PAK vs NZ, 1st Test, 1st Day: कुछ ऐसे पहले ही दिन पाक बॉलरों ने न्यूजीलैंड को चित किया, लेकिन...

PAK vs NZ, 1st Test, 1st Day: कुछ ऐसे पहले ही दिन पाक बॉलरों ने न्यूजीलैंड को चित किया, लेकिन...

PAK vs NZ, 1st Test: न्यूजीलैंड का विकेट गिरने के बाद जश्न मनाते पाक खिलाड़ी

खास बातें

  • न्यूजीलैंड पहली पारी- (66.3 ओवरों में सभी विकेट खोकर) 153 रन
  • यासिर शाह 54 पर 3, पाकिस्तान पहली पारी- (23 ओवरों में 2 विकेट पर) 59
  • मोहम्मद हफीज 20, इमाम-उल-गत 6,
अबु धाबी:

यहां शेख जायेद स्टेडियम में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले क्रिकेट टेस्ट मैच का पहला दिन शुक्रवार गेंदबाजों के नाम रहा. पाकिस्तानी गेंदबाजों ने पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड को महज 153 रनों पर ही समेट दिया तो किवी टीम के गेंदबाजों ने भी पाकिस्तान को अच्छी शुरुआत नहीं करने दी और दिन का खेल खत्म होने तक 41 रनों पर ही उसके दो विकेट गिरा दिए. स्टम्प्स तक हारिश सोहेल नौ और अजहर अली चार रन बनाकर खेल रहे हैं. 

पाकिस्तान ने अपना पहला विकेट 27 के कुल स्कोर पर इमाल उल हक (6) के रूप में खोया. उन्हें कोलिन ग्रांडहोमे ने अपना शिकार बनाया. इसी स्कोर पर ट्रैंट बाउल्ट ने मोहम्मद हफीज (20) को पवेलियन भेज दिया.

यह भी पढ़ें: कश्‍मीर मुद्दा: शाहिद अफरीदी के बयान के बाद जावेद मियांदाद ने पाकिस्‍तानी क्रिकेटरों को दी यह सलाह..​


इससे पहले, पाकिस्तानी गेंदबाजों ने किवी बल्लेबाजों का विकेट पर पैर जमाना मुश्किल कर दिया. कप्तान केन विलियमसन किसी तरह 112 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 63 रन बना पाए. हेनरी निकोलस ने 28 रनों का योगदान दिया. इन दोनों के अलावा टॉम लाथम (13), नील वेग्नर (12) और बीजे वाटलिंग (10) ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच सके.

VIDEO: सुनिए कि धोनी को टी-20 टीम से बाहर किए जाने पर क्रिकेट पंडितों की क्या राय है

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पाकिस्तान के लिए यासिर शाह ने तीन विकेट अपने नाम किए,  जबकि मोहम्मद अब्बास, हसन अली, सोहेल ने दो-दो विकेट लिए. बिलाल आसिफ को एक सफलता मिली.