विज्ञापन

IPL 2025: "रुकने वाला नहीं..." ईशान किशन ने तूफानी शतक के बाद किया बड़ा ऐलान, विरोधी टीमों में मची खलबली

IPL 2025: ईशान किशन ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में 106 गेंदों पर 11 चौके और 6 छक्कों के दम पर नाबाद 106 रन बनाए. उनको इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया.

IPL 2025: "रुकने वाला नहीं..." ईशान किशन ने तूफानी शतक के बाद किया बड़ा ऐलान, विरोधी टीमों में मची खलबली
Ishan Kishan: तूफानी शतक के बाद ईशान किशन का बड़ा ऐलान

Ishan Kishan Statement: ईशान किशन के तूफानी शतक के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 44 रनों से हराकर जीत के साथ अपने आईपीएल 2025 अभियान का आगाज किया है. लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे ईशान किशन पहली बार हैदराबाद के लिए खेल रहे थे. ईशान को आईपीएल 2025 की खिलाड़ियों की नीलामी से पहले मुंबई इंडियंस ने रिलीज कर दिया था और हैदराबाद ने उन्हें 11.25 करोड़ में खरीदा था.

शुरुआत से ही माना जा रहा था कि अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड के होते ईशान फ्रेंचाइजी के लिए पारी की शुरुआत नहीं करेंगे और वह नंबर-3 पर बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं. ईशान ने अपने करियर में इस क्रम पर अधिक बल्लेबाजी नहीं की है, लेकिन रविवार को उन्होंने जिस तरह से बैटिंग की, उसे देखकर कोई नहीं कह पाएगा कि वह इस क्रम के बल्लेबाज नहीं है. 

ईशान किशन ने राजस्थान के खिलाफ 47 गेंदों में 11 चौके और छह छक्कों के दम पर 225.53 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 106 रन बनाए. ईशान के शतक के दम पर हैदराबाद ने लीग के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया. ईशान को उनकी बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

वहीं मैन ऑफ द मैच बनने के बाद ईशान ने अपने गेम प्लान को लेकर बात की. पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में बोलते हुए ईशान किशन ने कहा कि हैदराबाद के लिए पहला मैच खेलने को लेकर घबराहट थी. ईशान ने कहा,"सच कहूं तो घबराहट तो थी. मैं इससे इनकार नहीं करूंगा. लेकिन टीम को देखते हुए और टीम को, विशेषकर पैट और कोच को देखते हुए, उन्होंने खेल से पहले काफी आत्मविश्वास दिया. वातावरण इतना शांत और संयमित है, आप जानते हैं कि आपको बस अंदर जाना है और खुद पर विश्वास करना है कि उस समय क्या करना चाहिए. मैंने बीच में अपने समय का आनंद लिया."

ईशान लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर हैं. इस दौरान उन्होंने घरेलू सर्किट में दमदार प्रदर्शन किया है और वो लगातार बेहतर कर रहे हैं. हैदराबाद के लिए इंट्रा स्क्वाड मैच में भी वो आसानी से बड़ा शॉट खेलते हुए दिखाई दिए. ईशान ने अपनी तैयारी को लेकर कहा,"बीच में मुझे काफी समय मिला, मैं जमकर अभ्यास कर रहा था, अपनी बल्लेबाजी पर भी काम किया. कुल मिलाकर तैयारी बहुत अच्छी थी. मैं आश्वस्त महसूस कर रहा हूं."

अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने जोड़ी ने पिछले सीजन कैसा प्रदर्शन किया था और कितने रिकॉर्ड तोड़े थे, यह सभी को पता है. इस सीजन में यह जोड़ी किसी को माफ करने के मूड में नहीं है और इसका ट्रेलर राजस्थान के खिलाफ मैच में भी दिखा. 

इस जोड़ी को लेकर ईशान किशन ने कहा,"आप अभिषेक शर्मा और हेड को अंदर जाकर उस तरह का खेल खेलते हुए देख सकते हैं. अंततः, आप नंबर 3 हैं और आपको आत्मविश्वास मिलता है. बस वहां जाएं और आपको कुछ गेंदें लेने के लिए पर्याप्त समय मिलेगा क्योंकि हेड रुकने वाला नहीं है, अभिषेक कभी रुकने वाला नहीं है. या तो आप पारी में बहुत जल्दी बल्लेबाजी कर रहे हैं या आप ऐसे बिंदु पर बल्लेबाजी कर रहे हैं जहां पहले से ही बोर्ड पर बहुत सारे रन हैं. प्रत्येक खेल में उस प्रकार का स्कोर प्राप्त करना बहुत कठिन होता है."

ईशान किशन ने हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस की तारीफ करते हुए कहा,"पैट, वह जानता है कि टीम के लिए क्या है और कोच भी उसी चीज़ के बारे में बात कर रहा है - 'आपको अंदर जाना होगा और जो भी आपका गेम-प्ले है उसका आनंद लेना होगा. आपको उसी के अनुसार योजना बनानी होगी, बस अपना खेल खेलना होगा और आउट होने के डर में नहीं रहना होगा."

यह भी पढ़ें: IPL 2025: चेन्नई या बेंगलुरु नहीं बल्कि प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है ये टीम, कोलकाता, राजस्थान का हुआ बुरा हाल

यह भी पढ़ें: IPL 2025: जो नहीं कर पाए जायसवाल-बटलर वो संजू सैमसन ने कर दिखाया, राजस्थान के लिए ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: