पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (1 रन) गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को कवर्स की दिशा में पुश करते हुए सिंगल निकाला| ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 30 गेंदों पर 62 रन चाहिए|

14.5 ओवर (2 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर खेलने गए| बल्ले के लीडिंग एज लेकर बॉल थर्ड मैन की ओर गई जहाँ से 2 रन मिल गया|


14.4 ओवर (1 रन) क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

14.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|

14.2 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को पुल लगाने गए| बल्ले के अंदरूनी किनारा लेकर पैड्स को लगी और सीधे शॉर्ट लेग की ओर गई जहाँ से गेंदबाज़ ने बॉल को उठाकर नॉन स्ट्राइकर एंड की ओर थ्रो किया लेकिन गेंद स्टंप्स को मिस करती हुई लॉन्ग ऑफ की ओर गई, एक रन मिल गया|

14.1 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया|

13.6 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया| 36 गेंदों पर 68 रनों की दरकार| अब यहाँ से स्टोइनिस के ऊपर ही सारा दारोमदार होगा|

13.5 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को पुल शॉट खेलने गए| बल्ले के स्टीकर के पास लगी गेंद और लॉन्ग ऑन की ओर हवा में गई लेकिन फील्डर वहां मौजूद नहीं| एक रन हो गया|

13.4 ओवर (4 रन) चौका!!! ऊपर डाली गई गेंद को जगह बनाकर लॉन्ग ऑफ की दिशा में खेला| हवा में गई बॉल लेकिन फील्डर वहां मौजूद नहीं| एक टप्पा खाकर गेंद गई सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन| पाकिस्तान vs ऑस्ट्रेलिया: 2nd Semi-Final: Matthew Wade hits Haris Rauf for a 4! AUS 108/5 (13.4 Ov). Target: 177; RRR: 10.89

13.3 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट शॉट खेलने गए| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर एक टप्पा खाती हुई गेंद कीपर के हाथ में गई, रन का मौका नहीं बन सका|

13.2 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! फ्लिक मारने गए थे लेकिन बीट हुए| पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, एक रन मिला|

13.1 ओवर (0 रन) ओह!!! अगर सीधा थ्रो विकेट पर लग जाता तो वेड पवेलियन की ओर चले जाते| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कवर्स की दिशा में पुश एक रन लेना चाहते थे वेड, फील्डर ने गेंद उठाकर नॉन स्ट्राइकर एंड की ओर थ्रो किया| गेंद स्टंप्स को मिस करती हुई गई लॉन्ग ऑन की ओर, बाल बाल बचे बल्लेबाज़ यहाँ पर, रन नहीं मिला|

12.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई सफल ओवर की समाप्ति| आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं| 103/5 ऑस्ट्रेलिया|

12.5 ओवर (1 रन) सिंगल, इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|

12.4 ओवर (0 रन) एक डॉट बॉल यहाँ पर आती हुई, कवर्स की दिशा में खेला, कोई रन नहीं हुआ|

12.3 ओवर (6 रन) छक्का! वाओ!! ये बॉल तो सीमा रेखा पार कर गई| बल्लेबाज़ ने गेंद की लम्बाई को भांपा और स्लॉग स्वीप करते हुए उसे मैदान के बाहर भेजा| पाकिस्तान vs ऑस्ट्रेलिया: 2nd Semi-Final: It's a SIX! Marcus Stoinis hits Shadab Khan. AUS 102/5 (12.3 Ov). Target: 177; RRR: 10.00

मैथ्यू वेड अगले बल्लेबाज़ क्रीज़ पर आये..

12.2 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! बड़ा विकेट यहाँ पर पाकितान टीम के हाथ लगती हुई| शादाब खान के हाथ लगी चौथी विकेट| ग्लेन मैक्सवेल 7 रन बनकर पवेलियन लौटे| पाक टीम मुकाबले के ऊपर अपनी पकड़ बनती हुई| ऑफ स्टंप पर डाली गई लेग स्पिन गेंद को बल्लेबाज़ ने रिवर्स स्वीप शॉट खेला, बल्ले और गेंद का उतना बेहतर ताल मेल हुआ नहीं की गेंद स्टैंड ताल चली जाए| मिड विकेट की ओर हवा में गई गेंद, फील्डर वहां मौजूद हारिस रऊफ जिन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा एक शानदार कैच| 96/5 ऑस्ट्रेलिया| पाकिस्तान vs ऑस्ट्रेलिया: 2nd Semi-Final: WICKET! Glenn Maxwell c Haris Rauf b Shadab Khan 7 (10b, 0x4, 0x6). AUS 96/5 (12.2 Ov). Target: 177; RRR: 10.57

12.1 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑफ की दिशा में खेलर सिंगल पूरा किया|

11.6 ओवर (2 रन) दो रनों के साथ हुई ओवर की समाप्ति| बल्ले का मुंह खोलते हुए थर्ड मैन की दिशा में खेला जहाँ से दो रन हासिल हुए| 95/4 ऑस्ट्रेलिया| अब अगली 48 गेंदों पर 82 रनों की दरकार है| मुकाबला अब यहाँ से रोमांचक होने वाला है|

11.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, मिड ऑफ़ की दिशा में खेला|

11.4 ओवर (1 रन) इस बार गेंद को गैप में पंच कर दिया जहाँ से एक रन बटोर लिया| दबाव है बल्लेबाज़ी टीम के ऊपर जिसे धीरे धीरे सोकते हुए|

11.3 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|

11.2 ओवर (0 रन) डॉट बॉल, बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|

11.1 ओवर (0 रन) रूम बनाकर इस गेंद को खेलना चाहा लेकिन ठीक तरह से बल्ले से नहीं लग पाई गेंद|

10.6 ओवर (1 रन) विकेट लाइन की गेंद को शॉर्ट मिड विकेट की दिशा में खेलकर सिंगल लिया|

10.5 ओवर (1 रन) पॉइंट की दिशा में गेंद को खेलकर सिंगल पूरा किया|

10.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, मिड ऑफ़ की दिशा में खेला फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आया|

10.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|

10.2 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को गेंद बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की दिशा में स्वीप शॉट खेलकर सिंगल लिया|

मार्कस स्टोइनिस बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

10.1 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! बड़ी विकेट वॉर्नर की यहाँ पर शादाब को मिली| कॉट मोहम्मद रिजवान बोल्ड शादाब खान| 49 रन बनाकर लौट गए पवेलियन| एक शानदार कैच विकेट के पीछे रिजवान द्वारा लपका गया| ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को कवर्स की दिशा में ड्राइव लगाने गए थे लेकिन बीट झुए और बल्ले का बाहरी किनारा लेती हुई कीपर के दस्तानों में चली गई गेंद| बल्लेबाज़ निराश दिखे और अपने अर्धशतक से चूक गए| 89/4 ऑस्ट्रेलिया|

मैच रिपोर्ट