भारत बनाम नीदरलैंड्स लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

नीदरलैंड्स और भारत के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी), सिडनी में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

भारत बनाम नीदरलैंड्स लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत बनाम नीदरलैंड्स लेटेस्ट स्कोर

9.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| कट शॉट खेलने गए लेकिन मिस टाइम हो गया| गैप नहीं मिला|

9.5 ओवर (1 रन) ऑफ़ साइड पर इस गेंद को पुश कर दिया और एक रन हासिल कर लिया|


9.4 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया| एक रन के लिए|

9.3 ओवर (2 रन) दो रनों के साथ टॉम ने खोला अपना खाता| ऑफ़ स्टम्प की गेंद को कवर्स की दिशा में खेला| गैप से दो रन बटोर लिए|

टॉम कूपर अगले बल्लेबाज़...

9.2 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!!! कॉट हार्दिक पंड्या बोल्ड अक्षर पटेल| 16 रन बनाकर डी लीडे लौट गए पवेलियन| सबसे बड़ा झटका नीदरलैंड को लगता हुआ!! अक्षर के खाते में गई दूसरी सफलता| एक साधारण गेंद थी ऑफ़ स्टम्प के बाहर जिसपर कट शॉट तो खेला लेकिन सीधा फील्डर की तरफ| अच्छी हाईट पर थी बॉल कैचिंग के लिए और पॉइंट पर खड़े हार्दिक ने कोई ग़लती ना करते हुए पकड़ा एक आसान सा कैच| 47/3 नीदरलैंड, लक्ष्य से 133 रन दूर| नीदरलैंड्स vs भारत: Super 12 - Match 11: WICKET! Bas de Leede c Hardik Pandya b Axar Patel 16 (23b, 0x4, 0x6). NED 47/3 (9.2 Ov). Target: 180; RRR: 12.47

9.1 ओवर (0 रन) आगे आकर सामने की तरफ बड़ा शॉट खेलना चाहा लेकिन अक्षर ने उसे रोक दिया| रन का कोई मौका नहीं बन सका|

8.6 ओवर (1 रन) कैरम बॉल!! पॉइंट की तरफ खेला और डीप से एक रन हासिल कर लिया|

8.5 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|

8.4 ओवर (1 रन) सिंगल, इस बार पुल शॉट लगाया और एक रन हासिल कर लिया|

8.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|

8.2 ओवर (4 रन) चौका! ऑफ़ स्पिन गेंद!! फ्लाईटेड डाली| बल्लेबाज़ ने इसपर मिड विकेट की तरफ कड़ा स्वीप शॉट लगाया और चार रन हासिल कर लिए| नीदरलैंड्स vs भारत: Super 12 - Match 11: Colin Ackermann hits Ravichandran Ashwin for a 4! NED 45/2 (8.2 Ov). Target: 180; RRR: 11.57

8.1 ओवर (0 रन) जमी हुई आँखों के साथ बल्लेबाज़ ने इसे डिफेंड कर दिया|

7.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया| 41/2 नीदरलैंड|

7.5 ओवर (0 रन) स्टम्पिंग मिस!! कार्तिक से हो गई एक बड़ी चूक| बल्लेबाज़ आधे रास्ते में आ गए थे और तेज़ गति की गेंद को कीपर लपक नहीं पाए| स्टम्प का एक मौका गंवा दिया| आगे आकर बड़ा शॉट लगाने गए थे बल्लेबाज़ और बीट हो गए थे| कोई रन नहीं, कोई नुक्सान नहीं हुआ|

7.4 ओवर (1 रन) आगे आकर गेंद को लेग साइड पर फ्लिक कर दिया| फील्डर गेंद पर तेज़ी से और एक रन पर ही रोक दिया|

7.3 ओवर (2 रन) दुग्गी!! बल्लेबाज़ ने आगे आकर दो रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|

7.2 ओवर (0 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

7.1 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|

6.6 ओवर (2 रन) एक और धीमी गति की गेंद| बल्लेबाज़ ने उसपर स्क्वायर ड्राइव किया जहाँ से दो रन मिल गए| 36/2 नीदरलैंड, 78 गेंदों पर 144 रनों की दरकार|

6.5 ओवर (2 रन) इस बार पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को स्क्वायर लेग की दिशा में खेला| गैप से दो रन्स भाग लिए|

6.5 ओवर (1 रन) वाइड! लेग स्टम्प के काफी बाहर नहीं थी ये गेंद लेकिन अम्पायर का मानना कि ये वाइड है|

6.4 ओवर (1 रन) इस बार ऑफ़ स्टम्प लाइन की गेंद को कवर्स की दिशा में खेला| डीप से एक ही रन बटोर पाए|

6.3 ओवर (2 रन) आगे आकर इस गेंद को मिड ऑन की तरफ खेला| बड़ी बाउंड्री होने की वजह से बल्लेबाजों ने दो रन बटोर लिया|

6.2 ओवर (0 रन) इस बार पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा लेकिन गैप नहीं मिल पाया|

6.1 ओवर (1 रन) शरीर पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

5.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला| 6 के बाद 27/2 नीदरलैंड|

5.5 ओवर (3 रन) बढ़िया फील्डिंग राहुल द्वारा| सीमा रेखा के ठीक आगे डाईव लगाते हुए गेंद को रोका| पुल शॉट का इस्तेमाल, विकटों के बीच शानदार रनिंग और तीन रन पूरा हुआ|

5.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|

5.3 ओवर (1 रन) एलबीडबल्यू की अपील!! अम्पायर सहमत नहीं| इन साइड था एज इस वजह से अम्पायर ने इसे नकार दिया| बाल बाल बचे बल्लेबाज़| पड़कर अंदर आई बॉल, बल्ले को किस करते हुए पैड्स को जा लगी थी| गैप में गई जहाँ से एक रन मिला|

5.2 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

5.1 ओवर (0 रन) गुड लेंथ लाइन पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर्स की दिशा में खेला| फील्डर वहां तैनात, रन का मौका नहीं बन सका|

मैच रिपोर्ट