लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच ईडन गार्डन्स, कोलकाता में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर पंच किया रन नहीं मिल सका| 5 ओवर के बाद 32/1 बैंगलोर|

4.5 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया| गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|


4.4 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

4.3 ओवर (4 रन) बैक टू बैक चौका! पहला ऑफ़ साइड पर था तो दूसरा ऑन साइड पर| इस बार पटकी हुई गेंद को पुल कर दिया मिड विकेट की तरफ| गैप में गई गेंद और एक टप्पा खाने के बाद बाउंड्री पार कर गई गेंद चार रनों के लिए| लखनऊ vs बैंगलोर: Eliminator: Rajat Patidar hits Avesh Khan for a 4! RCB 32/1 (4.3 Ov). CRR: 7.11

4.2 ओवर (4 रन) चौका!!! रजत के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई तेज़ गति की गेंद पर बैक फुट से डीप पॉइंट की ओर पंच किया| बीच बल्ले को लगकर हवा में थी गेंद और गैप में गई चार रनों के लिए| लखनऊ vs बैंगलोर: Eliminator: Rajat Patidar hits Avesh Khan for a 4! RCB 28/1 (4.2 Ov). CRR: 6.46

4.1 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पुल शॉट लगाना चाहा| गेंद की गति से बीट हो गए रजत| बॉल शरीर को जा लगी|

बोलिंग चेंज होगा? जी हाँ!! आवेश खान को लाया गया है...

3.6 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई स्पिन गेंद| बल्लेबाज़ ने बैक फुट से मिड विकेट की दिशा में फ्लिक किया| एक रन आया|

3.5 ओवर (1 रन) इस दफ़ा मिड विकेट की ओर खेलकर एक रन ले लिया|

3.4 ओवर (0 रन) पैरों पर डाली गई गेंद पर कोहली ने शॉर्ट मिड विकेट की ओर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आया|

3.3 ओवर (1 रन) क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

3.2 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|

3.1 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर फ्लिक किया| एक रन आया|

2.6 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करना सही समझा|

2.5 ओवर (1 रन) लेग साइड की ओर हलके हाथों से खेलकर कोहली ने एक रन लिया|

2.4 ओवर (0 रन) क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|

2.3 ओवर (2 रन) फ्रंट फुट पर रहकर बल्लेबाज़ ने इस गेंद को पॉइंट की ओर ड्राइव कर दिया| फील्डर जबतक गेंद पर आते बल्लेबाजों ने भागकर दो रन ले लिया|

2.2 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करने का मन बनाया| बल्ले पर नहीं आई गेंद अतिरिक्त उछाल के साथ कीपर के हाथ में गई| रन नहीं मिल सका|

2.1 ओवर (4 रन) चौका!!! हवा में थी गेंद लेकिन गैप मिल गया| कोहली के बल्ले से आती हुई एक और बाउंड्री यहाँ पर!!! दौड़ने की कोई ज़रुरत नहीं यहाँ पर| बल्लेबाज़ ने आगे की इस गेंद को कवर्स की ओर पंच कर दिया| गेंद सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए| लखनऊ vs बैंगलोर: Eliminator: Virat Kohli hits Mohsin Khan for a 4! RCB 17/1 (2.1 Ov). CRR: 7.85

1.6 ओवर (4 रन) चौका!!! इसी के साथ रजत पाटीदार ने अपना खाता खोला!! दौड़ने की कोई ज़रुरत नहीं| क्रीज़ में रहकर बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की ओर पंच किया गैप में गई गेंद| फील्डर उसके पीछे भागे लेकिन गेंद को सीमा रेखा के बाहर जाने से नहीं रोक सके| लखनऊ vs बैंगलोर: Eliminator: Rajat Patidar hits Dushmantha Chameera for a 4! RCB 13/1 (2.0 Ov). CRR: 6.5

1.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|

1.4 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन निकाला|

1.3 ओवर (0 रन) इस बार आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर समझदारी दिखाते हुए डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|

1.2 ओवर (0 रन) अच्छा लीव!!, आउटसाइड ऑफ़ थी गेंद, बल्लेबाज़ ने इसे जाने दिया कीपर की तरफ|

1.1 ओवर (4 रन) पहली बाउंड्री!! शानदार फ्लिक शॉट!!! मिड विकेट बाउंड्री की तरफ!!! पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया बाउंड्री की तरफ, गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए| लखनऊ vs बैंगलोर: Eliminator: Virat Kohli hits Dushmantha Chameera for a 4! RCB 8/1 (1.1 Ov). CRR: 6.86

दूसरे छोर से गेंद लेकर चमीरा आ सकते हैं|

0.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई पहले ओवर की समाप्ति| एक बड़ा विकेट इस ओवर से आया| बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया| 4/1 बैंगलोर|

रजत पाटीदार अब बल्लेबाज़ी के लिए क्रीज़ पर आयेंगे...

0.5 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! गोल्डन डक फाफ के खाते में गया!! पहला झटका यहाँ पर बैंगलोर की टीम को लगता हुआ!! मोहसिन खान ने पहले ही ओवर में अपनी टीम को ब्रेक थ्रू दिलाया| फाफ डु प्लेसिस बिना खाता खोले पवेलियन लौटे| मिडिल स्टंप के बाहर डाली गई आउटस्विंग गेंद पर डिफेंड करने गए फाफ| गेंद की गति और स्विंग से यहाँ पर चकमा खा गए फाफ और बल्ले का बाहरी किनारा दे बैठे| बॉल सीधा हवा में कीपर की ओर गई जहाँ से डी कॉक ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| गेंदबाज़ जश्न मनाने लगे तो दूसरी तरफ बल्लेबाज़ निराश होकर पवेलियन लौटे| 4/1 बैंगलोर| लखनऊ vs बैंगलोर: Eliminator: WICKET! Faf du Plessis c Quinton de Kock b Mohsin Khan 0 (1b, 0x4, 0x6). RCB 4/1 (0.5 Ov). CRR: 4.8

0.4 ओवर (3 रन) शानदार फील्डिंग डीप कवर्स की ओर फील्डर के द्वारा खेलने को मिली| अपनी टीम के लिए उन्होंने एक रन बचाए| डीप कवर्स की ओर कोहली ने हवा में शॉट खेला| लो मेंस लैंड में जा गिरी बॉल| फील्डर उसके पीछे गए और गेंद को सीमा रेखा के बाहर जाने से रोका| बल्लेबाजों ने इसी बीच तीन रन तेज़ी से पूरा कर लिया|

0.4 ओवर (1 रन) वाइड!!! इसी के साथ बैंगलोर टीम के खाते में एक रन जोड़ता हुआ!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

0.3 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद!!! मोहसिन के द्वारा बेहतरीन गेंदबाज़ी देखने को मिल रही है| लेग स्टंप पर डाली गई गेंद| विराट ने शॉर्ट मिड विकेट की ओर फ्लिक किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिला|

0.2 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को डिफेंड करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधा कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

0.1 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई मुकाबले की शुरुआत!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को सामने की ओर खेला| बीच बल्ले पर लगी थी बॉल जो देखकर अच्छा लगा| गेंदबाज़ ने खुद ही बॉल को पकड़ा|

भारतीय दिग्गज झूलन गोस्वामी द्वारा ईडन गार्डन्स पर बेल रिंग करने के बाद दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ लखनऊ की टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है जबकि बैंगलोर के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस के कन्धों पर होगा| वहीँ लखनऊ के लिए पहला ओवर लेकर मोहसिन खान तैयार...

(playing 11 ) लखनऊ (प्लेइंग इलेवन)  - क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल, एविन लुईस, दीपक हूडा, क्रुणाल पांड्या, मनन वोहरा, मार्कस स्टोइनिस, मोहसिन खान, अवेश खान, दुष्मंथा चमीरा, रवि बिश्नोई

(playing 11 ) बैंगलोर (प्लेइंग इलेवन) - फाफ डु प्लेसिस, विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक, शाहबाज अहमद, वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज

फाफ डू प्लेसिस ने टॉस हारने के बाद कहा कि मुझे भी ठीक तरह से पता नहीं था कि इस पिच पर क्या करना है| अब हमें पहले बल्लेबाज़ी करनी है तो बोर्ड पर एक बड़ा स्कोर खड़ा करना पड़ेगा| टीम में बदलाव पर कहा कि सिराज की वापसी हुई है| मैंने सबको कहा कि ठंडे दिमाग से इस मुकाबले को खेलना है| हमारे पास काफी अच्छे खिलाड़ी हैं जो इस बड़े मुकाबले में बेस्ट दे सकते हैं| मुंबई और दिल्ली वाले मुकाबले को एन्जॉय करने पर कहा कि उस मैच को हमने एक फैन के नज़रिए से देखा और उसका आनंद लिया|

टॉस जीतकर बात करने आए लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने बताया कि हम पहले गेंदबाज़ी करना चाहते हैं| वजह आसान सी है कि पिच बल्लेबाज़ी के लिए बेहतर नज़र आ रही है, जिसको देखते हुए हम चेज़ करना चाहते हैं| टीम के बारे में केएल राहुल ने बोला कि हमने आज के मैच में दो बदलाव किए हैं, क्रुणाल और चमीरा अंदर आये हैं| जाते-जाते राहुल ने बताया कि दीपक हूडा ने इस सीज़न मध्यक्रम में बेहतरीन बल्लेबाज़ी की है और हमें उनसे आज के मैच में भी एक बढ़िया प्रदर्शन की उम्मीद है|  

टॉस - लखनऊ ने जीता है टॉस और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है...

मैच अपडेट - 07.44 भारतीय समयनुसार - कोलकाता के मैदान से आ रही खबर के अनुसार टॉस 7:55 में होगा जबकि मुकाबला 8:10 में शुरू किया जाएगा...

मैच अपडेट - 07.37 भारतीय समयनुसार - कोलकाता के मैदान से आ रही है एक अच्छी खबर| बारिश रुक चुकी है और कवर्स हटाये जा रहे हैं...

मैच अपडेट - 07.25 भारतीय समयनुसार - क्रिकेट फैन्स, आपके लिए फिलहाल तो अच्छी खबर नहीं है हमारे पास| मौजूदा सूचना के अनुसार बारिश हो रही है और पूरे मैदान को कवर्स से ढक दिया गया है| हाँ इन सबके बीच एक बात अच्छी है कि दर्शकों के हाथों में छाता नज़र नहीं आ रहा है| उम्मीद करते हैं कि इंद्र देव हम सबपर मेहरबान हों और बारिश जल्द से जल्द रुक जाये| 

मौसम अपडेट - टॉस में देरी होगी क्योंकि बूंदा-बांदी होती दिख रही है| दोनों ही कप्तान टॉस के लिए आ गए थे लेकिन बारिश के चलते उन्हें कुछ देर के लिए रोक दिया गया| ज्यादा तेज़ तो बारिश नहीं है उम्मीद करते हैं कि दोनों ही कप्तान जल्दी फिर से टॉस के लिए वापिस आ जायेंगे|

पिच रिपोर्ट - ये वही पिच है जिसपर कल मैच खेला गया था| पिच कल के मुताबिक थोड़ा स्लो होगी| जो भी टीम टॉस जीतेगी वो पहले बल्लेबाज़ी करने को देखेगी| हसरंगा इस पिच पर अच्छी गेंदबाजी कर सकते हैं| 

फिलहाल दोनों ही दल के खिलाड़ी वार्म अप करते हुए दिखाई दे रहे हैं। टॉस और प्लेइंग-XI आने में ज्यादा देरी नहीं..

बैंगलोर!!! इस टीम से कई सालों से फैन्स ने काफी उम्मीदें लगाई हुई हैं और इस बार ऐसा लग रहा है कि उन चाहने वालों की वो मांग पूरी हो जायेगी| किंग कोहली कहें या रन मशीन कोहली या फिर चेज़ मास्टर कोहली, बैंगलोर के लिए इस दिग्गज ने सही समय पर फॉर्म पकड़ा है और जिस तरह से विराट ने अपना पिछला मुकाबला खेला था लखनऊ की टीम को ये पारी किसी बड़े झटके से कम नहीं लगी होगी| मानो उनके मुंह से ये आवाज़ आई हो कि उन्हें भी अभी ही फॉर्म में आना था| फाफ, कार्तिक और मैक्सवेल, इन बल्लेबाजों को भी आज अपने बल्ले से आग उगलने की ज़रुरत होगी ताकि बैंगलोर एक बड़े स्कोर तक जा सके| वहीँ गेंदबाजी में हसरंगा और जोश को अपना काम बखूबी निभाना होगा| तो तैयार हो जाइए दोस्तों एक शानदार एनकाउंटर के लिए|

जगह बदली है, लेकिन टीमों के हौंसले नहीं बदले हैं| केएल राहुल, इस खिलाड़ी ने अपनी टीम के लिए इस सीज़न काफी रन्स बनाए हैं| तो इसे देखते हुए लखनऊ की टीम चाहेगी कि आज भी कमाल लाजवाब राहुल अपने बल्ले से निकल रहे उस फॉर्म को जारी रखें| उनके साथ-साथ उनके सलामी जोड़ीदार क्विंटन डी कॉक से भी टीम को काफी उम्मीदें होंगी| जिस तरह से इनकी जोड़ी ने पिछले कुछ मुकाबलों से फॉर्म पकड़ा है वो बैंगलोर के लिए सबसे बड़ा खतरा साबित हो सकती है| इसके बाद एविन लुईस, मार्कस स्टोइनिस और दीपक हूडा पर भी सबकी नज़रें जमी होंगी| जबकि गेंदबाजी में बिश्नोई, आवेश और मोहसिन को भी आज एक बार फिर से शानदार प्रदर्शन की ज़रुरत है|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

एलिमिनेटर!! जी हाँ इसका मतलब ही है कि हारो और घर जाओ!! इंडियन टी20 लीग के सफ़र से आज एक और टीम की गाड़ी घर की ओर वापसी करती हुई नज़र आएगी| अब वो लखनऊ होगी या फिर होगी बैंगलोर ये अबसे कुछ घंटों में पता चल जाएगा| जी हाँ दोस्तों!! आज बारी है इंडियन टी20 लीग के एलिमिनेटर मुकाबले की जहाँ एक ओर केएल राहुल की लखनऊ होगी तो दूसरी तरफ फाफ डू प्लेसिस की बैंगलोर| घड़ियाँ रुक चुकी हैं, वक़्त ठहर सा गया है लेकिन जोश दोगुना हो गया!! करो या मरो का ये मुकाबला कोलकाता के मैदान पर ही खेला जाना है| यहाँ से जो जीतेगा वो अहमदाबाद जाएगा और हारने वाली टीम का काम तमाम| आज होगी असली किंग की पहचान, अब वो राहुल होते हैं या चेज़ मास्टर कोहली ये उनके प्रदर्शन से पता चल जाएगा| वैसे आपको याद दिला दें कि पिछली बार जब इन दोनों का सामना हुआ था तो बैंगलोर ने लखनऊ को 18 रनों से धूल चटाई थी| किंग कोहली की सेना उसी आत्मविश्वास के साथ आज मैदान पर एंट्री मारेगी जबकि राहुल एंड कम्पनी उस हार का बदला लेने को देखेगी|