
14.5 ओवर (2 रन) कैच ड्रॉप!!! दिनेश कार्तिक को 2 रनों के स्कोर पर मिला जीवनदान!!!
14.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|
14.3 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑफ की ओर पाटीदार ने खेलकर एक रन मिल गया|
14.2 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर एक रन लिया|
14.1 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर पटकी हुई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर्स की ओर खेलकर एक रन निकाला|
13.6 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल ले लिया|
13.5 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ दिनेश कार्तिक ने अपना खाता खोला!!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने स्वीप शॉट खेला| मिड विकेट की ओर गई बॉल, एक रन मिला|
13.4 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को कार्तिक स्वीप शॉट लगाने गए| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद टप्पा खाती हुई शॉर्ट फाइन लेग की ओर गई| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आया|
13.3 ओवर (0 रन) नॉट आउट!! फील्डिंग टीम का रिव्यु बच गया!! अम्पायर्स कॉल हो गया यहाँ पर!!! बाल-बाल बच गये बल्लेबाज़ कार्तिक| एलबीडबल्यू की बड़ी अपील हुई| अम्पायर द्वारा नकारने के बाद कप्तान द्वारा रिव्यु लिया गया| रिप्ले में देखने पर पता चला कि गेंद लेग स्टम्प्स को किस कर रही थी| टर्न होकर अंदर की तरफ आई थी गेंद जिसे लेग साइड पर फ्लिक करने गए थे| फ्रंट पैड्स पर जा लगी थी गेंद जिसके बाद अपील हुई थी जिसे फील्ड अम्पायर ने नकार दिया था|
13.2 ओवर (0 रन) ओह!! लेग ब्रेक पर बल्लेबाज़ी को छकाया| बैकफुट से उसे डिफेंड करने गए और बीट हो गए| कोई रन नहीं हुआ|
दिनेश कार्तिक को बल्लेबाज़ी के लिए भेजा गया है...
13.1 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!!! लखनऊ को जिस विकेट की तलाश थी वो मिल गई यहाँ पर!!! रवि बिश्नोई के हाथ लगी पहली विकेट| महिपाल लोमरोर 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे| ऊपर डाली गई गुगली गेंद पर बल्लेबाज़ शॉर्ट कवर्स फील्डर के ऊपर से खेलना चाहते थे| बिश्नोई ने बल्लेबाज़ के इरादे को भांपा और गेंद को तेज़ी से उनकी तरफ डाला| बल्लेबाज़ शॉट लगाने गए| बॉल बल्ले के निचले भाग को लगकर शॉर्ट कवर्स की ओर हवा में गई जहाँ से केएल राहुल ने एक शानदार लो कैच पकड़ा| 115/4 बैंगलोर|
टाइम आउट का इशारा अम्पायर द्वारा किया गया| अब इस ढाई मिनट के ब्रेक में दोनों टीम सोच विचार करने को देखेंगी| 115/3 है बैंगलोर, अब यहाँ से एक बड़े स्कोर तक जाने पर नज़र होगी..
12.6 ओवर (0 रन) टर्न एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
12.5 ओवर (4 रन) चौका!!! कैच का मौका था लेकिन फील्डर गेंद के नीचे नहीं पहुँच पाए!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने पुल शॉट लगाने का प्रयास किया| बल्ले का टॉप एज लेकर शॉर्ट थर्ड मैन की ओर हवा में गई| फील्डर ने अपने बाँए ओर डाईव लगाकर कैच पकड़ने की कोशिश की लेकिन गेंद तक अपने हाथ को नहीं पहुँचा पाए| बॉल उनकी पकड़ से दूर रह गई और टप्पा खाती हुई थर्ड मैन बाउंड्री के बाहर गई चार रनों के लिए|
12.5 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
12.4 ओवर (1 रन) मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया|
12.3 ओवर (1 रन) रन आउट का मौका लेकिन कीपर के द्वारा किया गया थ्रो नॉन स्ट्राइकर एंड वाली स्टंप्स को मिस कर गया!!! आगे डाली हुई गेंद पर स्वीप शॉट लगाने गए| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर बॉल पैड्स को लगी और शॉर्ट लेग की ओर गई| बल्लेबाजों ने इसी बीच तेज़ी से भागकर एक रन ले लिया| कीपर ने पकड़कर गेंद को उठाया और घूमकर थ्रो मारा जो विकटों से नहीं टकराया|
12.2 ओवर (1 रन) क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
12.1 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल ले लिया|
11.6 ओवर (4 रन) बैक टू बैक चौका! चीकी शॉट!! जान बूझकर थर्ड मैन की तरफ खेला गया शॉर्ट| ये महिपाल का पसंदीदा शॉट है| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई थी गेंद जिसे आखिरी समय में बल्ले का मुंह खोलते हुए गेंद को थर्ड मैन की तरफ गाइड किया| फील्डर से काफी दूर रही गेंद, पकड़ने का कोई मौका नहीं उनके और तेज़ी से सीमा रेखा को पार कर गई|
11.5 ओवर (4 रन) चौका!!! लोमरोर के बल्ले से आती हुई पहली बाउंड्री!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने फाइन लेग बाउंड्री की ओर पुल शॉट लगाया| गैप में गई बॉल एक टप्पा के साथ सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|
11.4 ओवर (1 रन) मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया|
11.3 ओवर (4 रन) चौका!!! पाटीदार के बल्ले से आती हुई एक और बाउंड्री!! ऑफ स्टंप पर डाली गई लो फुलटॉस गेंद| बल्लेबाज़ ने जगह बनाकर एक्स्ट्रा कवर्स की ओर एक हाथ से शॉट लगाया| गैप में गई गेंद एक टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
11.2 ओवर (1 रन) क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे पॉइंट की तरफ, एक ही रन मिल पाया|
11.1 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! फ्री हिट का कोई फायदा नहीं उठा पाए बल्लेबाज़ लोमरोर| अच्छी वाइड यॉर्कर डाल दी और बल्लेबाज़ को बीट कर दिया| कोई रन नहीं हुआ|
11.1 ओवर (2 रन) नो बॉल!!! गेंदबाज़ के हाथ से निकलकर गेंद सीधा बल्लेबाज़ की कमर के ऊपर गई| लेग अम्पायर ने उसे नो बॉल करार दिया| अगली गेंद फ्री हिट होगी| इस हाई फुलटॉस गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर्स की ओर खेला| एक रन मिल गया|
10.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया| 90/3 बैंगलोर|
10.5 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
10.4 ओवर (2 रन) दो रनों से लोमरोर का खाता खुला| ऑफ़ साइड पर इस गेंद को खेला और गैप से दो रन हासिल किया|
महिपाल लोमरोर अब क्रीज़ पर रजत का साथ देने आयेंगे...
10.3 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! तीसरा बड़ा झटका यहाँ पर बैंगलोर की टीम को लगता हुआ!! क्रुणाल पंड्या के हाथ लगी पहली विकेट| ग्लेन मैक्सवेल 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे| लेग स्टंप पर पटकी हुई स्पिन गेंद| बल्लेबाज़ ने बैक फुट से लेग साइड बाउंड्री की ओर हवा में शॉट लगाया| धीमी गति की गेंद पर चकमा खा गए मैक्सवेल और बल्ला जल्दी घुमा बैठे| बल्ले के निचले भाग को लगकर गेंद सीधा लेग साइड बाउंड्री की ओर गई जहाँ पर फील्डर एविन लुइस मौजूद थे जिन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा आसान सा कैच| 86/3 बैंगलोर|
10.2 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ रजत पाटीदार ने अपना अर्धशतक यहाँ पर पूरा किया!!! बेहतरीन पारी अपनी टीम के लिए खेलते हुए रजत यहाँ पर| ऐसे बड़े मुकाबले में ही इस तरह के बल्लेबाज़ निखरकर सामने आते हैं| मिड विकेट की ओर बैक फुट से खेलकर एक रन लिया|
10.1 ओवर (1 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर सिंगल लें लिया|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
14.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| इस गेंद को पुल किया स्क्वायर लेग की दिशा में| डीप में फील्डर तैनात जहाँ से एक रन मिल गया| 123/4 बैंगलोर|