Ind vs Eng 2nd Test: भारत की दूसरे टेस्ट में पारी व 159 रन से शर्मनाक हार, सीरीज में 2-0 से पिछड़ा

Ind vs Eng 2nd Test: भारत की दूसरे टेस्ट में पारी व 159 रन से शर्मनाक हार, सीरीज में 2-0 से पिछड़ा

Eng vs Ind, 2nd Test: मैन ऑफ द मैच क्रिस वोक्स ने मैच में बड़ा अंतर पैदा किया

खास बातें

  • भारत-इंग्लैंड-दूसरा टेस्ट- भारत पहली पारी 107 रन, रविचंद्रन अश्विन 29,
  • एंडरसन 20 पर 5, इंग्लैंड पहली पारी- 7 पर 396 (घोषित), वोक्स 137*
  • भारत दूसरी पारी- 130, अश्विन 33*, एंडरसन 23 पर 4, ब्रॉड 44 पर 4
लंदन:

मेजबान इंग्लैंड ने वर्षा प्रभावित लॉर्ड्स में दूसरे टेस्ट के चौथ दिन ही भारत को पारी और 159 रनों के अंतर से करारी शिकस्त देकर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली. तीसरे दिन के स्कोर 3  विकेट पर 357 रन से आगे खेलते हुए इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी 7 विकेट पर 396 रन पर घोषित कर दी. इंग्लैंड ने पहली पारी के आधार पर 289 रन की बढ़त हासिल की, जिसके जवाब में भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी में 130 रन पर ढेर हो गई. जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड ने चार-चार विकेट चटकाए. भारत ने अपनी पहली पारी में 107 रन बनाए थे. 137 रन की नाबाद पारी खेलने वाले और मैच में चार विकेट लेने वाले ऑलराउंडर क्रिस वोक्स को मैन ऑफ द मैच चुना गया. 

इससे पहले इंग्लैंड के पारी घोषित करने के बाद भारत की शुरुआत ही खराब रही, जब सिर्फ 13 रन बनने तक उसके दोनों सलामी बल्लेबाज मुरली विजय (00) और केएल राहुल (10) पवेलियन लौट गए. इसके बाद बारिश ने मैच में अड़ंगा डालते हुए करीब डेढ़ घंटे का खेल बर्बाद कर दिया. और जब बारिश के बाद खेल शुरू हुआ, तो पहले अजिंक्य रहाणे (13) और कुछ देर बाद चेतेश्वर पुजारा (17) को स्टुअर्ट ब्रॉड ने चलता कर दिया. विकेट गिरने का यह सिलसिला नियमित अंतराल पर जारी रहा. और पारी के फेेंके 31वें ओवर में ब्रॉड ने लगातार दो गेंदों पर पहले कप्तान विराट कोहली और फिर दिनेश कार्तिक को आउट कर यह पूरी तरह सुनिश्चत कर दिया कि लॉर्ड्स में टीम इंडिया की पारी से हार तय है. 

कार्तिक के आउट होने के एक ओवर बाद ही फिर से बारिश आ गई. तय समस पहले चायकाल होने के करीब 18 मिनट बाद फिर से भारतीय पारी शुरू हुई, तो टेस्ट में क्रिकेटपंडितों को इस बात का ही इंतजार था कि भारतीय पारी कब और कितनी जल्द खत्म होती है. हार्दिक पंड्या (26) ने कुछ देर टिकने का माद्दा जरूर दिखाया, लेकिन सिर पर रनों का बहुत ज्यादा बोझा और लगातार 'जहर' उगलती स्टुअर्ट ब्रॉड और बाकी गेंदबाजों की तरफ से बढ़ रहा दबाव ही इतना ज्यादा था कि हार्दिक भी जल्द ही अश्विन (नाबाद 33) का साथ छोड़ गए. इसके बाद तो पुछल्लों का पिच पर टिकने का ज्यादा मन ही नहीं था. और जल्द ही पूरी भारतीय पारी 130 रन पर सिमट गई. रविचंद्रन अश्विन का सबसे ज्यादा नाबाद 33 रन यह जरूर बताने के लिए काफी रहा कि धैर्य के साथ यहां बल्लेबाजी की जा सकती थी.  


यह भी पढ़ें: IND vs ENG 2nd TEST: एक बेचारे मुरली विजय और इतने 'अनचाहे रिकॉर्ड', इस वजह से हैं सब हैरान​

विकेट पतन: 0-1 (विजय, 2.2), 13-2 (राहुल, 6.1), 35-3 (रहाणे, 18.6), 50-4 (पुजारा, 26.5), 61-5 (विराट, 30.3),  61-6 (कार्तिक, 30.4), 116-7 (हार्दिक, 42.1), 121-8 (कुलदीप, 43.4), 125-9 (शमी, 45.1 ), 130 (ईशांत, 46.6)

इससे पहले  चौथे दिन सुबह मेजबान इंग्लैंड टीम चौथे दिन सैम कुरैन (40) का विकेट गिरते ही भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में अपनी पहली पारी घोषित कर दी. तब इंग्लैंड का स्कोर 7 विकेट पर 396 रन था. क्रिस वोक्स 137 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत के लिए शमी और हार्दिक पंड्या ने तीन-तीन विकेट लिए. इस तरह इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पहली पारी में 289 रनों की बहुमूल्य बढ़त हासिल कर ली.

विकेट पतन: 28-1 (जेनिंग्स, 7.3), 32-2 (कुक, 8.2), 77-3 (पोप, 21.2), 89-4 (जो. रूट, 24.4) , 131-5 (बटलर, 31.1), 6-320 (बैर्यस्टो, 74.4), 7-396 (कुरेन, 88.1)

VIDEO: कुछ दिन पहले ही विराट कोहली का पुतला दिल्ली स्थित तुसाद म्युजियम में लगाया गया.

पहले टेस्ट में सिर्फ 30 रन से हारने के बाद उम्मीद थी कि टीम इंडिया दूसरे टेस्ट में और बेहतर जज्बा दिखाते हुए वापसी करेगी. लेकिन बल्लेबाजों के शर्मनाक प्रदर्शन का नतीजा यह रहा कि भारत को मैच में पारी और 159 रन से बुरी तरह मुंह की खाने पर मजबूर होना पड़ा. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com