येन्सन ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 10/1 पंजाब| पंजाब vs हैदराबाद: Match 28: WICKET! Shikhar Dhawan c Marco Jansen b Bhuvneshwar Kumar 8 (11b, 1x4, 0x6). PBKS 10/1 (2.4 Ov). CRR: 3.75

2.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, पॉइंट की ओर गेंद को कट किया, फील्डर वहां मौजूद|

2.2 ओवर (2 रन) ऊपर डाली गई गेंद को मिड ऑफ फील्डर के ऊपर से गेंद को खेला| फील्डर उसके पीछे गए 2 रन मिल गया|

2.1 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को धवन स्वीप लगाने गए| बल्ले पर नहीं आई बॉल कीपर की ओर गई| रन नहीं आया|

1.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

1.5 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

1.4 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया|

1.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, ऑफ़ ड्राइव किया गया लेकिन उसे रोक दिया गया|

1.2 ओवर (1 रन) बैकफुट से गेंद को डिफेंड किया, ऑफ़ साइड पर गई जहाँ से एक रन मिल गया|

1.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

दूसरे छोर से मार्को येन्सन गेंदबाज़ी करने आए...

0.6 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को मिड ऑन की ओर खेलकर एक रन लिया|

0.5 ओवर (1 रन) हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|

ओह!!! आगे आकर बड़ा शॉट खेलने के दौरान शिखर धवन के शरीर को जा लगी गेंद| दर्द में नज़र आ रहे हैं धवन यहाँ पर, फ़िजियो मैदान पर आते हुए...

0.4 ओवर (0 रन) गुड लेंथ की गेंद को आगे आकर बल्लेबाज़ शॉट लगाने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद अतरिक्त उछाल के साथ बॉल गड पर जा लगी| दर्द में नज़र आ रहे हैं धवन यहाँ पर|

0.3 ओवर (4 रन) चौका!!! इसी के साथ शिखर धवन ने अपना खाता खोला!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को आगे आकर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर गेंद को उड़ाकर खेला| गैप में गई बॉल सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन| पंजाब vs हैदराबाद: Match 28: Shikhar Dhawan hits Bhuvneshwar Kumar for a 4! PBKS 4/0 (0.3 Ov). CRR: 8

0.2 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को डिफेंड करने गए| गेंद टप्पा खाकर अंदरूनी किनारा लेती हुई पैड्स को जा लगी|

0.1 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद को कवर्स की ओर खेला, रन नहीं मिल पाया|

दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ हैदराबाद टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है, जबकि पंजाब के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार शिखर धवन और प्रभसिमरन सिंह के कन्धों पर होगा, वहीँ हैदराबाद के लिए पहला ओवर लेकर भुवनेश्वर कुमार तैयार...

(playing 11 ) हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन) - अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, शशांक सिंह, जगदीश सुचित, भुवनेश्वर कुमार, मार्को येन्सन, उमरान मलिक, टी नटराजन

(playing 11 ) पंजाब (प्लेइंग इलेवन) - शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, लियाम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा, शाहरुख खान, ओडियन स्मिथ, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा, अर्शदीप सिंह

टॉस गंवाकर बात करने आए पंजाब के कप्तान शिखर धवन ने बताया कि मयंक के पैर की अंगुली में चोट लग गई जिसके कारण वो आज नहीं खेल रहे है हम उम्मीद करते है कि वो अगले गेम के लिए ठीक हो जाए| हम व्यक्तियों पर निर्भर किए बिना अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं - एक इकाई के रूप में अच्छा खेलना जारी रखने की जरूरत है, गेंदबाजी बेहतर हो सकती है, हम इस पर काम कर रहे हैं। टीम नई है और हमें सेटल होने में समय लग रहा है। टॉस एक फायदा हो सकता है, गेंद मुड़ सकती है, लेकिन अगर हम अच्छा स्कोर बनाते हैं, तो हम सामने वाली टीम को दबाव में डाल सकते हैं। टीम में आज के मैच के लिए एक बदलाव किया गया है|

टॉस जीतकर बात करने आए हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने बताया कि हम पहले गेंदबाज़ी करना चाहते हैं| आगे केन ने बोला कि हमें बस अपनी योजनाओं के अनुसार खेलने की जरूरत है| जाते-जाते केन ने कहा कि हमने आज के मैच में कोई बदलाव नहीं किया है|

टॉस - हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया...

पंजाब के लिए आज के मैच में टॉस करवाने मयंक अग्रवाल की जगह शिखर धवन आए...

फिलहाल दोनों ही दल के खिलाड़ी वार्म अप करते हुए दिखाई दे रहे हैं। टॉस और प्लेइंग-XI आने में ज्यादा देरी नहीं...

हालाँकि पिछले मुकाबले में हैदराबाद के लिए राहुल त्रिपाठी, निकोलस पूरन और एडेन मार्करम ने टीम को जीत के पार ले जाने में अहम किरदार पेश किया था| जबकि पंजाब के लिए पिछले मैच में कप्तान ने मयंक अग्रवाल ने अर्धशतक लगाकर फॉर्म में आने के संकेत दे दिए है| ऐसे में मैदान पर जहाँ एक ओर उमरान मलिक नमाक रफ़्तार का सौदागर अपनी गति से सामने वाली टीम के बल्लेबाजों की नींद उड़ाने को तैयार होगे| तो कगिसो रबाडा भी अपनी यॉर्कर लाइन की गेंदों से स्टंप्स को उखाड़ने को होगे रेडी!! तो तैयार हो जाइए एक बेहतरीन मुकाबले का पूरा आनंद उठाने के लिए| 

हैलो एंड वेलकम दोस्तों स्वागत है आपका सुपर संडे के एक और डबल हेडर मुकाबले नंबर 28वें में हमारे साथ जहाँ पंजाब और हैदराबाद के बीच मुंबई के मैदान पर शानदार मैच होने जा रहा है| अभी तक जहाँ हैदराबाद ने 5 मुकाबले खेले हैं जिनमें से उन्हें तीन में जीत तो दो में हार का सामना करना पड़ा है| मयंक की सेना के पास अभी 6 अंक मौजूद हैं और इस समय वो पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर काबिज़ है| ऐसे में जहाँ अपने लगातार चौथी जीत के फ़िराक में होगी केन की सेना| तो दूसरी तरफ मयंक चाहेगे कि 2 और अंक लेकर पॉइंट्स टेबल के टॉप चार में अपनी जगह बनाए रहे|

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Gautam Gambhir Suhana Khan, AbRam, Wild Celebration viral As KKR in The IPL 2024 Final
सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम पंजाब किंग्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
T20 World cup 2024 winner prediction Nasser Hussain big prediction on t20 world cup 2024 finalist teams england vs south africa
Next Article
T20 World cup 2024 winner prediction Nasser Hussain big prediction on t20 world cup 2024 finalist teams england vs south africa
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;