विज्ञापन
This Article is From Feb 13, 2019

कुमार संगकारा ने बताया, वर्ल्‍डकप की टीम में विराट कोहली के लिए इसलिए जरूरी हैं MS धोनी...

कुमार संगकारा ने बताया, वर्ल्‍डकप की टीम में विराट कोहली के लिए इसलिए जरूरी हैं MS धोनी...
ऑस्‍ट्रेलिया और न्‍यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में धोनी ने बैटिंग में शानदार प्रदर्शन किया (फाइल फोटो)

श्रीलंका के महान क्रिकेटर कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara) ने कहा है कि अनुभव का कोई विकल्‍प नहीं होता है, इसीलिए इसी वर्ष इंग्‍लैंड में होने वाले वर्ल्‍डकप-2019 (World Cup 2019 )में भारतीय टीम ने महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का होना जरूरी है. गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से बल्‍लेबाजी में कमजोर स्‍ट्राइक रेट को लेकर धोनी की आलोचना के सुर तेज हुए थे लेकिन ऑस्‍ट्रेलिया और न्‍यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में जोरदार बैटिंग से उन्‍होंने इसका जवाब दिया. भारत ने ऑस्‍ट्रेलिया को 2-1 से हराकर वनडे सीरीज पर कब्‍जा जमाया जबकि न्‍यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज उसने 4-1 के अंतर से अपने नाम की.

सचिन को ऑल-टाइम इलेवन में नहीं चुनने वाले कुमार संगकारा ने कहा- सहवाग भी कम नहीं...

संगकारा ने कहा कि अनुभव के लिहाज से वर्ल्‍डकप में एमएस धोनी भारतीय टीम के लिए उपयेागी साबित होंगे. इंडिया टुडे से बातचीत करते हुए संगकारा (Kumar Sangakkara) ने कहा, 'जब वर्ल्‍डकप की बात आती है तो अनुभव काफी अहमियत रखता है. जब आप सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन के करीब हो तो बात ही कुछ और होती है. मेरी राय में धोनी (MS Dhoni) निश्चित रूप से वर्ल्‍डकप के लिए भारत की 15 सदस्‍यीय टीम में स्‍थान बनाने में सफल रहेंगे. ' धोनी क्रिकेट इतिहास के ऐसे एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्‍होंने अपनी कप्‍तानी में किसी टीम को आईसीसी के तीनों खिताब- टी20 वर्ल्‍डकप, वर्ल्‍डकप (50 ओवर) और चैंपियंस ट्रॉफी में चैंपियन बनाया है.

VIDEO: 'विराट भाई' की फिटनेस की कायल है टीम इंडिया की यूथ ब्रिगेड, कही यह बात..

उन्‍होंने कहा कि अनुभव के साथ विराट (Virat Kohli) को ऐसे खिलाड़ी की जरूरत होगी जो मुश्किल परिस्थितियों में शांत रहकर बेहतरीन प्रदर्शन करे, इस लिहाज से धोनी माफिक हैं. गौरतलब है कि युवा ऋषभ पंत के उभरकर आने के बाद धोनी के टीम में स्‍थान को चुनौती मिली है. संगकारा ने कहा कि ऐसी स्‍वस्‍थ प्रतिस्‍पर्धा से टीम के प्रदर्शन को बेहतर बनाने में मदद मिलती है. उन्‍होंने कहा कि पंत भारत के लिए बेहतरीन खोज साबित हुए है. आप अनुभवी हो या या युवा, टीम में स्‍थान बनाने के लिए प्रतिस्‍पर्धा होने से आपको बेहतर प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिलती है. जरूरत इस बात की होती है कि आप इसे अवसर और चुनौती के तौर पर लें न कि खतरे के तौर पर.

वीडियो: गावस्‍कर बोले, निडर बॉलर हैं कुलदीप और चहल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: