
Sanju Samson Record for Rajasthan Royals: आईपीएल 2025 का दूसरा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया, जिसमें हैदराबाद ने 44 रनों से बड़ी जीत दर्ज की. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद ने ईशान किशन ने नाबाद शतकीय पारी के दम पर आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स 6 विकेट के नुकसान पर 242 रन ही बना पाई और 44 रनों से मैच हार गई. राजस्थान के लिए इस मैच में ध्रुव जुरेल ने सर्वाधिक 70 रन बनाए, जबकि संजू सैमसन ने 66 रनों की पारी खेली. संजू भले ही अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए, लेकिन इस दौरान उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड जरूर अपने नाम किया.
संजू सैमसन का बड़ा रिकॉर्ड
संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स के लिए टी20 में 4 हजार रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले कोई भी बल्लेबाज राजस्थान के लिए ऐसा नहीं कर पाया था. संजू के नाम अब राजस्थान रॉयल्स के लिए 147 टी20 में 32.00 के औसत और 141.04 के स्ट्राइक रेट से 4000 रन हो गए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और 26 अर्द्धशतक आए हैं. संजू 17 बार नाबाद लौटे हैं, जबकि 9 बार शून्य के स्कोर पर उन्हें पवेलियन जाना पड़ा है. हालांकि, कैश-रिच लीग में रॉयल्स के लिए 4000 रन का आंकड़ा पार करने से सैमसन अभी भी 192 रन पीछे हैं. उन्होंने छह चैंपियंस लीग टी20 मैचों में राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें 38.40 की औसत से 192 रन बनाए हैं, जिसमें तीन अर्द्धशतक शामिल हैं.
राजस्थान के लिए टी20 में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज
राजस्थान के लिए टी20 में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में संजू पहले स्थान पर हैं. जबकि इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर फ्रेंचाइजी के पूर्व कप्तान अजिंक्य रहाणे हैं, जिन्होंने 106 मैचों में 35.60 की औसत से 3098 रन बनाए हैं. वहीं बटलर लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं. बटलर ने 83 मैचों में 3055 रन बनाए हैं. चौथे स्थान पर शेन वॉटसन हैं, जिन्होंने 84 मैचों में 35.85 की औसत से 2474 रन बनाए हैं. इस सूची में पांचवें पायदान पर यशस्वी जायसवाल हैं, जिन्होंने फ्रेंचाइजी के लिए 54 मैचों में 31.52 की औसत से 1608 रन बनाए हैं.
ऐसा रहा मुकाबला
बात अगर मुकाबले की करें तो ईशान किशन (नाबाद 106) ने उन्हें भारतीय टीम से बाहर रखने का करारा जवाब देते हुए रविवार को आईपीएल मुकाबले में आतिशी शतक ठोका जबकि अन्य बल्लेबाजों के जबरदस्त प्रहारों से सनराइजर्स हैदराबाद ने छह विकेट पर 286 रन का इस टूर्नामेंट के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाने के बाद राजस्थान रॉयल्स को 44 रन से आसानी से हरा दिया.
राजस्थान की टीम भले ही यह मैच हार गई लेकिन बल्लेबाजी में उन्हें आत्मविश्वास जरूर मिला होगा, खासकर संजू सैमसन, ध्रुव जुरेल और शुभम दुबे की बल्लेबाजी से. राजस्थान ने लक्ष्य का पीछा करने की कोशिश की लेकिन उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही. हालांकि इसके बाद राजस्थान ने वापसी करने की कोशिश की, पारी संभली भी लेकिन लक्ष्य जरूरत से ज्यादा बड़ा था.
इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर उतरे राजस्थान के नियमित कप्तान संजू सैमसन ने 37 गेंदों पर सात चौकों और चार छक्कों की मदद से 66 रन ठोके. ध्रुव जुरेल ने 35 गेंदों पर 70 रन में पांच चौके और छह छक्के उड़ाए. शिमरॉन हेटमायर ने 23 गेंदों पर एक चौके और चार छक्कों के सहारे 42 रन बनाए. शुभम दुबे ने मात्र 11 गेंदों पर एक चौका और चार छक्के उड़ाते हुए 34 रन ठोके.
राजस्थान ने तीन विकेट पर 50 रन के शुरूआती झटकों से उबरते हुए वापसी करने की कोशिश की लेकिन अंत में लक्ष्य काफी बड़ा साबित हुआ. राजस्थान की पारी में 17 चौके और 18 छक्के लगे. हैदराबाद की तरफ से सिमरजीत सिंह और हर्षल पटेल ने दो-दो विकेट लिए.
(आईएएनएस से इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें: IPL 2025 DC vs LSG Pitch Report: रनों की होगी बरसात या गेंदबाज दिखाएंगे कमला? जानें कैसी होगी विशाखापत्तनम की पिच
यह भी पढ़ें: IPL 2025: चेन्नई या बेंगलुरु नहीं बल्कि प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है ये टीम, कोलकाता, राजस्थान का हुआ बुरा हाल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं