विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Feb 20, 2022

वेस्ट इंडीज बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और वेस्ट इंडीज के बीच ईडन गार्डन्स, कोलकाता में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

Read Time: 25 mins
वेस्ट इंडीज बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
वेस्ट इंडीज बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

तो कैसा लगा दोस्तों आपको आज का ये मुकाबला जहाँ भारत ने वेस्टइंडीज़ को 17 रनों से शिकस्त देते हुए 3 मैचों की टी20 सीरीज़ में 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया| आज के लिए बस इतना ही, अब आपसे फिर 24 फरवरी को होगी मुलाकात भारत और श्रींलका के बीच होने वाले तीन मैचों की टी20 सीरीज़ के पहले मुकाबले के साथ जो कि लखनऊ के मैदान में खेला जाएगा| तबतक के लिए हमें दीजिये इजाज़त और रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...

विनिंग कप्तान रोहित शर्मा ने यहाँ पर बात करते हुए कहा कि रन चेज़ को पसंद करने वाले खिलाड़ी फिलहाल टीम में नहीं हैं। हम पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे और पीछा भी करना चाहते थे क्योंकि हमारा मिडिल ऑर्डर काफी नया है। आगे कहा कि इस सीरीज जीत से खुश हूँ। हम जो चाहते थे उससे काफी कुछ मिला है। लोगों को टीम को परिस्थितियों से उबारते हुए देखकर अच्छा लगा। एक समूह के रूप में आगे बढ़ने का अच्छा संकेत और जिस पर गर्व होना चाहिए। एकदिवसीय मैचों में सबसे बड़ा टेक अवे मध्य क्रम था जो इसे गिन रहा था। मैं वनडे में अपनी तेज गेंदबाजी से प्रभावित हूं और यहाँ भी। हर्षल नया है। अवेश डेब्यू कर रहे हैं। शार्दुल अंदर और बाहर रहे हैं तो उनका प्रदर्शन मायने रखता है| कुछ खिलाड़ी श्रीलंका सीरीज से चूक गए क्योंकि हम उन्हें तरोताजा रखना चाहते हैं। लेकिन हमारे दिमाग में विश्व कप है और हम लोगों को खेल का समय देने की कोशिश कर रहे हैं। अंत में रोहित ने ये भी कहा कि मैं कोई ऐसा व्यक्ति नहीं हूं जो विपक्ष को देखता है, मैं देखना चाहता हूं कि एक टीम के रूप में हम क्या कर सकते हैं।

स्काई यानी सूर्यकुमार यादव को मैन ऑफ़ द मैच के साथ-साथ मैन ऑफ़ द सीरीज़ के पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया| इसे हासिल करने के बाद उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शन से काफी खुश हूँ| जिस तरह से आज विकेट्स गिर गई थी तो मैंने ये मन बनाया था कि मुझे किसी भी तरह अंतिम तक खेलना है और खुश हूँ कि मैं उसे पूरा कर सका| टीम मीटिंग में हमारी लंबी बातचीत हुई कि हम अत्यधिक दबाव में कैसे प्रतिक्रिया देने जा रहे हैं और इसका हल काफी अच्छा निकला। मैं बस चीजों को सरल रखने की कोशिश करता हूं। नेट्स में काफी मेहनत करता हूँ और मैंने नेट्स में कुछ क्वालिटी टाइम बिताएं। जाते-जाते कहा कि अगली सीरीज के लिए उत्साहित हूं।

कीरोन पोलार्ड ने बात करते हुए कहा कि हम 15 ओवर तक गेम में बने हुए थे, लेकिन हमने उन्हें अंतिम पांच में 85 रन दिए। हमने बल्ले से अच्छी शुरुआत की। आगे कहते हैं कि निकोलस ने अपनी निरंतरता दिखाई लेकिन बाक़ी बल्लेबाज़ उनका साथ नहीं दे पाए| रोवमैन पॉवेल ने दिखाया कि वह एक शानदार खिलाड़ी हैं। भारत मेंज खेलना काफी मुश्किल होता है लेकिन लड़कों ने जिस तरह से प्रतिक्रिया दी वह देखने लायक था। हमारे लिए टी20 के नजरिए से इन लोगों को मौके मिल रहे हैं और सभी उसमें अपना बेस्ट देने की पूरी कोशिश करते नज़र आ रहे हैं|

बातचीत के लिए हर्षल पटेल आएर जहाँ उनका कहना है कि अंतिम ओवरों में गेंदबाजों को स्पष्टता की जरूरत होती है। डेथ ओवर में किस गेंद को फेंकना है, यह जानने की जरूरत है। आगे कहते हैं कि आज मौसम की वजह से विकेट में थोड़ी नमी थी, जिससे गेंदबाजी करना मुश्किल हो रहा था, इसके अलावा ओस भी नहीं थी।

शार्दुल ठाकुर इस दौरान बातचीत के लिए आये और उन्होंने कहा कि गेंद विकेट पर रुक रही थी और वे फुलर गेंदबाजी करना चाहते थे, क्योंकि बल्लेबाजों के पास शॉर्ट गेंद को खींचने का समय था। आगे चाहर पर कहते हैं कि वो कमाल के गेंदबाज़ हैं| उसने इसे चेन्नई के लिए चार साल से किया है और इसे जारी रखने और टी 20 विश्व कप के लिए भी अच्छी तैयारी करने की कोशिश करेगा। उन्हें मानसिक रूप से सख्त होना होगा और बाउंड्री के लिए हिट होना ठीक है, लेकिन उन्हें बस अगली गेंद के बारे में सोचना होगा। कहते हैं कि सभी को एक प्रक्रिया का पालन करना होता है, उनके पास वाइड यॉर्कर डालने की योजना थी, और वह उस पर कायम रहे, चाहे कुछ भी हो।

पुरस्कार वितरण समारोह के लिए बने रहिये हमारे साथ...

शार्दूल के उसी ओवर में किशन गीले मैदान पर गिरे और शेफर्ड का एक रन आउट का भी मौका चूका जहाँ भारत का मुकाबले पर पूरी तरह से कब्ज़ा करने का इरादा विफल होता हुआ नज़र आया| मुकाबला अंतिम तक तराजू के पलड़े की तरह बराबरी पर खड़ा रहा लेकिन हर्शल पटेल ने एक बार फिर से डेथ गेंदबाजी में कमाल का प्रदर्शन करते हुए शेफर्ड का महत्वपूर्ण विकेट हासिल किया और टीम को जीत के काफी पास ला दिया| 19वें ओवर में एक बार फिर से कसी हुई गेंदबाजी हुई भारत की ओर से और आखिरी ओवर में रह गए 23 रन जिसे मेहमान टीम ने काफी बढ़िया तरीके से डिफेंड करते हुए 17 रनों की शानदार जीत दर्ज की|

लगातार 11 और 12 के बीच का रन रेट बरकरार था जिसे बार-बार हासिल करते जा रहे थे विंडीज़ बल्लेबाज़ लेकिन 18वें ओवर की पहली गेंद पर लॉर्ड शार्दूल ठाकुर ने भारत को पूरन का महत्वपूर्ण विकेट दिलाकर टीम को मैच में वापसी कराई| किशन ने उनका कैच टपकाया था लेकिन अंत में उन्होंने ही उनका एक बढ़िया खिला हुआ कैच पकड़कर अपनी टीम को राहत के पल दिए| पिछले मुकाबलों में रोवमैन पॉवेल ने अपने बल्ले से भारत को परेशान किया था लेकिन इस मुकाबले में उनकी भूमिका रोमारियो शेफर्ड ने निभाई| कुछ इस तरह के बड़े-बड़े शॉट्स लगा रहे थे कि भारतीय खिलाड़ियों की धडकनें बढ़ी हुई थी|

मैन इन फॉर्म, भारत और जीत के बीच अकेले दीवार बनकर खड़े रहे लेकिन जैसे ही उनका विकेट गिरा, टीम इंडिया मुकाबले पर हावी हो गई| आवेश खान हो या हर्शल पटेल, रवी बिश्नोई हो या शार्दूल ठाकुर, सब पर जमकर प्रहार किया| हालांकि कीपर किशन द्वारा उनका एक कैच ड्रॉप हुआ जिसका पूरा फायदा उठाया गया और इस सीरीज का अपना तीसरा अर्धशतक भी पूरा किया| ड्यू ने इस दौरान भारतीय गेंदबाजों को ख़ासा परेशान किया लेकिन रोहित ने भी चालाकी के साथ अपने गेंदबाजों का इस्तेमाल किया|

अहमदाबाद हो या कलकत्ता, भारत को कोई फर्क नहीं पड़ता| रोहित शर्मा बतौर कप्तान फुल टाइम कप्तान एक और क्लीन स्वीप हासिल करते हुए| इसी के साथ भारत आईसीसी टी20 रैंकिंग में नम्बर-1 के पायदान पर काबिज़ हो गई है| 3-0 से एकदिवसीय सीरीज में क्लीन स्वीप किया था और अब टी20 में भी विंडीज़ का सूपड़ा साफ़ कर दिया| निकोलस पूरन!! वन मैन आर्मी, पिछले दो मुकाबलों में टीम को जीत की रेखा के पार नहीं ले जा सके थे और इस बार काम को पूरी तरह से अंजाम नहीं दे पाए|

19.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!!! इसी के साथ भारत ने वेस्टइंडीज़ को 17 रनों से शिकस्त देते हुए 3 मैचों की टी20 सीरीज़ में 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को पुल शॉट खेलने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई| जिसके बाद भारतीय टीम जश्न बनाने लगी|

19.5 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद यहाँ पर करते हुए बल्लेबाज़!!! अब जीत से काफी दूर होती हुई विंडीज़ टीम यहाँ पर|

19.4 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को शॉट खेलने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

19.4 ओवर (1 रन) वाइड! ऑफ़ स्टम्प के काफी बाहर डाली गई गेंद, अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया|

19.3 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! भारत अब जीत से एक विकेट दूर!!! शार्दूल ठाकुर के खाते में जाती हुई दूसरी विकेट| डोमिनिक ड्रेक्स 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे| ऊपर डाली गई नक़ल गेंद को शॉर्ट कवर्स की ओर बल्लेबाज़ ने खेला| हवा में गई गेंद जहाँ से रोहित ने अपने दाँए ओर डाईव लगाकर कैच पकड़ा| 166/9 वेस्टइंडीज़| भारत vs वेस्ट इंडीज: 3rd T20I: WICKET! Dominic Drakes c Rohit Sharma b Shardul Thakur 4 (3b, 1x4, 0x6). WI 166/9 (19.3 Ov). Target: 185; RRR: 38.00

19.2 ओवर (4 रन) चौका! लाजवाब ड्राइव, गैप में गेंद को खेला| बॉल तेज़ी से सीधे कवर्स की ओर से सीमा रेखा के बाहर चली गई, मिला चार रन| वेस्टइंडीज़ को जीत के लिए 4 गेंदों पर 19 रन चाहिए| भारत vs वेस्ट इंडीज: 3rd T20I: Dominic Drakes hits Shardul Thakur for a 4! WI 166/8 (19.2 Ov). Target: 185; RRR: 28.50

19.1 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को शॉट खेलने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया| वेस्टइंडीज़ को जीत के लिए 5 गेंदों पर 23 रन चाहिए|

18.6 ओवर (4 रन) चौका! बेहतरीन टाइमिंग का इस्तेमाल करते हुए फ्लिक किया बाउंड्री लाइन की ओर| चार रन मिला| वेस्टइंडीज़ को जीत के लिए 6 गेंदों पर 23 रन चाहिए| भारत vs वेस्ट इंडीज: 3rd T20I: Fabian Allen hits Harshal Patel for a 4! WI 162/8 (19.0 Ov). Target: 185; RRR: 23.00

18.5 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! भारत अब जीत से बस दो विकेट दूर!! हर्षल पटेल के हाथ लगी तीसरी विकेट| रोमारियो शेफर्ड 29 रन बनाकर पवेलियन लौटे| आगे डाली गई धीमी गति की गेंद को बड़ा शॉट लगाने गए| गेंद बल्ले पर ठीक तरह से आई नहीं और शॉर्ट कवर्स की ओर हवा में ऊँची गई जहाँ से रोहित शर्मा ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 158/8 वेस्टइंडीज़|

18.4 ओवर (1 रन) धीमी गति की डाली हुई गेंद को मिड विकेट की ओर खेलकर सिंगल लिया|8 गेंदों पर 27 रनों की दरकार|

18.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए|

18.2 ओवर (1 रन) मिड विकेट की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|

18.1 ओवर (2 रन) नॉट आउट!!! भारत का रिव्यु हुआ असफ़ल!! फुलटॉस डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया| बॉल सीधे पैड्स को जा लगी| अपील गेंदबाज़ द्वारा जिसको अम्पायर ने समय लेकर नॉट आउट करार दिया| जिसके बाद भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने लिया रिव्यु| रिप्ले में देखने के बाद पता लगा कि गेंद लेग स्टंप को मिस करती हुई जा रही थी| नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| इसी बीच लेग बाई के रूप में 2 रन मिल गया|

17.6 ओवर (1 रन) पुल शॉट लगाया और एक रन हासिल कर लिया| विंडीज़ टीम को जीत के लिए 12 गेंदों पर 31 रन चाहिए|

17.5 ओवर (0 रन) रन आउट का मौका लेकिन बाल बाल बचे बल्लेबाज़!! बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ गई बल्लेबाज़ इसी बीच रन लेने के लिए भागे| रोहित ने गेंद को कीपर की ओर थ्रो किया| किशन स्लिप हुई और गेंद को पकड़ने में नाकाम रहे| इसी बीच बल्लेबाज़ भागकर क्रीज़ में आ गए|

