विज्ञापन
This Article is From Nov 15, 2019

MS Dhoni ने की नेट्स में वापसी, जेएससीए स्टेडियम में किया अभ्यास

MS Dhoni ने की नेट्स में वापसी, जेएससीए स्टेडियम में किया अभ्यास
नेट अभ्यास के दौरान महेंद्र सिंह धोनी
रांची:

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को यहां स्थित जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम में शुक्रवार को नेट्स में अभ्यास करते हुए देखा गया. धोनी (MS Dhoni) ने इस साल इंग्लैंड एंड वेल्स में हुए आईसीसी विश्व कप के बाद ब्रेक लिया था. और अब ऐसा लग रहा है कि वह क्रिकेट में वापसी का मन बना चुके हैं.

यह भी पढ़ें:  ...और फिर Mayank Agarwal ने पीछे मुड़कर नहीं देखा, सहवाग को आदर्श मानकर गढ़ी बल्लेबाजी

भारत के लिए धोनी आखिरी बार न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप के सेमीफाइनल में मैदान पर उतरे थे. इसके बाद से चयनकर्ताओं ने 2020 में होने वाले टी-20 विश्व कप का ध्यान में रखते हुए धोनी की जगह युवा ऋषभ पंत को मौका दिया है.

यह भी पढ़ें: Mayank Agarwal ने "यहां" तो ब्रेडमैन को भी पीछे छोड़ डाला, इतिहास में पहली बार हुआ "ऐसा"

मुख्य चयनकर्ता एम.एस.के प्रसाद ने पहले ही साफ कर दिया है कि अगले साल होने वाले विश्व कप को ध्यान में रखते हुए वे पंत और संजू सैमशन जैसे युवा विकेटकीपर-बल्लेबाजों को मौका देंगे.

VIDEO: हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के भारत दौरे में दूसरे टेस्ट से पहले विराट प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान.

धोनी ने भी अभी तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी वापसी के मुद्दे पर कोई बयान नहीं दिया है, लेकिन यहां नेट्स में अभ्यास करते हुए उनकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: