
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में खेली 94 रन की बेहतरीन पारी ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान सरफराज अहमद को काफी राहत दी होगी. इसके पीछे वाजिब कारण भी थे. यूएई में हुए एशिया कप में पाकिस्तानी टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था. सरफराज की टीम टूर्नामेंट के फाइनल में स्थान बनाने में नाकाम रही थी. प्रबल प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ उसे अपने दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा था. सबसे बड़ी बात यह कि इस टूर्नामेंट में सरफराज बल्ले से बुरी तरह नाकाम रहे थे.
"Told myself to play attacking shots so Australia are put on the back foot" – Sarfraz Ahmed after his 129-ball 94 lifted Pakistan to 282 on Day 1 of the Abu Dhabi Test.#PAKvAUS REACTION https://t.co/VIYScRK2Q8 pic.twitter.com/HlwpCWg0zN
— ICC (@ICC) October 17, 2018
सरफराज अहमद ने की MS धोनी की नकल की कोशिश, देखें फिर क्या हुआ...
बहरहाल, सरफराज ने अबूधाबी टेस्ट के पहले दिन 94 रन की बेहतरीन पारी खेली और पाकिस्तान टीम को 282 रन के स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. इस पारी के बाद वे आलोचकों को जवाब देने से नहीं चूके. एशिया कप में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद सरफराज खिलाड़ी और कप्तान के रूप में हर किसी के निशाने पर थे.
फखर जमां के नाम का सही उच्चारण नहीं कर पाए मार्क वॉ तो सबकी छूटी हंसी, VIDEO
31 वर्षीय इस विकेटकीपर बल्लेबाज के टेस्ट के पहले दिन ओपनर फखर जमां के सााथ 147 रन की अहम साझेदारी निभाई. गौरतलब है कि सरफराज अपनी पिछली छह टेस्ट पारियों में महज 74 रन ही बना पाए थे. पहले दिन के खेल के बाद सरफराज ने कहा, 'निश्चित रूप में मुझ पर काफी दबाव था.' उन्होंने कहा- हर तरफ से लोग अलग-अलग तरह की बातें कर रहे थे. कोई कह रहा था कि टेस्ट क्रिकेट खेलना छोड़ दो तो कोई कप्तानी छोड़ने की बात कर रहा था. कुछ आलोचक तो मुझे पाकिस्तान की टीम से बाहर करने को लेकर भी आवाज उठा रहे थे. पाकिस्तान टीम के कप्तान ने कहा कि जब इतना सब चलता रहता है तो रन बनाकर बड़ी राहत मिलती है. पारी का महत्व ऐसी स्थिति में तब और बढ़ जाता है जब आप 57 रन पर 5 विकेट गंवाते हुए बेहद खराब स्थिति में हों.
वीडियो: गंभीर ने पाकिस्तान के साथ क्रिकेट संबंधों को लेकर कही यह बात
सरफराज ने पहला टेस्ट खेल रहे ओपनर फखर जमां की 94 रन की पारी की भी जमकर प्रशंसा की. उन्होंने कहा-फखर ने बेहतरीन पारी खेली और उसकी बल्लेबाजी देखकर मुझे काफी विश्वास हासि हुआ. वह स्ट्राइक को बेहतरीन तरीके से रोटेट कर रहा था. अपने पहले टेस्ट में उसने शानदार बल्लेबाजी की और हर तारीफ का हकदार है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं