कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम पंजाब किंग्स लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.
- NDTVSports
- Updated: October 01, 2021 08:20 PM IST

9.5 ओवर (1 रन) गुगली!! लेग साइड पर मोड़ा जहाँ से एक रन हासिल किया|
9.4 ओवर (0 रन) एक और डॉट बॉल, कवर ड्राइव किया गया लेकिन रन का मौका नही बन सका|
9.3 ओवर (0 रन) क़दमों का इस्तेमाल करते हुए कवर्स की दिशा में ड्राइव किया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ| कोई रन नहीं मिलेगा|
9.2 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को मिड ऑन की ओर खेलकर सिंगल लिया|
9.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, पॉइंट की ओर गेंद को कट किया, फील्डर वहां मौजूद|
टाइम आउट का इशारा अम्पायर द्वारा!!! 9 ओवर के बाद 73/1 कोलकाता| फ़िलहाल क्रीज़ पर वेंकटेश अय्यर और राहुल त्रिपाठी ताबड़तोड़ अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए| पंजाब के कप्तान केएल राहुल के लिए चिंताजनक बात ये है कि दोनों बल्लेबाजों के बीच अभी तक 55 रन की साझेदारी हो गई है जिसको पंजाब के कप्तान चाहेंगे कि जल्द से जल्द तोड़ा जाए...
8.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| 10 रन इस ओवर से आते हुए| पैड्स की गेंद को मिड विकेट की तरफ खेलते हुए रन बटोरा| 73/1 कोलकाता|
8.5 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
8.4 ओवर (0 रन) कट लगाना चाहा लेकिन शॉर्ट थर्ड मैन फील्डर के आगे गिर गई गेंद| कोई रन नहीं हुआ|
8.3 ओवर (1 रन) इस बार पैरों की गेंद को लेग साइड पर टहलाया और रन हासिल किया|
8.2 ओवर (1 रन) लो फुल टॉस गेंद को लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर सिंगल लिया|
8.1 ओवर (6 रन) पहला छक्का इस पारी का आता हुआ| शानदार स्लॉग स्वीप!!! कमाल की बल्लेबाज़ी त्रिपाठी द्वारा, गेंदबाज़ पर दबाव डालने का सबसे बेहतरीन तरीका, पैरों पर डाली गई गेंद की लाइन में आये, घुटना टिकाया और स्लॉग किया मिड विकेट बाउंड्री की ओर, गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क और गेंद गई सीमा रेखा के पार छह रनों के लिए, खुलकर खेलने का प्रयास और इस शॉर्ट में वो आत्मविश्वास भी झलका|
7.6 ओवर (2 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को डीप पॉइंट की ओर कट करते हुए तेज़ी से 2 रन पूरा किया|
7.5 ओवर (4 रन) चौका!!! चीकी शॉर्ट!! सिर्फ टाइम किया, तेज़ आउटफील्ड थी वहां पर!! जान बूझकर थर्ड मैन की तरफ खेला| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई थी गेंद को आखिरी समय में बल्ले का मुंह खोलते हुए गेंद को थर्ड मैन की तरफ गाइड किया| गैप मिला और गेंद काफी तेज़ी से सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|
7.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, पॉइंट की ओर गेंद को कट किया, फील्डर वहां मौजूद|
7.3 ओवर (1 रन) विकेट लाइन की स्पिन गेंद को बैकफुट से लेग साइड की ओर पुश करते हुए एक रन लिया|
7.2 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेलकर सिंगल लिया|
7.1 ओवर (0 रन) टर्न एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|
रवि बिश्नोई को गेंदबाजी के लिए लाया गया है...
6.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| एक बार फिर से पैरो पर डाली गई गेंद को लेग साइड पर मोड़ा जहाँ से सिंगल प्राप्त हुआ|
6.5 ओवर (0 रन) एक और डॉट बॉल इस ओवर से आती हुई, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|
6.4 ओवर (4 रन) चौका!!! बेहतरीन शॉट यहाँ पर वेंकटेश अय्यर के द्वारा देखने को मिला| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल किया| गैप में गई गेंद टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
6.3 ओवर (1 रन) इस बार गेंद को सामने की तरफ खेला और सिंगल हासिल किया| इसी के साथ टीम के 50 रन भी पूरे हुए|
6.2 ओवर (0 रन) डॉट बॉल, फुलर लेंथ बॉल को कवर्स की दिशा में खेला, फील्डर तैनात, कोई रन नहीं|
6.1 ओवर (1 रन) आगे की गेंद को सामने की तरफ खेला, एक ही रन मिला|
पॉवर प्ले की हुई समाप्ति!!! 6 ओवर के बाद 48/1 कोलकाता| एक आक्रामक शुरुआत देखने को मिली है हमें यहाँ पर कोलकाता के आक्रामक बल्लेबाजों द्वारा| अब मॉर्गन एंड कम्पनी चाहेंगी कि इसे आगे लेकर जाना होगा ताकि इस मैदान पर एक बड़ा स्कोर लगाया जा सके| पंजाब के लिए एकमात्र विकेट अर्शदीप सिंगल के खाते में गई है|
5.6 ओवर (2 रन) पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड की ओर फ्लिक किया| फील्डर वहां मौजूद, 2 रन मिल गया|
5.5 ओवर (1 रन) सिंगल, गेंदबाज़ की ओर से गेंद को ड्राइव करते हुए सिंगल हासिल किया|
5.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|
5.3 ओवर (4 रन) चौका!!! बैक टू बैक बाउंड्री यहाँ पर अय्यर के बल्ले से लगता हुआ| पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने इसे क्रीज़ में रहकर लेग साइड की ओर खेला, गैप में गई बॉल सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|
5.2 ओवर (4 रन) चौका!!! ऊपर डाली गई धीमी गति की गेंद को कवर्स की दिशा में ड्राइव किया| फील्डर गेंद को पकड़ने गए| लेकिन बॉल को फील्डर करने से हुए नाकाम| बॉल गई सीधे सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
5.1 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर खेला, रन नहीं आ सका|
9.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| फ्लिक करते हुए मिड विकेट से सिंगल हासिल किया| 76/1 कोलकाता| बेस तैयार है अब बिल्डिंग बनाने की ज़रुरत| कितना जाएगा स्कोर?