भारत बनाम न्यूज़ीलैंड लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

भारत बनाम न्यूज़ीलैंड लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत बनाम न्यूज़ीलैंड लेटेस्ट स्कोर

प्लेयर ऑफ द मैच:सूर्यकुमार यादव  को दिया गया जिसके बाद उन्होंने कहा कि मैं कुछ अलग नहीं कर रहा हूं, मैं सिर्फ खुद को पिछले 3-4 सालों से बेहतर बनाने की कोशिश कर रहा हूं। मैं नेट्स में उसी तरह बल्लेबाजी करता हूं और बीच में भी यही दोहराता हूं। मैं कोशिश करता हूं और नेट्स में खुद पर बहुत दबाव डालता हूं, उदाहरण के लिए अगर मैं आउट हो जाता हूं तो मैं सिर्फ नेट्स से बाहर आने की कोशिश करता हूं और सोचता हूं कि मैं क्या बेहतर कर सकता था और जब मैं बीच में खेलता हूं तो यह वास्तव में मदद करता है|

मुकाबला जीतकर बात करने आए भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि मुझे ख़ुशी है कि हमने मैच को अपने नाम कर लिया| आगे रोहित बोले कि पॉवर हिटिंग के बारे में ज़्यादा सोचता नहीं और बस कोशिश करते हूँ कि गेंद को फील्डर के बाईं या दाईं ओर रखते हैं और कोशिश करते हैं और सिंगल लेते हैं या बाउंड्री ढूंढते हैं| जाते-जाते रोहित ने बताया कि नए खिलाड़ियों के पास काफी कबिलियाँ हैं और मुझे लगता है कि आखिरी 3-4 ओवरों में हमने जिस तरह से इसे वापस खींचा वह शानदार था| अब हमारी कोशिश होंगी कि अगले मैच में भी अपने प्रदर्शन को इसी तरह से बरकरार रखते हुए जीत हासिल करें|


मुकाबला गंवाने के बाद बात करने आए न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउदी ने कहा कि हमने आज अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं दिया जिसके कारण हम मैच हार गए| आगे साउदी ने बोलो कि मार्क चैपमैन ने यहाँ अच्छा खेला और उनसे हम उम्मीद करते हैं कि आगे भी वो बेहतर खेल दिखाते रहे| जाते-जाते टिम साउदी ने बताया कि डेरिल मिशेल अपनी गेंदबाजी पर काफी मेहनत करते हैं और उन्होंने अपने सभी संसाधनों का इस्तेमाल किया था इसलिए उन्हें आखिरी ओवर के लिए उनके साथ जाना पड़ा|

इसी बीच न्यूज़ीलैंड के कप्तान टिम साउथी ने कुल 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया जिसमे उन्हें ट्रेंट बोल्ट ने 2 विकेट निकालकर दिया| वहीँ उनका साथ देते हुए डेरिल मिशेल, मिशेल सेंटनर और टिम साउथी के हाथ 1-1 विकेट ही आ सकी| हालाँकि देखा जाए तो कीवी टीम की ओर से कुछ ख़राब फील्डिंग तो दिशाहीन गेंदबाज़ी देखने को मिली जिसके कारण न्यूज़ीलैंड ने मुकाबले के अपने हाथ से गँवा दिया|

जिसके बाद दूसरे विकेट के लिए सूर्यकुमार और रोहित शर्मा (48) के बीच 59 रनों की अहम साझेदारी पूरी हुई और दोनों ने मिलकर टीम के स्कोर को 100 के पार ले गए| हालाँकि इसी बीच रोहित अपने अर्धशतक से 2 रन से चूक गए और अपने विकेट गँवा बैठे| जिसके कुछ देर बाद सूर्यकुमार यादव (62) भी बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में अपना विकेट दे बैठे| एक समय तो मुकाबला बीच में ही लटक गया था| लेकिन फिर अंत में रिषभ पंत (17) ने नाबाद पारी खेलकर टीम को जी के पार पहुँचाया|

बेहतरीन बल्लेबाज़ी यहाँ पर भारत के द्वारा देखने को मिला सूर्यकुमार यादव के अर्धशतकीय पारी के दम पर भारत ने न्यूज़ीलैंड को 2 गेंदों पहले 5 विकटों से शिकस्त देते हुए तीन मैचों की टी20 सीरिज़ में 1-0 ने अपनी बढ़त बना लिया| 166 रन के लक्ष्य को हासिल करने मैदान पर आई भारत की टीम ने शुरुआत शानदार अंदाज़ से करते हुए पहले विकेट के रूप में 50 रन जोड़े| इसी बीच केएल राहुल (15) रन बनाकर पवेलियन लौटे|

19.4 ओवर (4 रन) चौका!!!! इसी के साथ भारत ने न्यूज़ीलैंड को 2 गेंदों पहले 5 विकटों से शिकस्त देते हुए तीन मैचों की टी20 सीरिज़ में 1-0 ने अपनी बढ़त बना लिया| फील्डर के ऊपर से हवा में गेंद को लॉफ्ट किया मिड ऑफ़ की तरफ| बॉल सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए| भारत vs न्यूज़ीलैंड: 1st T20I: Rishabh Pant hits Daryl Mitchell for a 4! IND 166/5 (19.4 Ov). Target: 165; CRR: 8.44

19.3 ओवर (1 रन) हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा| 3 गेंदों पर 3 रन चाहिए|

19.3 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया| 4 गेंदों पर 4 रन चाहिए|

19.2 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! वेंकटेश अय्यर 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे|डैरेल मिचेल के हाथ लगी विकेट| आगे डाली गई गेंद को रिवर्स स्वीप शॉट खेलने गए| बल्ले के उपरी भाग को लगकर बॉल सीधे शॉर्ट फाइन लेग की ओर गई जहाँ से रचीन रवींद्र ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 160/5 भारत, जीत के लिए 4 गेंदों पर 5 रन चाहिए| भारत vs न्यूज़ीलैंड: 1st T20I: WICKET! Venkatesh Iyer c Rachin Ravindra b Daryl Mitchell 4 (2b, 1x4, 0x6). IND 160/5 (19.2 Ov). Target: 165; RRR: 7.50

19.1 ओवर (4 रन) चौका!!! शानदार पुल शॉट यहाँ पर लगाते हुए बल्लेबाज़| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल लगाया| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| टप्पा खाकर गैप में गई सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन| भारत को अब जीत के लिए 5 रन 5 गेंदों पर चाहिए| भारत vs न्यूज़ीलैंड: 1st T20I: Venkatesh Iyer hits Daryl Mitchell for a 4! IND 160/4 (19.1 Ov). Target: 165; RRR: 6

19.1 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

अपने डेब्यू में वेंकटेश अय्यर बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

18.6 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! श्रेयस अय्यर 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे| टिम साउदी के हाथ लगी विकेट| आगे डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑफ की ओर हवा में खेल बैठे| फील्डर वहां मौजूद ट्रेंट बोल्ट जिन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 155/4 भारत, जीत के लिए 6 गेंदों पर 10 रन चाहिए| भारत vs न्यूज़ीलैंड: 1st T20I: WICKET! Shreyas Iyer c Trent Boult b Tim Southee 5 (8b, 0x4, 0x6). IND 155/4 (19.0 Ov). Target: 165; RRR: 10.00

18.5 ओवर (2 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को पुल शॉट खेलने गए| बल्ले के स्टीकर के पास लगकर गेंद गेंदबाज़ ने सर की ऊपर से नो मैन लैंड की ओर जाकर गिरा जहाँ से बल्लेबाजों ने 2 रन ले लिए|

18.4 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया एक रन!! लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद पैड्स से लगकर लेग साइड की ओर गई जहाँ से बल्लेबाजों ने लेग बाई के रूप में एक रन लिया|

18.3 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की दिशा में गेंद को खेलकर सिंगल किया|

18.2 ओवर (1 रन) जड़ में डाली गई गेंद को फाइन लेग की दिशा में खेलकर सिंगल लिया| 10 गेंदों पर 14 रन चाहिए|

18.1 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

17.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें| भारत को जीत के लिए 12 गेंदों पर 16 रन चाहिए|

17.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, ऑफ़ ड्राइव किया गया लेकिन उसे रोक दिया गया|

17.4 ओवर (1 रन) हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|

17.3 ओवर (2 रन) लेग बाई के रूप में आया दो रन!! लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद पैड्स से लगकर लेग साइड की ओर गई जहाँ से बल्लेबाजों ने लेग बाई के रूप में 2 रन लिया|

17.3 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

17.2 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई धीमी गति की गेंद को लेग साइड की ओर पुल किया जहाँ से एक रन मिल गया|

17.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से लगाया गया करारा पुल शॉट लगाया लेकिन रन नही हो सका|

16.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ| भारत को जीत के लिए 18 गेंदों पर 21 रन चाहिए|

16.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, स्क्वायर कट शॉट खेला लेकिन फील्डर को भेद नहीं पाए|

16.4 ओवर (0 रन) आउट!!! क्लीन बोल्ड!!! भारत को लगा तीसरा झटका!!! ट्रेंट बोल्ट के हाथ लगी दूसरी विकेट| सूर्यकुमार यादव 62 रन बनाकर पवेलियन लौटे| फुल लेंथ की गेंद को लैप शॉट खेलने गए| गेंद तेज़ी के साथ आई और बल्ले को मिस करती हुई सीधे स्टंप्स को जा लगी| 144/3 भारत, जीत के लिए 20 गेंदों पर 21 रन चाहिए| भारत vs न्यूज़ीलैंड: 1st T20I: WICKET! Suryakumar Yadav b Trent Boult 62 (40b, 6x4, 3x6). IND 144/3 (16.4 Ov). Target: 165; RRR: 6.30

16.3 ओवर (1 रन) जड़ में डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर सिंगल लिया|

16.3 ओवर (1 रन) वाइड!!! बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कीपर की तरफ जाने दिया| लेग अम्पायर ने दिया वाइड यहाँ पर|

16.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

16.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

15.6 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! फ्लिक मारने गए थे लेकिन बीट हुए| पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, एक रन मिला| भारत को जीत के लिए 24 गेंदों पर 23 रन चाहिए|

15.5 ओवर (1 रन) हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|

15.4 ओवर (4 रन) चौका!!! कैच ड्रॉप!!! सूर्यकुमार यादव को 57 रनों के स्कोर पर मिला जीवनदान| पैड्स लाइन की गेंद को फ्लिक शॉट खेला| लेग साइड की ओर हवा में गई गेंद, बोल्ट उसे पकड़ने गए लेकिन गेंद उनके हाथ को लगकर ज़मीन पर जा गिरी और सीमा रेखा के बाहर भी चली गई, मिला चार रन| भारत vs न्यूज़ीलैंड: 1st T20I: Suryakumar Yadav hits Tim Southee for a 4! IND 140/2 (15.4 Ov). Target: 165; RRR: 5.77

15.3 ओवर (4 रन) बेहतरीन कट शॉर्ट!!! चौका मिलेगा!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद पर करारा कट किया, बाहें खोलने का मौका मिला और पूरा फायदा उठाया, गेंद फील्डर के बाईं ओर से तेज़ी से निकल गई, डीप कवर बाउंड्री के पार गोली की रफ़्तार से चार रन के लिए| भारत vs न्यूज़ीलैंड: 1st T20I: Suryakumar Yadav hits Tim Southee for a 4! IND 136/2 (15.3 Ov). Target: 165; RRR: 6.44

15.2 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर ब्लॉक किया| सिंगल का मौका बन गया|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

15.1 ओवर (4 रन) चौका! दौड़ने की कोई ज़रुरत नहीं यहाँ पर| बल्लेबाज़ ने आगे आकर इस गेंद को कवर्स की ओर शॉट खेल दिया| गेंद सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए| भारत vs न्यूज़ीलैंड: 1st T20I: Rishabh Pant hits Tim Southee for a 4! IND 131/2 (15.1 Ov). Target: 165; RRR: 7.03

मैच रिपोर्ट