
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज अभी करीब एक महीने दूर है. सबसे पहले टी-20 मुकाबले खेले जाएंगे. लेकिन सभी की निगाहें टेस्ट सीरीज पर लगी हुई है. अभी से ही पूर्व क्रिकेटर टीम और हालात की समीक्षा करने में जुट गए हैं. पिछले कुछ महीनों से जहां टीम इंडिया प्रचंड फॉर्म में रही है, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया को अपनी ही जमीं पर खासा संघर्ष करना पड़ा है. मैदान के भीतर भी और मैदान के बाहर भी. इसी टेस्ट सीरीज पर टिप्पणी करते हुए पूर्व सीमर आशीष ने नेहरा ने कहा है कि भारत को पहले टेस्ट में तीन पेसरों के साथ मैदान पर उतरना चाहिए.
Finding Network pic.twitter.com/krfBFvoHCA
— Ashish Nehra (@AshishNehra64) September 1, 2018
आशीष नेहरा ने कहा है कि पहले टेस्ट की इलेवन में भारत को जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा और उमेश यादव के साथ मैदान पर उतरना चाहिए. नेहरा ने कहा कि उनके हिसाब से पहले टेस्ट टीम मैनजेमेंट को भुवनेश्वर कुमार इलेवन में शामिल नहीं किया जाना चाहिए. आशीष की यह साफगोई भुवी के समर्थकों को थोड़ा चौंका सकती है, लेकिन इसके पीछे नेहरा ने अपना तर्क भी सामने रखा है. अब इस तर्क से टीम इंडिया सहमत होती है या नहीं होती, यह तो समय आने पर ही पता चलेगा.
यह भी पढे़: IPL 2019: राजस्थान रॉयल्स ने स्टीव स्मिथ को किया रिटेन, जयदेव उनादकट की छुट्टी की..
वैसे एक बात है कि हालिया समय में भुवनेश्वर के डंक में थोड़ी गिरावट आई है. इसके पीछे उनका चोटिल होना रहा, जिसके कारण उनकी गति और स्विंग प्रभावित हुई. असर यह रहा कि इंग्लैंड के खिलाफ वापसी पर भुवी उतने ज्यादा असरदार नहीं दिखाई पड़े. लेकिन ऑस्ट्रेलिया में भुवी को पहले टेस्ट में जगह न दिए जाने के पीछे नेहरा का अपना ही तर्क है. और उसके पीछे उन्होंने वजह कूकाबुरा गेंद का होना बताया है.
VIDEO: जानिए कि धोनी के टी-20 टीम से बाहर होने पर क्रिकेट विशेषज्ञों ने क्या कहा.
नेहरा ने कहा कि मैं नहीं सोचता कि भुवनेश्वर को पहले टेस्ट का हिस्सा होना चाहिए. भुवी को कूकाबुरा बॉल के साथ संघर्ष करना पड़ सकता है क्योंकि पुरानी कूकाबरा गेंद ड्यूक या एसजी बॉल की तरह स्विंग नहीं होती. नेहरा ने कहा कि साथ ही वर्तमान में उमेश यादव का फिटनेस स्तर और उनकी दक्षता उन्हें ऑस्ट्रेलियाई हालात में टीम के लिए एक एसेट बनाती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं