
नीदरलैंड के पास कुछ अच्छे बल्लेबाज़ थे जिसको देखते हुए ऐसा लगा था कि वो यहाँ इस रन चेज़ में लड़ते हुए नज़र आयेंगे लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने शुरूआती झटके देते हुए उनकी बल्लेबाज़ी की कमर ही तोड़ दी| दबाव भारतीय गेंदबाजों की तरफ से लगातार बनाए रखा गया जिसके बाद स्पिनरों ने अपने जाल में उनको फंसाया और फिर उभरने का मौका ही नहीं दिया| हार्दिक पंड्या को छोड़ दें तो बाक़ी सभी गेंदबाजों का विकटों का खाता भर गया और अंत में भारत को एक बढ़िया जीत हासिल हुई|
दूसरी ओर नीदरलैंड की टीम के लिए इस करारी हार से उनके नेट रन रेट पर काफी प्रभाव पड़ा होगा| वहीं अगर इस मुकाबले की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत ने रोहित, कोहली और स्काई के शानदार अर्धशतकों की बदौलत नीदरलैंड के सामने इस टफ पिच पर 180 रनों का लक्ष्य खड़ा किया था|
56 रनों की इस बड़ी जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में दक्षिण अफ्रीकी टीम को पीछे छोड़ते हुए अब पहले पायदान पर पहुँच गई है टीम इंडिया| पहले मुकाबले में पाकिस्तान को दी थी पटखनी और अब यहाँ नीदरलैंड को चटाई है धूल| जिस तरह से आज के पहले मुकाबले में प्रोटियाज़ टीम ने बांग्लादेश को एक करारी शिकस्त दी थी कुछ उसी अंदाज़ में भारत ने इस मैच में नीदरलैंड एक बड़ी शिकस्त देते हुए 2 अंक तो हासिल किये ही हैं साथ ही साथ नेट रन रेट में काफी काफी इजाफा भी कर लिया होगा|
19.6 ओवर (4 रन) हैट्रिक चौका! लाजवाब बल्लेबाज़ी लेकिन 56 रनों की बड़ी जीत टीम इंडिया के हाथ लगी| बल्लेबाज़ ने आगे आकर लॉन्ग ऑफ़ की तरफ गेंद को ड्राइव किया| गैप मिला और गेंद सीधा सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए| इसी के साथ टीम इंडिया के फैन्स जीत का जश्न मनाते दिखे|
19.5 ओवर (4 रन) एक और चौका! बाउंसर डाली गई गेंद पर पुल शॉट लगाया और टॉप एज लेकर फाइन लेग बाउंड्री पार कर गई गेंद चार रनों के लिए| 61 रन जीत से दूर नीदरलैंड|
19.4 ओवर (4 रन) चौका! लेकिन अब इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा| ऊपर डाली गई गेंद को कवर्स की दिशा में खेला| फील्डर से काफी दूर रही गेंद इस वजह से चार रन मिल गया| अब 2 गेंदों पर 65 रनों की दरकार|
19.3 ओवर (1 रन) फुल बॉल को डीप पॉइंट की दिशा में खेला| एक ही रन मिल पाया| 3 गेंदों पर 69 रनों की दरकार|
19.2 ओवर (1 रन) सिंगल, इस बार मिड विकेट की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|
19.1 ओवर (0 रन) हैट्रिक से चूक गए अर्शदीप| यॉर्कर तो लगाई लेकिन लेग स्टम्प लाइन के बाहर| बल्लेबाज़ उसे ब्लॉक नहीं कर पाए और पैड्स पर खा बैठे गेंद| कोई रन नहीं, कोई नुक्सान नहीं हुआ|
18.6 ओवर (2 रन) दो रनों के साथ हुई एक अच्छे ओवर की समाप्ति| लॉफ्ट किया और दो रन हासिल कर लिया| अब 6 गेंदों पर 71 रनों की दरकार| अगले ओवर में अर्शदीप हैट्रिक पर होंगे|
18.5 ओवर (4 रन) चौका! पॉइंट के ऊपर से गेंद को लॉफ्ट करते हुए अपने लिए एक बाउंड्री हासिल की|
18.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
18.3 ओवर (1 रन) इस गेंद को लॉफ्ट करते हुए सिंगल हासिल किया|
18.2 ओवर (1 रन) सिंगल, इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|
18.1 ओवर (0 रन) गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए|
17.6 ओवर (0 रन) आउट!!! एलबीडबल्यू!! भारत का रिव्यु सफल हो गया| क्लासेन बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए| अर्शदीप अब हैट्रिक पर होंगे लेकिन अब अगले ओवर में| शानदार यॉर्कर से बल्लेबाज़ को चकमा दे दिया| बल्लेबाज़ गिरते पड़ते उसे ब्लॉक करने गए लेकिन पैड्स पर खा बैठे| इसके बाद एलबीडबल्यू की अपील हुई, अम्पायर के नकारने के बाद रिव्यु लिया गया जहाँ ये पाया गया कि गेंद सीधा लेग स्टम्प को हिट कर रही थी इस वजह से आउट का निर्णय आया| भारत जीत से एक विकेट दूर|
17.5 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!! एक और विकेट यहाँ पर नीदरलैंड की टीम गंवाती हुई!!! अर्शदीप सिंह के हाथ लगी पहली विकेट| लोगन वैन बीक 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे| शॉर्टपिच डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने शॉट लगाने का प्रयास किया| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद सीधा कीपर की ओर हवा में गई जहाँ दिनेश कार्तिक ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 101/8 नीदरलैंड|
17.4 ओवर (2 रन) बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे पॉइंट की तरफ, दो रन मिल गए|
17.3 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! फ्लिक मारने गए थे लेकिन बीट हुए| पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, एक रन मिला|
17.2 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की ओर पुल शॉट खेला| एक रन मिल गया|
17.1 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|
16.6 ओवर (1 रन) हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|
16.5 ओवर (2 रन) कवर्स की ओर गेंद को खेलकर दो रन हासिल कर लिया|
16.4 ओवर (4 रन) चौका! ये गेंद को पार कर गई| कट शॉट का इस्तेमाल किया और गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाया|
16.3 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!! भुवनेश्वर कुमार के हाथ लगी दूसरी विकेट!!! स्कॉट एडवर्ड्स 5 रन बनाकर पवेलियन| ऑफ स्टंप पर डाली गई धीमी गति की गेंद पर मिसटाइम शॉट मिड ऑफ की ओर हवा में खेल बैठे बल्लेबाज़| बॉल गई सीधा फील्डर दीपक हूडा के हाथ में जहाँ से उन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| बल्लेबाज़ निराश होकर पवेलियन की ओर चलते बने| 89/7 नीदरलैंड|
16.2 ओवर (2 रन) शॉर्टपिच गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| गैप में गई गेंद जहाँ से 2 रन मिल गया|
16.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए|
15.6 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टंप की लाइन के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और लीव करना सही समझा|
15.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, ऑफ़ ड्राइव किया गया लेकिन उसे रोक दिया गया|
15.4 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!! नीदरलैंड को लगा एक और झटका!!! टिम प्रिंगल 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे| मोहम्मद शमी के हाथ लगी पहली विकेट| गुड लेंथ पर डाली गई धीमी गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर चिप शॉट खेला| बल्ले को लगकर बॉल हवा में गई सीधा मिड ऑफ पर खड़े फील्डर विराट कोहली के हाथ में जहाँ से उन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 87/6 नीदरलैंड|
15.3 ओवर (2 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने थर्ड मैन की ओर अपर कट शॉट लगाया और दो रन मिल गया|
15.2 ओवर (2 रन) बल्लेबाज़ ने इस गेंद को हवा में उठाकर मारा, गैप में गिरी और दो रन टीम के खाते में जुड़ गए|
15.1 ओवर (2 रन) लॉफ्ट किया और एक रन हासिल कर लिया|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
स्काई को उनकी शानदार बल्लेबाज़ी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच का खिताब दिया गया| तो दोस्तों इस शानदार मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हम रुख करते हैं आज के तीसरे मैच की तरफ जो पर्थ के मैदान पर ज़िम्बाब्वे और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा| आइये अब आपसे उस मुकाबले में होगी मुलाकात...