विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Oct 25, 2019

India vs Bangladesh: Sanju Samson के टी20 टीम में चयन से Gautam Gambhir खुश, कहा-यह तुम्हारा पल है..

Read Time: 13 mins
India vs Bangladesh: Sanju Samson के टी20 टीम में चयन से Gautam Gambhir खुश, कहा-यह तुम्हारा पल है..
Gautam Gambhir इससे पहले भी Sanju Samson की बैटिंग की जमकर प्रशंसा कर चुके हैं
नई दिल्ली:

Indian Team For Bangladesh Series: भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir)ने बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज (India vs Bangladesh T20 Series) के लिए भारतीय टीम में युवा बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson)के चयन पर खुशी जताई है. गंभीर ने संजू से कहा है कि यह उनका मौका है जिसे उन्हें (संजू को) दोनों हाथों से भुनाना चाहिए. गौरतलब है कि गौतम गंभीर इससे पहले भी संजू सैमसन को बेहतरीन बल्लेबाज बता चुके हैं. गंभीर ने ट्वीट करते हुए लिखा, "संजू सैमसन द्वारा शानदार और सही मायने में गैप में खेला गया शॉट. टी-20 टीम में चुने जाने पर बधाई हो. हल्के हाथ, फुर्तीले कदम और उम्मीद है कि संतुलित सिर.. जाओ संजू यह तुम्हारा पल है जो लंबे समय से बाकी था."

Advertisement

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 और टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित, जानें कौन-कौन है शामिल

संजू (Sanju Samson) ने शनिवार को विजय हजारे ट्रॉफी में खेले गए मैच में गोवा के खिलाफ दोहरा शतक जमाकर हर किसी को हैरान किया था. उनकी इस शानदार पारी के बाद गंभीर ने बीसीसीआई से एक खास मांग की थी. संजू सैमसन की प्रशंसा करते हुए पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा कि प्रतिभाओं को अवसर मिलने चाहिए.उन्होंने तब एक ट्वीट करके कहा था, ''वैल डन संजू... वनडे में दोहरे शतक के लिए बधाई. इस शख्स में प्रतिभा कूट-कूटकर भरी है और प्रतिभाओं को अवसर जरूर मिलना चाहिए.'' गौतम गंभीर ने अपने इस ट्वीट में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को भी टैग किया था.

Advertisement

Sourav Ganguly ने की विराट कोहली से चर्चा, बातचीत के केंद्रबिंदु रहे MS Dhoni

गौरतलब है कि 24 साल के संजू इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में दिल्ली कैपिटल्स (पुराना नाम दिल्ली डेयरडेविल्स) और राजस्थान रॉयल्स के लिए कई यादगार पारियां खेल चुके हैं. लगातार शॉट खेलकर वे स्कोरबोर्ड को गतिमान रखते हैं. घरेलू क्रिकेट में केरल की ओर से खेलने वाले संजू को विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर शॉर्टर फॉर्मेट के क्रिकेट में ऋषभ पंत का मजबूत प्रतिद्वंद्वी माना जा रहा है. गेंद को हिट करने की संजू की क्षमता जबर्दस्त है. अपनी इस क्षमता का प्रदर्शन वे हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में गोवा के खिलाफ दोहरा शतक जड़कर दे चुके हैं. खेल की दुनिया में केरल की पहचान आमतौर पर फुटबॉलरों और एथलीटों के लिए ही है लेकिन हाल के समय में इस राज्य के क्रिकेटरों ने भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई है. संजू भारत की सीनियर टीम (Indian T20 Team)की ओर से एक टी20 मैच खेल चुके हैं, जिम्बाब्वे के खिलाफ इस मैच में उन्होंने 19 रन बनाए थे. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सैमसन ने 53 मैचों में 36.81 के औसत से 2945 रन बनाए हैं जिसमें नौ शतक और 11 अर्धशतक हैं. लिस्ट ए के 88 मैचों में संजू ने 2281 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और 13 अर्धशतक हैं. (इनपुट: IANS से भी)

Advertisement

वीडियो: सौरव गांगुली ने बीसीसीआई का अध्यक्ष पद संभाला

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
इंग्लैंड दिग्गज पॉल कॉलिंगवुड की बड़ी भविष्यवाणी, इन दो टीमों के बीच होगा T20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल
India vs Bangladesh: Sanju Samson के टी20 टीम में चयन से Gautam Gambhir खुश, कहा-यह तुम्हारा पल है..
IPL 2024 SRH vs RR Qualifier 2: Predicted Playing XI, Head to Head Stats and Pitch Report
Next Article
IPL 2024 Qualifier 2: SRH और RR के बीच फाइनल में पहुंचने की जंग, इस प्लेइंग XI के साथ उतर सकती है दोनों टीमें
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;