इंग्लैंड बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 26 से 30 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और इंग्लैंड के बीच महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम, पुणे में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

इंग्लैंड बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 26 से 30 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

इंग्लैंड बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

29.6 ओवर (0 रन) मिड ऑन की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नही आया|

29.5 ओवर (1 रन) मिड ऑफ की ओर पंच करते हुए सिंगल लिया|


29.4 ओवर (0 रन) पैर निकालकर गेंद को डिफेंड कर दिया|

29.3 ओवर (1 रन) मिड ऑन की ओर खेलकर सिंगल लिया|

29.2 ओवर (1 रन) कवर्स की दिशा में जगह बनाकर पंच किया| जहाँ से 1 रन आया|

29.1 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल, पैड्स पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए थे बल्लेबाज़, बीट हुए, पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, एक रन मिल गया|

28.6 ओवर (4 रन) चौका!!! करारा पुल शॉर्ट, शॉटपिच डाली गई गेंद| बैकफुट से पुल किया, गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ| बीच बल्ले से लगकर गेंद मिड विकेट बाउंड्री की ओर गई चार रनों के लिए| IND vs ENG: 1st ODI: Sam Billings hits Kuldeep Yadav for a 4! ENG 195/5 (29.0 Ov). Target: 318; RRR: 5.86

28.5 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को पॉइंट की दिशा में कट करते हुए सिंगल लिया|

28.4 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को स्वीप किया मिड विकेट की दिशा में जहाँ से सिंगल मिला|

28.3 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को डिफेंड करने गए| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद शॉर्ट थर्ड मैन की ओर गई| फील्डर वहां मौजूद, रन नही मिला|

28.2 ओवर (1 रन) कवर्स की ओर मोईन ने गेंद को ड्राइव किया| गैप में गई बॉल 1 रन आया|

28.1 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को मिड विकेट की तरफ खेलकर सिंगल लिया|

27.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई कृणाल के एक कसे हुए ओवर की समाप्ति| पैड्स की गेंद को लेग साइड पर खेला लेकिन गैप नहीं मिल पाया|

27.5 ओवर (0 रन) ऑफ़ साइड पर गेंद को खेला लेकिन फील्डर तेज़ी से गेंद पर आये| रन लेने से रोक दिया|

27.4 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|

27.3 ओवर (0 रन) पुश तो किया लेकिन इस बार गेंद को गैप में नहीं मार पाए|

27.2 ओवर (1 रन) एलबीडबल्यू की एक छोटी सी अपील लेकिन अम्पायर सहमत नहीं| गेंदबाज़ और कीपर ने काफी देर बात चीत की लेकिन अंत में रिव्यु नहीं लिया| सही फ़ैसला था ये| बैकफुट से गेंद को कवर्स की दिशा में पंच कर दिया और रन हासिल किया|

27.1 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड पर फ्लिक करते हुए सिंगल हासिल किया|

26.6 ओवर (0 रन) बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और डक कर दिया| 27 ओवर के बाद 185/5 इंग्लैंड, जीत से 133 रन दूर|

26.5 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की गेंद को बिलिंग्स ने कवर्स की ओर पुश किया, रन नही हुआ|

26.4 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को शॉर्ट फाइन लेग की ओर खेलकर 1 रन निकाला|

26.3 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टंप की लाइन के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और लीव करना सही समझा|

26.2 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की ओर पुश करते हुए सिंगल हासिल किया|

26.1 ओवर (2 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल किया| फील्डर पीछे मौजूद, लेकिन तेज़ी से 2 रन पूरा कर लेगे बल्लेबाज़|

25.6 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप की गेंद को जगह बनाकर पॉइंट की दिशा में कट करते हुए 1 रन हासिल किया|

25.5 ओवर (1 रन) मिड ऑन की ओर खेलकर सिंगल लिया|

25.4 ओवर (2 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को मिड ऑन की ओर खेलने गए| गेंद टर्न होती हुई बल्ले का बाहरी किनारा लेकर थर्ड मैन बाउंड्री की ओर गई| जहाँ से बल्लेबाजों ने 2 रन हासिल किया|

25.3 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया| मिड ऑन फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|

25.2 ओवर (1 रन) मिड ऑन की ओर पुश करते हुए सिंगल लिया|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

25.1 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को सीधे बल्ले से रोका|

मैच रिपोर्ट