17.5 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

17.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए|

17.3 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

17.2 ओवर (4 रन) चौका! ये गेंद को पार कर गई| कट शॉट का इस्तेमाल किया और गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाया| भारत vs वेस्ट इंडीज: 3rd T20I: Romario Shepherd hits Shardul Thakur for a 4! WI 152/7 (17.2 Ov). Target: 185; RRR: 12.38

17.1 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! भारत मुकाबले में वापसी करता हुआ!!! शार्दूल ठाकुर के हाथ लगी पहली विकेट| निकोलस पूरन 61 रन बनाकर पवेलियन लौटे| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई धीमी गति की फुल लेंथ बॉल को पूरन कवर्स के ऊपर से खेलने गए| बल्ले पर सही तरह से आई नहीं गेंद और बल्ले के ऊपरी भाग को लगकर हवा में ऊँची गई| कीपर ईशान किशन ने शॉर्ट पॉइंट की ओर भागकर अपने आगे की ओर डाईव लगाया और शानदार कैच पकड़ा लिया| 148/7 वेस्टइंडीज़| भारत vs वेस्ट इंडीज: 3rd T20I: WICKET! Nicholas Pooran c Ishan Kishan b Shardul Thakur 61 (47b, 8x4, 1x6). WI 148/7 (17.1 Ov). Target: 185; RRR: 13.06

16.6 ओवर (6 रन) छक्का!!! इसी के साथ अब वेस्टइंडीज़ टीम को जीत के लिए 18 गेंदों पर 37 रन चाहिए| काफी शानदार शॉट| बल्लेबाज़ ने महज़ इसे अपनी टाइमिंग के साथ लॉफ्ट किया और गेंद सीमा रेखा के पार जा गिरी स्टैंड में और मिला सिक्स| भारत vs वेस्ट इंडीज: 3rd T20I: It's a SIX! Romario Shepherd hits Avesh Khan. WI 148/6 (17.0 Ov). Target: 185; RRR: 12.33

16.5 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को ऑफ साइड की ओर खेलने गए| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर पैड्स को लगी और कवर्स की ओर गई जहाँ से सिंगल मिला|

16.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|

16.3 ओवर (4 रन) चौका!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को जगह बनाकर लॉन्ग ऑफ की दिशा में खेला| हवा में गई बॉल लेकिन फील्डर वहां मौजूद नहीं| टप्पा खाकर गेंद गई सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन| भारत vs वेस्ट इंडीज: 3rd T20I: Nicholas Pooran hits Avesh Khan for a 4! WI 141/6 (16.3 Ov). Target: 185; RRR: 12.57

16.2 ओवर (2 रन) बल्लेबाज़ ने आगे आकर दो रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|

16.1 ओवर (1 रन) यॉर्कर लाइन की गेंद को बैकफुट से ऑफ साइड की ओर डाईव किया जहाँ से एक रन मिल गया|

15.6 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया| वेस्टइंडीज़ टीम को जीत के लिए 24 गेंदों पर 51 रन चाहिए|

15.5 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

15.4 ओवर (4 रन) चौका! अच्छा कट शॉट खेला! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को पॉइंट की ओर कट किया और बाउंड्री हासिल की| भारत vs वेस्ट इंडीज: 3rd T20I: Nicholas Pooran hits Harshal Patel for a 4! WI 134/6 (15.4 Ov). Target: 185; RRR: 11.77

15.3 ओवर (2 रन) दुग्गी!! इसी के साथ निकोलस पूरन ने अपने टी20 करियर का एक और अर्धशतक पूरा किया!! आगे डाली गई गेंद को पूरन ने कवर्स की ओर गेंद को ड्राइव करते हुए 2 रन लिया| भारत vs वेस्ट इंडीज: 3rd T20I: FIFTY! Nicholas Pooran completes 50 (39b, 6x4, 1x6). WI 130/6 (15.3 Ovs). Target: 185; RRR: 12.22

15.2 ओवर (1 रन) ऑन ड्राइव का इस्तेमाल और एक रन बल्लेबाज़ के खाते में जुड़े|

15.1 ओवर (1 रन) मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया|

मैच रिपोर्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
IPL 2024 Qualifier 1: Shreyas Iyer in Record list of David Warner Rohit Sharma MS Dhoni Most 50-plus scores as a captain in playoffs
वेस्ट इंडीज बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
from stephen fleming to vvs laxman Who can replace rahul dravid as team india head coach who is your first choice
Next Article
from stephen fleming to vvs laxman Who can replace rahul dravid as team india head coach who is your first choice
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;