ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान लेटेस्ट स्कोर

9.6 ओवर (0 रन) आउट! कैच आउट!!! 71 रनों की साझेदारी टूटी| कॉट डेविड वॉर्नर बोल्ड एडम जम्पा| 39 रन बनाकर बाबर लौटे पवेलियन, ज़म्पा को मिली पहली सफलता| काफी देर से बाउंड्री नहीं आ रही थी, उसका दबाव बनरह था, बड़ा शॉट तो लगाया लॉन्ग ऑन की तरफ लेकिन स्लॉग करते वक़्त एलिवेशन नहीं मिल पाया| हवा में गई गेंद जहाँ लॉन्ग ऑन बाउंड्री पर फील्डर वॉर्नर थे तैनात उन्होंने पकड़ा एक आसान सा कैच| ऑस्ट्रेलिया के पास अब वापसी करने का मौका| 71/1 पाकिस्तान| पाकिस्तान vs ऑस्ट्रेलिया: 2nd Semi-Final: WICKET! Babar Azam c David Warner b Adam Zampa 39 (34b, 5x4, 0x6). PAK 71/1 (10.0 Ov). CRR: 7.1

9.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, स्क्वायर कट शॉट खेला लेकिन फील्डर को भेद नहीं पाए|


9.4 ओवर (1 रन) इस बार सामने की तरफ गेंद को खेला, एक ही रन मिला|

9.3 ओवर (1 रन) गुड लेंथ गेंद को सीधे बल्ले से फ्रंट फुट से पंच किया, एक रन मिला|

9.2 ओवर (0 रन) फुलर लेंथ गेंद को कवर्स की दिशा में खेला| रन का मौका नहीं बन सका|

9.2 ओवर (1 रन) वाइड! ऑफ़ स्टम्प के काफी बाहर डाली गई गेंद जिसे अम्पायर ने वाइड करार दिया|

9.1 ओवर (0 रन) लेग स्पिन!! बैकफुट से खेलने गए और पैड्स पर खा बैठे गेंद| कोई रन नहीं|

8.6 ओवर (1 रन) समझदारी भरा क्रिकेट खेलते हुए बाबर एंड कम्पनी!! इस बार सीधे बल्ले से मिड ऑन की दिशा में खेला और रन हासिल किया| 9 के बाद 68/0 पाकिस्तान|

8.5 ओवर (1 रन) पैरों की गेंद को बड़े आराम से लेग साइड पर मोड़ दिया और सिंगल हासिल किया|

8.4 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए सिंगल लिया|

8.3 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|

8.2 ओवर (1 रन) मिड विकेट की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|

8.1 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर पुल लगाकर सिंगल लिया|

7.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! पैरों की गेंद को बड़े आराम से लेग साइड पर मोड़ते हुए रन हासिल किया| 8 के बाद 62/0 पाकिस्तान| एक शानदार शुरुआत हुई है यहाँ पर जिसे पाकिस्तानी टीम आगे लेकर जाना चाहेगी|

7.5 ओवर (1 रन) पैड्स पर डाली गई गेंद,बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की दिशा में खेला, फील्डर गेंद पर आये लेकिन सिंगल से नहीं रोक पाए|

7.5 ओवर (1 रन) वाइड! शॉर्टपिच गेंद के साथ बल्लेबाज़ को चौंकाया, पूरी तरह से गेंद की लाइन को देखते हुए डक कर दिया, सही सोच गेंदबाज़ द्वारा| अम्पायर ने इसे वाइड करार दिया|

7.4 ओवर (2 रन) एक और शानदार शॉट!! जैसे ही फुलर लेंथ गेंद देखी उसपर जमकर बरसे, कवर्स की दिशा में खेला| गैप से दो रन हासिल हुए|

7.3 ओवर (0 रन) इस बार फुल आउट साइड ऑफ़, पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|

7.2 ओवर (4 रन) खराब गेंद ये, आधे पिच वाली गेंद जिसको बल्लेबाज़ ने महज़ दिशा दिखाई मिड विकेट बाउंड्री की तरफ और चौका बटोरा| दबाव अब पूरी तरह से गेंदबाज़ के ऊपर| इसी के साथ 2500 टी20 रन बाबर के नाम दर्ज हो गया| पाकिस्तान vs ऑस्ट्रेलिया: 2nd Semi-Final: Babar Azam hits Mitchell Marsh for a 4! PAK 57/0 (7.2 Ov). CRR: 7.77

7.1 ओवर (2 रन) दो रनों के साथ हुई ओवर की समाप्ति!!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद को कवर्स की दिशा में ड्राइव कतरते हुए गैप से दो रन हासिल किये|

6.6 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|

6.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, मिड ऑफ़ की दिशा में खेला| रन नहीं हो सका|

6.4 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ पाकिस्तान टीम का 50 रन पूरा हुआ| ऑन ड्राइव का इस्तेमाल और एक रन बल्लेबाज़ के खाते में जुड़े|

6.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| ऊपर डाली गई गेंद को सामने की ओर बल्लेबाज़ ने खेला, गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|

6.2 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की दिशा में गेंद को खेलकर सिंगल लिया|

6.1 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|

5.6 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की दिशा में फ्लिक शॉट खेला| गेंद हवा में गई फील्डर वहां मौजूद जिन्होंने गेंद को कैच करने की कोशिश किया लेकिन उसे लपक नहीं सके| इसी बीच बल्लेबाजों ने 1 रन ले लिया| 6 ओवर के बाद 47 बिना किसी नुकसान के पाकिस्तान|

5.5 ओवर (0 रन) डॉट गेंद यहाँ पर देखने को मिला|

5.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|

5.3 ओवर (4 रन) चौका!!! फुलटॉस गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर फ्लिक किया| बल्ले और गेंद का बेहतर ताल मेल हुआ और गैप में गई गेंद, फील्डर ने वहां पर भरपूर प्रयास ज़रूर किया लेकिन वो गेंद को सीमा रेखा के बाहर जाने से नहीं रोक सके, मिला चार रन यहाँ पर| पाकिस्तान vs ऑस्ट्रेलिया: 2nd Semi-Final: Mohammad Rizwan hits Pat Cummins for a 4! PAK 46/0 (5.3 Ov). CRR: 8.36

5.2 ओवर (3 रन) पंच शॉट पर रन हासिल किया| बल्लेबाज़ ने इसे बैक फुट से कवर्स की तरफ खेला और तेज़ी से हागते हुए तीन रन पूरे किये|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

5.1 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को फाइन लेग की दिशा में स्वीप करते हुए सिंगल लिया|

मैच रिपोर्ट